छ.ग डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी - CG Rojgar.com

छ.ग डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी

CG data entry operator vacancy 2025:- छत्तीसगढ़ शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय महानदी भवन रायपुर के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके लिए आप आवेदन अंतिम तिथि के पूर्व कर सकते हैं।

WDC-PMKSY 2.0 परियोजना के सफल संचालन हेतु WDT सदस्य (लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर ) के संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन

योजना का नाम कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग
शैक्षणिक योग्यताकम्प्यूटर में डिप्लोमा अथवा डिग्री
लास्ट डेट 20/12/2024
वेतन 23350
ओफ्फिसियल वेबसाइड https://sukma.gov.in/

छत्तीसगढ शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग

शैक्षणिक योग्यता :

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास के साथ साथ
  • मान्यता प्राप्त संस्थाओं से कम्प्यूटर में डिप्लोमा अथवा डिग्री
  • किसी भी संस्थान से टेली में न्यूनतम 6 माह का डिप्लोमा।
  • किसी भी चार्टड एकाउंटेंट (C.A.) से आर्टिकल सीप का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्रथामिकता दी जावेगी।

आयु सीमा 

छत्तीसगढ़ शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय महानदी भवन रायपुर के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है, आयु सीमा में छूट संबंधित अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन ध्यान पूर्वककरें

आवेदन कैसे करे

आईए जानते हैं आवेदन कैसे करना है और किस पते पर करना है तथा आवेदक के पूर्व शैक्षणिक योग्यता क्या रखी गई है।

  • सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक से आवेदन पत्र और विज्ञापन डाउनलोड करें
  • या आप कार्यालय उप संचालक कृषि, जिला सुकमा (छ.ग.)  से आवेदन प्राप्त करें
  • अब आवेदन पत्र को अच्छे से भर कर ,बताये गए पते पर
  • डाक के मध्यमं से स्पीड पोस्ट या पंजकृत डाक द्वारा
  • आवेदन पत्र कार्यालय उप संचालक कृषि, जिला सुकमा (छ.ग.) पर भेजे !
  • अंतिम तिथि 20.12.2024 को कार्यालयीन समय सायं 05.30 बजे तक है।
  • समय-सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रो पर विचार नही किया जावेगा।
  • दो पासपोर्ट साईज के फोटो (एक आवेदन पत्र में लगा हो)
  • एक लिफाफा जिसमें आवेदित पद का नाम एवं आवेदक का पूर्ण पता सहित
  • पांच रूपये का डाक टिकट लगा हो संलग्न करें।
  • शैक्षणिक योग्यता, जन्मतिथि, अनुभव, जाति, निवास प्रमाण पत्र स्वंय द्वारा सत्यापित प्रतियों संलग्न करें।
See also  छत्तीसगढ़ योग और खेल शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें

महत्वपूर्ण लिंक :

विभागीय विज्ञापन देखें 

आवेदन पत्र का प्रारूप 

वेतनमान कितना मिलेगा :-

छत्तीसगढ़ कृषि विभाग सुकमा में लेखपाल का डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन निकल गई है, जिसके लिए वेतन 23350 मासिक निर्धारित की गई है।

हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक टच करें
CG रोज़गार ग्रुप 1लिंक 1
CG जॉब्स ग्रुप 2लिंक 2
CG रोज़गार ग्रुप 3लिंक 3
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
close