छत्तीसगढ़ सीजी बीएड-डीएलएड के लिए नया काउंसिलिंग फॉर्म कैसे भरें - CG Rojgar.com

छत्तीसगढ़ सीजी बीएड-डीएलएड के लिए नया काउंसिलिंग फॉर्म कैसे भरें

CG B.Ed/D.El.Ed online counselling 2024 phir se kab shuru hoga :- बीएड व डीएलएड में प्रवेश के लिए द्वितीय चरण की काउंसिलिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी। इस दौरान ही नया रजिस्ट्रेशन होगा। अभी पहले चरण की काउंसिलिंग चल रही है। इस राउंड की दूसरी लिस्ट 30 को जारी हुई थी।

इसके अनुसार संबंधित कॉलेजों में 7 अक्टूबर तक एडमिशन होंगे। बीए. बीएड व बीएससी.बीएड में भी 7 तक प्रवेश होंगे। राज्य के कॉलेजों में बीएड की 14475 और डीएलएड की 6720 सीटें हैं।

CG बी.एड. डीएलएड ऑनलाईन काउंसिलिंग 2024

दोस्तों अगर आप भी होना चाहते हैं b.ed या डीएलएड कॉलेज में एडमिशन, परंतु किसी कारणवश आप पहले काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाए या भाग तो लिए थे परंतु आपका नाम b.Ed या डिलीट में लिस्ट में नहीं आया तो घबराई नहीं आपको दोबारा मौका दिया जा रहा है।

सीजी बीएड-डीएलएड के लिए नया काउंसिलिंग 10 अक्टूबर से October 4, 2024 by Admin

नया रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा CG B.Ed/deled का 

द्वितीय काउंसलिंग चरण के तहत 10 अक्टूबर से आप नया रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, इसके बाद आप इसके नए मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं, मेरिट लिस्ट कब आएगा इसकी पूरी जानकारी हम आपको आगे दे रहे हैं ध्यान पूर्वक जरूर देखें। CG B.Ed/D.El.Ed online counselling 2024 phir se kab shuru hoga

CG B.Ed/deled counselling form kaise bhare

  • काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए
  • आपको आना होगा उनके आधिकारिक वेबसाइट पर
  • सबसे पहले उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट https://scert.cg.gov.in में जाकर काउंसलिंग के लिए निर्धारित साइट के लिंक का उपयोग कर अथवा
  • सीधे https://slcm.cgstate.gov.in/SCERTOnline/ में जायें।
  • जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं
  • जैसे क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
  • जिसमें आपको अपना विवरण देना होगा और
  • मांगी की समस्त जानकारी भरकर काउंसलिंग शुल्क जमा करना होगा।
See also  CG PPT 2024 काउंसलिंग मेरिट सूची 2024-25 देखें | दूसरा लिस्ट कब आएगा ?

महत्वपूर्ण link

https://scert.cg.gov.in/

पहले काउंसलिंग में नाम नही आने पर दुबारा करना होगा रजिस्ट्रेशन 

अगर आप पहले ही काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिए थे और आपका नाम नहीं आए हैं तो आपको दोबारा रजिस्ट्रेशन करना होगा दोबारा आपको फीस देना होगा, इसमें अगर आपको किसी प्रकार का और अन्य जानकारी चाहिए तो, आप हमें कांटेक्ट कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर नीचे दिया गया है ग्रुप से जुड़े।

CG B.Ed/D.El.Ed में कितना सीट खाली है ?

छत्तीसगढ़ के b.Ed और डीएलएड में कितना सीट खाली है, इसकी जानकारी आपको 8 या 9 अक्टूबर को देखने को मिलेगा ,क्योंकि पहले चरण के तहत काउंसलिंग प्रक्रिया में जिनका नाम आया है उनको 7 अक्टूबर २०२४ तक एडमिशन लेना होगा, इसके बाद रिक्त सीटों की जानकारी आपको दी जाएगी।

CG B.Ed/deled counselling form kaise bhare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
close