छ.ग. आईटीआई की नईं मेरिट लिस्ट हुआ जारी « CG ITI 5th Merit List 2024 - CG Rojgar.com

छ.ग. आईटीआई की नईं मेरिट लिस्ट हुआ जारी « CG ITI 5th Merit List 2024

CG ITI 5th Merit List 2024 OUT Check Your Name :- दोस्तों अगर आप भी आईटीआई कॉलेज की एडमिशन के लिए फिर से आवेदन किए थे या नया आवेदन किए थे और मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे थे तो आपको बता दें छत्तीसगढ़ आईटीआई का पांचवा मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है। Cg ITI Second Phase First List Download Link 2024 छत्तीसगढ़ आईटीआई दूसरे चरण की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। नीचे ऑनलाइन लिंक दिया गया है,

आज किस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे नई मेरिट लिस्ट(CG ITI 5th Merit List 2024 OUT Check Your Name) में अपना नाम कैसे चेक करना है और मेरिट लिस्ट कैसे देखना है ,साथ ही आपको बताने वाले हैं कि मेरी लिस्ट में नाम आने के बाद ,अब आपको आगे क्या करना होगा पूरा आर्टिकल ध्यान पूर्वक पढ़ते रहें।

छ.ग. ITI दूसरे चरण की प्रथम लिस्ट जारी

छत्तीसगढ़ आईटीआई कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया फिर से शुरू की गई है, जिसका नया मेरिट लिस्ट आज 14 अगस्त 2024 को जारी कर दिया गया है, अगर आप भी फॉर्म भरे थे तो अपना मेरिट लिस्ट में नाम जरुर चेक कर लें मेरिट लिस्ट में नाम चेक करने के लिए नीचे लिंक दिया गया है, जिसे आप टच करें।

CG ITI Ka 5th Merit List कैसे डाउनलोड करें 

  • छत्तीसगढ़ आईटीआई का नया मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए
  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गए, लिंक पर जाना होगा अथवा
  • उनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और
  • अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें
  • जैसे ही लॉग इन करेंगे
  • आपके सामने आपका प्रोफाइल पेज खुल जाएगा
  • जहां पर आपको आवंटन क्षेत्र पर जाना होगा और
  • मेरिट लिस्ट पांचवा डाउनलोड करना होगा !
  • जिसे प्रिंट या सेव कर सकते हैं !
See also  [ PDF लिंक ] CG B.Ed. & D.El.Ed Counselling Second 2nd Merit List 2024 Download Kaise karen

महत्वपूर्ण लिंक :-

https://slcm.cgstate.gov.in/

मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद ,आगे क्या करें 

दोस्तों अगर आपका मेरी लिस्ट में नाम आ गया है तो, सबसे पहले आपको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं अब आप अपना मेरिट सूची को प्रिंट कर लें और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने चयनित आईटीआई कॉलेज जाएं और एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा करें। दूसरे चरण का प्रथम लिस्ट जारी हो गया है। काउंसलिंग 16 अगस्त से 17 अगस्त 2024 तक है। अर्थात इस दिनांक तक जिनका नाम दूसरे चरण के पहले लिस्ट में आया है, वो अनिवार्य रूप से ITI कॉलेज में प्रवेश ले लेवें।

CG ITI Ka 6th Merit List Kab Aayega

अगर आपका नाम पांचवा मेरिट लिस्ट में नहीं आए हैं तो घबराई नहीं 6th मेरिट लिस्ट बहुत जल्द जारी किया जाएगा इसके संबंध में हम आपको सूचना अपने व्हाट्सएप ग्रुप एवं वेबसाइट के माध्यम से जल्द देने वाले हैं नया मेरिट लिस्ट आईटीआई का देखने के लिए आप हमारी वेबसाइट को रेगुलर विजिट करते रहें।

सारांश :- आशा करता हूं आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आप समझ पाएंगे, छत्तीसगढ़ आईटीआई मेरिट लिस्ट देखने का सही तरीका।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3 thoughts on “छ.ग. आईटीआई की नईं मेरिट लिस्ट हुआ जारी « CG ITI 5th Merit List 2024”

Leave a Comment

close