CG Pre BA BEd and Pre BSc BEd Result 2024 OUT :जल्दी देखें सीजी व्यापाम रिजल्ट

प्री.बी.ए.बी.एड./प्री.बी.एस.सी., बी.एड. प्रवेश परीक्षा 2024 रिजल्ट जारी  : अगर आप BA के साथ साथ BEd करना चाहती हैं अथवा bsc के साथ BEd करना चाहते हैं तो, आपके लिए आज हम लेकर आए हैं, छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित CG Pre BA BEd and Pre BSc BEd के लिए गए प्रवेश परीक्षा रिजल्ट एवं अंतिम उत्तर इस आर्टिकल के माध्यम से ! How to check CG Pre B.A B.Ed / Pre B.Sc. B.Ed result 2024 आइये जनाते हैं आसानी से इस आर्टिकल में !

अंतिम उत्तर के आधार पर CG परीक्षा परिणाम तैयार

प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया। तदुपरांत अंतिम उत्तर के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार कर दिनांक 23-08-2024 को व्यापम की वेबसाइट पर अंतिम उत्तर, परीक्षा परिणाम तथा सभी अभ्यर्थियों की प्राप्तांक की लिस्ट सहित घोषित कर दिया गया है। प्री.बी.ए.बी.एड./प्री.बी.एस.सी., बी.एड. प्रवेश परीक्षा 2024 के अंतिम उत्तर एवं परीक्षा परिणाम जारी करने के सम्बंध में विज्ञप्ति जारी !

CG Pre BA BEd and Pre BSc BEd Result 2024 OUT :जल्दी देखें सीजी व्यापाम रिजल्ट

छ.ग. व्यापम एंट्रेंस परीक्षा रिजल्ट कैसे देखें 

अगर आप इंतजार कर रहे थे, अपने सीजी व्यापम एंट्रेंस एग्जाम 2024 के रिजल्ट का तो आपका इंतजार आज खत्म हो गया, आप नीचे देकर लिंक के माध्यम से आसानी से,अपना परिणाम चेक कर पाएंगे ,एक क्लिक में ,इसके लिए बस आपको आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड पता होना चाहिए अगर आप पासवर्ड भूल भी गए हैं तो, फॉरगेट पासवर्ड पर जाकर अपना पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं आसानी से।

अभ्यर्थी संपूर्ण परीक्षा परिणाम व्यापम के वेबसाइट https://vyapam.egstate.gov.in, https://vyapamaar.cgstate.gov.in/ एवं https://vyapam.cgstate.gov.in/result/result.html पर स्वयं का परीक्षा परिणाम प्रोफाइल में लॉगिन कर देख सकते हैं।

इस तरह से चेक करें अपना सीजी रिजल्ट 

सीजी व्यापम के किसी भी रिजल्ट को अगर आपको देखना है तो, इसके लिए आपको आना होगा, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक प्रशिक्षण रायपुर अर्थात सीजी व्यापम के ऑफिसियल वेबसाइट पर, जिसका लिंक हम ,आपको नीचे दिए हैं, जहां पर क्लिक करके ,आप अपना मोबाइल नंबर पासवर्ड डालकर प्रोफाइल पेज पर जाकर रिजल्ट सेक्शन पर देख सकते हैं, आसानी से अपना कोई सभी रिजल्ट जो की व्यापम द्वारा जारी किया गया है।

सहायक ग्रेड-3 (HAG23) भर्ती परीक्षा, पोस्ट बेसिक नर्सिंग (PBN24) एवं एम.एस.सी. नर्सिंग (MSCN24) प्रवेश परीक्षा 2024 के प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024(CGSET-2024) के प्रवेश पत्र

CG Pre BA BEd and Pre BSc BEd Result कैसे देखें

  • सबसे पहले आपको सीजी व्यापाम के वेबसाइड पर जाना होगा !
  • नीचे देकर लिंक पर क्लिक करना होगा और
  • उम्मीदवार अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करके
  • vyapam.cgstate.gov.in पर CG Pre BA BEd and Pre BSc BEd Result ऑनलाइन देख सकते हैं।

रिजल्ट लिंक :

vyapamonline.cgstate.gov.in/online

close