छत्तीसगढ़ होमगार्ड (नगर सैनिकों) के 2215 पदों पर भर्ती लास्ट डेट कब है?

CG होम गार्ड भर्ती 2024: 2215 पदों के लिए आवेदन :- छत्तीसगढ़ नगर सेना के स्वयंसेवी नगर सैनिकों के रिक्त पदों की पूर्ति छ०ग० शासन, गृह विभाग, मंत्रालय रायपुर के पत्र क्रमांक एफ 13-11/दो-गृह/न० से०/09 दिनांक 07.09.2011 के द्वारा “होमगार्ड के स्वयंसेवी सैनिकों की भर्ती एवं पदोन्नति हेतु प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में एवं निम्न संशोधनों के अनुक्रम में (1) छ0ग० शासन, गृह विभाग, मंत्रालय के पत्र क्रमांक एफ 13-11/ रायपुर/दिनांक 24.07.2013 एवं (2)

छ0ग0 शासन, गृह विभाग, मंत्रालय के पत्र क्रमांक/3229/रायपुर/ दिनांक 22.12.2017 के तहत् छ0ग० राज्य के संबंधित जिले के मूल निवासी उम्मीद्वारों से छत्तीसगढ़ नगर सेना की वेबसाईट https://firenoc.cg.gov.in पर दिनांक 10.07.2024 से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। छत्तीसगढ़ होमगार्ड (नगर सैनिकों) के 2215 पदों पर भर्ती लास्ट नगर सैनिक पदों के लिए फॉर्म जमा करने का लिंक 10 अगस्त, 2024 तक सक्रिय रहेगा।

छ.ग. होम गार्ड लास्ट डेट 

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक दिनांक : – 10 जुलाई 2024
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक :- 10 अगस्त 2024
  • फॉर्म सुधारने (Correction) की तिथि :- 17 अगस्त 2024
  • एग्जाम डेट कब है CG होम गार्ड : बहुत जल्द अपडेट होगा !

वर्तमान भर्ती हेतु प्राधिकार 

500 स्वयं सेवी नगर सैनिकों के रिक्त पदों हेतु छ०ग० शासन, गृह विभाग मंत्रालय नवा रायपुर का पत्र कमांक एफ 13-18/दो-गृह/न.से./2023 दिनांक 24.01.2024

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं संरक्षण संबंधी समेकित कार्ययोजना के तहत् छात्राओं के आवासीय संस्थाओं में नियुक्ति हेतु 1715 महिला नगर सैनिकों के रिक्त पदों हेतु  छ०ग० शासन, गृह विभाग मंत्रालय नवा रायपुर का पत्र क्रमांक एफ 13-08/दो-गृह/न.से./2023 दिनांक 07.03.2024

  • Home Guard (General Duty)- 500
  • Female Home Guard- 1715

छ.ग. होम गार्ड के 2215 पदों पर 10 अगस्त 2024 तक

छत्तीसगढ़ होमगार्ड वैकेंसी के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें नगर सैनिकों के रिक्त पदों पर भर्ती है, हेतु छत्तीसगढ़ शासन गृह विभाग मंत्रालय द्वारा जारी, नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन की प्रारंभिक तिथि 10 जुलाई 2024 है और अंतिम तिथि 10 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है, आप लास्ट डेट के पहले आवेदन जरूर कर लें, ताकि आपको कोई सरवर इशू ना हो।

CG Home Guard Recruitment 2024 नोटिफिकेशन

छ.ग. होम गार्ड के 2215 पदों पर 10 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन। कक्षा 8वीं एवं 10वीं पास करें ऑनलाइन आवेदन। Cg Home Guard Vacancy 2024

CG Home Guard Recruitment 2024: Overview

विभाग का नाम :-नगर सेना, अग्निशामक एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग
पोस्ट का नाम :छ.ग. नगर सेना
पदों की संख्या :2215 पद
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
Official Websitehttps://firenoc.cg.gov.in/

शैक्षणिक अर्हताएं :-

  1. सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति के लिये 10+2 प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा अथवा हायर सेकेण्ड्री परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  2. अनुसूचित जनजाति के लिए 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  3. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के आत्मसमर्पित अथवा नक्सल पीड़ित व्यक्तियों या उनके परिवार के सदस्यों को सामान्य, अ०पि०वर्ग, एवं अनुसूचित जाति के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के अभ्यार्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास एवं
  4. अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थियों के लिये 5वीं पास होना आवश्यक है।

कौन अप्लाई कर सकता है CG Home Guard Vacancy 2024 को ?

छत्तीसगढ़ होमगार्ड वैकेंसी के लिए आवेदन पूरे छत्तीसगढ़ के महिला एवं पुरुष कर सकते हैं आपको बता दें इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है ,जिसमें साफ तौर पर बताया गया है कि छत्तीसगढ़ की मूल निवासी ही होमगार्ड नगर सैनिक भारती के लिए आवेदन कर सकते हैं, चाहे आप किसी भी जिले से हो और आप आवेदन करना चाहते हैं तो, आवेदन कर सकते हैं बस आप का छत्तीसगढ़ के मूल निवासी होना चाहिए।

महिला एवं पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग पदों का आरक्षण किया गया है, जिसके संबंध में जानकारी आप नोटिफिकेशन पीडीएफ पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं और पढ़ सकते हैं।

Nagar Sainik CG Application फ़ीस कितना लग रहा है 

  • For UR /OBC- RS 300 + जीएसटी
  • For SC/ST- RS 200 + जीएसटी

CG Home Guard Recruitment 2024 आवश्यक दस्तावेज 

  • अपना 1 फोटो & हस्ताक्षर,
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ई मेल id
  • जिवित रोजगार पंजीयन
  • 10 वीं रिजल्ट, जाति, निवास
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

सीधी भर्ती के लिये पात्रता एवं शर्ते 

  • उम्मीद्वार को संबंधित जिले का मूलनिवासी होना चाहिए।
  • इसके लिए सक्षम अधिकारी का मूल निवासी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना उम्मीद्वार के लिए आवश्यक होगा।
  • उम्मीद्वार का छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी जिला रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना आवश्यक है।
  • उम्मीद्वार का आचरण पूर्ववत् अच्छा होना चाहिए।

CG Home Guard के लिए ऊंचाई कितना 

  • ऊंचाई 168 से.मी. या उससे अधिक (सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए) 153 से.मी. या उससे अधिक (राजस्व जिले दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, उत्तर बस्तर कांकेर, कोरिया, सरगुजा एवं जशपुर के अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला एवं
  • पुरुष अभ्यर्थियों के लिए) 158 से.मी. या अधिक (शेष राजस्व जिलों के अनुसूचित जनजाति के पुरुष तथा सभी वर्ग की महिलाओं के लिए)

छत्तीसगढ़ होमगार्ड के लिए सीना-

  • बिना फुलाए 81 से.मी. (अ.ज.जा. अभ्यर्थियों के लिए 76 से.मी.) तथा फुलाने पर 86 से.मी. (अ.ज.जा. अभ्यर्थियों हेतु 81 से.मी.) अभ्यर्थी का सीना फुलाने एवं बिना फुलाने पर कम से कम 5 से.मी. का अंतर होना आवश्यक है।
  • इस विषय पर किसी प्रकार का छूट नहीं दी जावेगी। (महिला अभ्यर्थी इस शारीरिक अर्हता से मुक्त रहेंगी) (ग) अभ्यर्थी में नाक नी, फ्लेट फुट ना हो एवं वह शारीरिक रुप से अपंग नही होना चाहिए।
  • यह अर्हता सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी। सभी अभ्यर्थियों को चिकित्सकीय दृष्टि से योग्य होना चाहिए।

CG Nagar Sainik वेतनमान –

  • यह नियमित शासकीय सेवक नहीं होंगे।
  • नियमित शासकीय सेवक की परिधि में नहीं आने से इन्हें नियमित वेतनमान की पात्रता नहीं होगी।
  • इन्हें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय-समय पर स्वीकृत मानदेय व अन्य भत्ते ही प्राप्त होंगे।

आयु सीमा CG Home Guard Bharti

  • किसी भी वर्ग के उम्मीद्वार की आयु भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के दिनांक अर्थात् 01 जुलाई 2024 को
  • 19 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • आत्मसमर्पित अथवा नक्सल पीड़ित व्यक्तियों या उनके परिवार के सदस्यों को नगर सैनिक के पद पर नियुक्ति हेतु समस्त वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

छत्तीसगढ़ में 2215 नगर सैनिकों भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया 

छत्तीसगढ़ होमगार्ड वैकेंसी के लिए अगर आप पात्रता रखते हैं तो, सबसे पहले आप नीचे देकर लिंक के माध्यम से नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड करके ,ध्यानपूर्वक पढ़ ले ,उसके पश्चात ही सीजी होमगार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर, अपना आवेदन फॉर्म भरें ,अगर आपको आवेदन फॉर्म भरने में किसी प्रकार की दिक्कत आती है या आप हमसे अपना आवेदन फार्म भरवाना चाहते हैं तो हमारे नंबर पर अपना डॉक्यूमेंट व्हाट्सएप करें।

छ.ग. होम गार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

  1. सबसे पहले आप official website पर जाये !
  2. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
  3. जिसमें आप “Registration” link. पर क्लिक करें
  4. जिसका लिंक हम आपको नीचे दिया गया है
  5. अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी डाले !
  6. सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  7. Click on the “Submit” button.
  8. ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें ( जो लागू हो )

CG Home Guard Bharti 2024 आवेदन लिंक 

Notification PDF :  Click Here

Apply लिंक : Click Here

हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक टच करें
CG रोज़गार ग्रुप 1लिंक 1
CG जॉब्स ग्रुप 2लिंक 2
CG रोज़गार ग्रुप 3लिंक 3

CG Home Guard Recruitment 2024: Apply for 2215 Posts, Registration Begins from July 10 @firenoc.cg.gov.in

close