CG Awas mitra sakti vacancy 2024 :- छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में जिला पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्रधानमंत्री आवास मित्र के लिए भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित, आज हम बात करेंगे छत्तीसगढ़ के नए जिले शक्ति में निकली गई, प्रधानमंत्री आवास मित्र भर्ती के लिए आवेदन कैसे करना है।
छ.ग 12 वीं पास नौकरी
दोस्तों अगर आप 12वीं पास है नौकरी की तलाश में है तो आप छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निकाली गई, प्रधानमंत्री आवास मित्र वैकेंसी CG Awas Mitra Job Apply के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, इसके लिए आप नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें। The Awas Mitra role is part of the Pradhan Mantri Awas Yojana (Rural)
- विभाग का नाम : छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना
- आवेदन प्रकिया : ऑफलाइन
- अंतिम तिथि 20 सितंबर 2024
शैक्षणिक योग्यता:
- बी.ई./ डिप्लोमा/12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अभ्यर्थी “समर्पित मानव संसाधन चयन के लिए पात्र होंगे।
- बी.ई. सिविल तथा डिप्लोमा सिविल, एम.ए. (ग्रामीण विकास) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नामों पर विचार किया जावेगा।
- “समर्पित मानव संसाधन के चयन हेतु न्युनतम शैक्षणिक अर्हता 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन हो।
- समस्त शैक्षणिक योग्यताएं एवं अन्य योग्यताएं विज्ञापन दिनांक के पूर्व का हो, विज्ञापन दिनांक के पश्चात प्राप्त शैक्षणिक योगयताएं एवं अन्य योग्यताएं मान्य नहीं होगी।
- चयनित अभ्यर्थी को उनके गृह ग्राम के कलस्टर पर नियुक्ति किया जावेगा। “
- समर्पित मानव संसाधन” के रूप में जिला प्रशासन स्थानीय आवश्यकता अनुरूप पूर्व में कार्यरत आवास मित्र, महिला स्वसहायता समूह (SHG) के सदस्य, बेयर फुट टेक्निशियन (BFT), बैंक सखी एवं अन्य अधीनस्थ अमले का भी नियम अनुसार चयन किया जावेगा।
चयन का आधार
- अभ्यर्थियों का चयन 12वीं में प्राप्त अंको के मैरिट के आधार पर किया जावेगा एवं अंक अंको की गणना निम्नानुसार की जावेगी
- हायर सेकेण्डरी परीक्षा में उत्तीर्ण :- 65
- बी.ई./डिप्लोमा उत्तीर्ण:- 15 अंक
- आवास मित्र हेतु अनुभव कि संबंध में 01 वर्ष के लिए : 07 अंक, 02 तक के लिए 14 अंक एवं दो वर्ष पूर्व में कार्यरत आवास मित्र 20 अंक से अधिक के लिए अधिकतम 20 अंक देय होगा।
- बेयर फुट टेक्निशियन (BFT): 10 अंक बेयर फुट टेक्निशियन (BFT) हेतु 01 वर्ष के लिए 05 अंक एवं 01 वर्ष से अधिक कि लिए अधिकतम 10 अंक देय होगा।
- महिला स्वसहायता समूह (SHG) के सदस्य तथा बैंक सखी : 10 अंक महिला स्वसहायता समूह (SHG) हेतु 01 वर्ष के लिए 05 अंक एवं 01 वर्ष से अधिक कि लिए अधिकतम 10 अंक देय होगा।
- अनुभव प्रमाण पत्र में संबधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो तभी अनुभव का अंक प्रदान किया जावेगा।
- जो भी आवास मित्र/बी.एफ.टी./एस.एच.जी सदस्य / बैंक सखी को पद से हटाया गया है, उनका अनुभव मान्य नहीं होगा।
ऐसे करें ऑफलाइन आवेदन :
- सबसे पहले आप नीचे दिये गये लिंक से विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करें
- या आप https://sakti.cg.gov.in/ पर जाये
- जिसका लिंक हम आपको नीचे दिये हैं !
- पूरा विभागीय विज्ञापन ध्यानपूर्वक पढ़ें
- फिर दिये गये आवेदन फॉर्म को प्रिंट करा के
- माँगी गई समस्त जानकारी सही सही भरें
- और सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ
- बताये गये पतें पर जमा करें
- प्रधानमंत्री आवास मित्र भर्ती 2024 के लिए आवेदन इस प्रकार करें
महत्वपूर्ण फॉर्म लिंक :
दोस्तों आवेदन संबंधी डिटेल जानकारी के लिए आप विभागीय विज्ञापन का अवलोकन जरूर करें जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं
आवेदन फ़ॉर्म «« विभागीय विज्ञापन
सक्ती(छ.ग.) ज़िला जनपद पंचायत भर्ती 2024
“आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन” के चयन हेतु विस्तृत विज्ञापन, पदों की संख्या, निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, आवेदन पत्र प्रारूप एवं अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी जिले के सभी जनपद पंचायत कार्यालय तथा कार्यालय परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना जिला सक्ती के सूचना पटल एवं जिले के वेब साईटhttps://sakti.cg.gov.in/notice_category/ भर्ती / पर देखा जा सकता है।
हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक | टच करें |
---|---|
CG रोज़गार ग्रुप 1 | लिंक 1 |
CG जॉब्स ग्रुप 2 | लिंक 2 |
CG रोज़गार ग्रुप 3 | लिंक 3 |
छ.ग के अन्यों जिलों के लिए
छत्तीसगढ़ किला छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले के अलावा अगर आप किसी अन्य जिले में निकाली गई भारती के संबंध में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं कि नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।