छत्तीसगढ़ विधानसभा में सहायक ग्रेड-3 के पदों पर सीधी भर्ती - CG Rojgar.com

छत्तीसगढ़ विधानसभा में सहायक ग्रेड-3 के पदों पर सीधी भर्ती

Chhattisgarh Legislative Assembly जॉब : छत्तीसगढ़ विधान सभा में सहायक ग्रेड-3 के पदों पर सीधी भर्ती हेतु जारी विज्ञापन क्रमांक 10791/छगविस/स्था./2019, रायपुर, दिनांक 20.10.2019 अन्तर्गत प्रथम चरण में ऑनलाईन वस्तुनिष्ठ परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 846 अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया गया है। Assistant Grade-3 in Chhattisgarh Legislative Assembly

Assistant Grade-3 in Chhattisgarh Legislative Assembly सभी पात्र घोषित अभ्यर्थियों की सूची विधान सभा की वेबसाईट www.cgvidhansabha.gov.in पर उपलब्ध है । कौशल परीक्षा कार्यक्रम निम्नानुसार है :

विभाग का नाम :छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय
पद का नाम :सहायक ग्रेड-3
कौशल परीक्षा हेतु संभावित तिथिदिनांक 20 से 24 जनवरी, 2025
विधान सभा की वेबसाईट पर प्रवेश पत्र जारी करने की संभावित तिथिदिनांक 10 जनवरी, 2025
परीक्षा केन्द्रशासकीय कन्या पॉलीटेक्निक, बैरन बाजार, रायपुर

सहायक ग्रेड-3 पद हेतु आयोजित कौशल परीक्षा के नियम

  • कम्प्यूटर कौशल परीक्षा MS Word Document में लिया जावेगा तथा
  • हिन्दी टाइप लेखन हेतु Kruti Dev 010 फॉन्ट का उपयोग किया जावेगा ।
  • हिन्दी गद्यांश 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा (5000 Key depression per hour) का होगा ।
  • प्रश्न पत्र 50 अंक का होगा । अधिकतम समय 12 मिनट होगा ।
  • उत्तीर्ण होने हेतु 70 प्रतिशत अंक अर्जित करना आवश्यक है ।
  • मूल प्रश्न-पत्र की भांति ही टंकण किया जावे। दो त्रुटियों पर 1 अंक काटा जावेगा ।
  • त्रुटियां : गलत वर्ण विन्यास (spelling), मूल प्रश्न-पत्र से शब्दों व चिह्नों का छूटना तथा शब्दों व चिह्नों का अनावश्यक दोहराव,
  • लाईन के अंत में बिना डेश (-) लगाये शब्दों का विभाजन, अनावश्यक दीर्घ अथवा लघु अक्षरों का प्रयोग ।
See also  12 वीं पास : छत्तीसगढ़ माइक्रो वाटरशेड सचिवों के 22 पदों में भर्ती

महत्वपूर्ण टीप :-

WEL कौशल परीक्षा के नियम, निर्देश, मूल्यांकन पद्धति, उपयोग में लाये जाने वाले फॉन्ट इत्यादि के विस्तृत विवरण तथा प्रवेश पत्र डाउनलोड किये जाने हेतु विधान सभा की वेबसाईट www.cgvidhansabha.gov.in का अवलोकन करें ।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि…..महतारी वंदन योजना का दूसरा चरण,इस तारीक से खुलेगा

छत्तीसगढ़ विधानसभा में सहायक ग्रेड-3 के पदों पर सीधी भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
close