10वीं पास सरकरी नौकरी,रेलवे में 32,438 पदों पर भर्ती - CG Rojgar.com

10वीं पास सरकरी नौकरी,रेलवे में 32,438 पदों पर भर्ती

10th Pass Sarkari Naukri 2025 RRB Railway Group D Vacancy : भारतीय रेलवे में अगर नौकरी करने का आपका भी है सपना और अगर आप है दसवीं पास तो आपके लिए भारतीय रेलवे द्वारा 32000 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुका है, आवेदन करने का अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।

आयु सीमा 18 से 36 वर्ष वाले ध्यान देवें 

आज किस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे भारतीय रेलवे ग्रुप डी वैकेंसी 10वीं पास के बारे में जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, अगर आपकी आयु सीमा 18 से 36 वर्ष तक के मध्य है तो।

क्या आईटीआई पास होना जरुरी है या नही > जानिए 

भारतीय रेलवे ग्रुप डी वैकेंसी 2025 के लिए योग्यता केवल 10वीं पास रखी गई है, अगर आप आईटीआई पास भी हैं तो भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं पर आईटीआई जरूरी नहीं है ध्यान रखें।

विभाग का नाम :Railway Recruitment Board (RRB)
पद का नाम :Pointsman, Assistant, Track Maintainer, Assistant Loco Shed, Assistant Operations, Assistant Operations, and Assistant TL & AC
पदों की संख्या :32,438 भर्तियों के लिए
आवेदन प्रकिया :ऑनलाइन
आवेदन करने का लास्ट डेट :22 फरवरी 2025
आयु सीमा :18-36 वर्ष है।
एग्जाम कैसे होगा :CBT (computer based test)
ऑफिशियल वेबसाइटrrbcdg.gov.in पर जाएं

RRB Railway Group D Vacancy लास्ट डेट 

भारतीय रेलवे द्वारा 28 दिसंबर 2024 को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रेलवे ग्रुप डी के 32438 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन 23 जनवरी से शुरू होकर 22 फरवरी 2025 तक चलेगा।

See also  छ ग. व्यापम में उप अभियंता के 118 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी

RRB Group D 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

  • सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करें या
  • Visit the official website http://www.rrbcdg.gov.in/.
  • Click on the ‘New Registration’ link.
  • अब आपसे मांगी गई समस्त जानकारी डाले !
  • फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
  • ऑनलाइन फ्रीस जमा करें !

महत्वपूर्ण फॉर्म लिंक :

https://www.rrbapply.gov.in/

Railway RRB Group D 2025 Selection Process

  • Computer-Based Test- 
  • Physical Efficiency Test-
  • Medical Examination-
  • Document Verification
हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक टच करें
CG रोज़गार ग्रुप 1लिंक 1
CG जॉब्स ग्रुप 2लिंक 2
CG रोज़गार ग्रुप 3लिंक 3

विशेष : आशा करता हूं आज की जानकारी आपको काफी अच्छी लगी होगी और आप समझ पाए होंगे भारतीय रेलवे ग्रुप डी वैकेंसी 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरना है और इसके लिए क्या रखी गई है, चयन प्रक्रिया सहित अन्य जानकारियां इस आर्टिकल के माध्यम से।

Railway RPF Constable Exam Date 2025 Out एडमिट कार्ड कब आएगा ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

close