दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं छत्तीसगढ़ के बेस्ट गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज के बारे में तो आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं छत्तीसगढ़ के सभी गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज के बारे में डिटेल के साथ। साथ ही Provisional AllotmentList of Govt and Pvt. BSc Nursing के बारें में डिटेल्स के साथ इस आर्टिकल में !
12वीं के बाद बीएससी नर्सिंग कोर्स कैसे करें
अगर आपका भी सपना है मेडिकल क्षेत्र में जाकर लोगों की सेवा करने का तो आप 12वीं के बाद बीएससी नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं और अपना कैरियर इस फील्ड में बना सकते हैं। बी. एससी नर्सिंग के लिए योग्यता- साइंस विषयों में न्यूनतम 45% अंकों के साथ 12वीं पास होना होगा। बीएससी नर्सिंग चार साल की ग्रेजुएशन डिग्री है।
छत्तीसगढ़ में कुल कितने बीएससी नर्सिंग गवर्नमेंट कॉलेज हैं ?
सीजी में कितने सरकारी नर्सिंग कॉलेज हैं? छत्तीसगढ़ में कुल 8 बीएससी नर्सिंग गवर्नमेंट कॉलेज (Govt Bsc Nursing College In Chhattisgarh /Government ) है, जिसमें सबसे ज्यादा पुराना रायपुर स्थित पं. जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, रायपुर है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भी मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग का पाठ्यक्रम संचालित है, जिसमें आपका बस्तर अंबिकापुर राजनांदगांव रायगढ़ बिलासपुर दुर्गा शामिल है।
आशा करता हूं आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक | टच करें |
---|---|
CG रोज़गार ग्रुप 1 | लिंक 1 |
CG जॉब्स ग्रुप 2 | लिंक 2 |
CG रोज़गार ग्रुप 3 | लिंक 3 |
छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग 2024 (शुरू)
अगर आपको छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग फॉर्म कैसे भरना है, इसके संबंध में डिटेल जानकारी चाहिए तो, आप हमारे नीचे दिए गए आर्टिकल को क्लिक करके देख सकते हैं। HOME | Director of Medical Education, Raipur
प्रक्रिया का विवरण | विवरण |
---|---|
ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि | दिनांक 07.09.2024, प्रातः 11:00 बजे (11:00 Hrs) से |
ऑनलाईन आवेदन अंतिम तिथि | दिनांक 12.09.2024 सायं 05:00 बजे (17:00 Hrs) तक |
ऑनलाईन आवेदन शुल्क | अनारक्षित (UR) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) राशि रू. 1000/- अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) राशि रू. 500/- |
ऑनलाईन आवेदन में त्रुटि होने पर संशोधन शुल्क (Edit Fee) का भुगतान, कर संशोधन (Edit) किया जा सकता है (आवेदन की अंतिम तिथि तक) | राशि रू. 1000/- (रू. एक हजार मात्र) |
छत्तीसगढ़ स्थित सभी सरकारी एवं निजी बीएससी नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसके संबंध में जानकारी आप नीचे देंगे आर्टिकल पर क्लिक करके देख सकते हैं।
सीजी बीएससी नर्सिंग (B.Sc. Nursing) काउंसिलिंग फॉर्म कैसे भरें
सीजी में कितने सरकारी नर्सिंग कॉलेज हैं?
1 GOVT. COLLEGE OF NURSING, BEHIND PT. JAWAHAR LAL NEHRU MEMO. MEDICAL COLLEGE, JAIL ROAD, RAIPUR, C.G. 492001
2 GOVT. COLLEGE OF NURSING, NEAR R.T.O. OFFICE, SEEPAT ROAD, LAGRA, BILASPUR C.G.
3 GOVT. COLLEGE OF NURSING, LATE. LAKHIRAM AGRAWAL MEMORIAL MEDICAL COLLEGE CAMPUS, T.V. TOWER ROAD, BENDRACHUA, RAIGARH, C.G.
4 GOVT. COLLEGE OF NURSING, FORTH FLOOR, LATE CHANDULAL CHANDRAKAR MEMORIAL GOVT. MEDICAL COLLEGE CAMPUS, KACHANDUR, DURG, C.G. 491001
5 GOVT. COLLEGE OF NURSING, FIRST FLOOR LIVELIHOOD BHAWAN, NAMNAKALA, AMBIKAPUR, DIST- SURGUJA, C.G. 497001
6 GOVT. LATE. SMT. SUDHA DEVI MEMORIAL COLLEGE OF NURSING, NEAR VEER SAWARKAR BHAWAN, BHARATMATA CHOWK, KABIRDHAM, C.G. 491995
7 GOVT. COLLEGE OF NURSING, BEHIND BHARAT RATNA LATE SHRI ATAL BIHARI BAJPAI MEMORIAL MEDICAL COLLEGE CAMPUS, PENDRI, RAJNANDGAON, C.G.
8 GOVT. COLLEGE OF NURSING, MAHARANI HOSPITAL CAMPUS, JAGDALPUR, BASTAR C.G. 494001