छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन 2024 :- छत्तीसगढ़ आईटीआई में एडमिशन लेना चाहते हैं और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे हैं तो आपको बता दें छत्तीसगढ़ आईटीआई का आज द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी किया गया है अगर आपका किसी कारणवश प्रथम मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया है तो आप दूसरा चयन सूची जरूर चेक कर लें। CG ITI 2nd Merit List 2024 Out चिप्स द्वारा छ.ग. ऑनलाईन पोर्टल पर द्वितीय चयन सूची डिस्प्ले करना। संस्था द्वारा नोटिस बोर्ड पर आवेदकों की द्वितीय चयन सूची चस्पा करना।
तीसरा मेरिट लिस्ट कब आएगा CG ITI का
तीसरा मेरिट लिस्ट 25 जुलाई 2024 को जारी किया जाएगा अगर आप भी इंतजार कर रहे हैं तीसरे में लिस्ट का किसी कारणवश आपका प्रथम और दूसरे में लिस्ट में नाम नहीं आए हैं तो ,घबराई नहीं आप तीसरे आईटीआई जैन सूची का इंतजार कर सकते हैं ,जो की जारी किया जाएगा ,आगामी 25 जुलाई को। CG ITI 2nd Merit List 2024 Out
महत्वपूर्ण तिथि :
- दूसरी मेरिट सूची जारी :- 18 जुलाई 2024
- दूसरी मेरिट सूची के माध्यम से प्रवेश :- 18 – 20 जुलाई 2024
- डेटा अपलोड के लिए दूसरी सूची :- 20 जुलाई 2024
- तीसरी मेरिट सूची जारी :- 25 जुलाई 2024
- तीसरी चयन सूची के माध्यम से प्रवेश :- 25 – 27 जुलाई 2024
छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन 2024 कैसे लेवें
अगर आपका आईटीआई कॉलेज में चयन हो गया है तो, आप अपने समस्त आवश्यक दस्तावेजों के फोटोकॉपी एवं ओरिजिनल साथ लेकर चयनित कॉलेज में 20 जुलाई तक एडमिशन जरूर ले लें। जिसके बारें में पूरी जानकारी आपको आपके आवेदन पत्र में दिया होगा ,साथ ही हम आपको नीचे दे रहे हैं ज़रूर पढ़ लेवे !
- 10वीं या 12वीं की मार्कशीट
- आवेदन पत्र का प्रिंटआउट
- आवेदन शुल्क की रसीद
- स्थाई निवासी प्रमाणपत्र
- आधार कार्ड
- चरित्र प्रमाण पत्र
- TC प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
CG आईटीआई मेरिट लिस्ट मे अपना नाम कैसे देखें
एसएमएस / ईमेल के माध्यम से जानकारी नहीं मिलने पर आप दूसरा तरीका से छ गढ़ आईटीआई मेरिट लिस्ट मे अपना नाम देख सकते है , मेरिट लिस्ट मे अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ की official website – www.cgiti.cgstate.gov.in पर जाकर इन निम्न तरीकों से देख सकते है ।
छत्तीसगढ़ आईटीआई प्रवेश सूची में नाम कैसे देखें
- सबसे पहले आप visit the official website @ cgiti.cgstate.gov.in to
- अब check CG ITI merit list 2024
- जिसका डायरेक्ट लिंक हम आपको नीचे दिए हैं !
- अब आप अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड डाले
- अब आपके सामने के नया पेज खुलेगा ,
- जिसमें आप अपना नाम देख सकते है !
महत्वपूर्ण लिंक :
https://slcm.cgstate.gov.in/ITI_OnlineApplication/
आपका नाम दूसरे मेरिट लिस्ट में आ गया है, तो
आपको बता दें छत्तीसगढ़ के विभिन्न आईटीआई कॉलेज में रिक्त सीटों के लिए दूसरा मेरिट लिस्ट आज भी विभाग ( Directorate of Employment and Training, Chhattisgarh ) द्वारा जारी किया गया है, अगर आपका नाम दूसरे मेरी लिस्ट में आ गया है तो आप 20 जुलाई तक अपने चयनित आईटीआई कॉलेज में जाकर एडमिशन जरूर ले लें ,तभी आपका सीट कंफर्म माना जाएगा।
नोट :- आशा करता हूं आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आप समझ पाए होंगे कि कैसे चेक करना है ,आईटीआई मेरिट लिस्ट ( CG ITI 2nd Merit List 2024 Out )में अपना नाम आशा करता हूं, आप हमारी वेबसाइट www.cgrojgar.com को फिर से जरूर विजित करेंगे।
Help Desk : 7470470609, support.slcm@cgchips.in (Avaliable on government working days between 10:00 AM and 6:00 PM)