CG आईटीआई अतिथि शिक्षक भर्ती,जानिए आवेदन प्रकिया - CG Rojgar.com

CG आईटीआई अतिथि शिक्षक भर्ती,जानिए आवेदन प्रकिया

CG ITI Guest Lecturer Vacancy 2024 :- छत्तीसगढ़ के कई जिलों में स्थित गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज में मेहमान प्रवक्ता के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित आज की आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि, छत्तीसगढ़ की रायगढ़ जिले,शक्ति जिला,कोरबा ज़िला एवं बिलासपुर जिला में रिक्त आईटीआई मेहमान प्रवक्ता वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे करना है । CG आईटीआई अतिथि शिक्षक भर्ती के बारें में जानते हैं डीटेल्स के साथ इस आर्टिकल में हम ! CG ITI Recruitment Guest Lecturer Notification

विभाग का नाम :कार्यालय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था छत्तीसगढ़
पद का नाम :मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चर)
पदों की संख्या :विभिन्न पद
आवेदन प्रकिया :ऑफलाइन
छत्तीसगढ़ के कौन -कौन से ज़िला में जॉब्स निकाला है रायगढ़ जिले,शक्ति जिला,कोरबा ज़िला एवं बिलासपुर जिला
आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि14 अगस्त 2024
आवेदन की अंतिम तिथि30 अगस्त 2024

पदों का नाम :

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में आईटीआई अतिथि शिक्षक ( CG ITI Guest Lecturer Vacancy 2024 ) के अलग-अलग पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन निकल गई है आपके अपने जिले में कौन सा पद रिक्त है और किसके लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है, इसकी जानकारी के लिए आप विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अपने जिलावर जरूर करें

  • कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा)
  • वेल्डर
  • फिटर
  • विघुतकार
  • सुइंग टेक्नोलॉजी (कटिंग एवं सुइंग)
  • वायरमेन
  • मैकेनिक ट्रैक्टर
  • प्लम्बर
  • सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस (अंग्रेजी)
  • हॉस्पिटल हॉउस कीपिंग
  • मैकेनिक डीजल
  • ड्रायवर कम मैकेनिक (डीसीएम)

आईटीआई अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन कैसे करें 

आपको बता दें इन सभी जिलों में निकलने वाली भर्तियों के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा ऑफलाइन आवेदन के लिए आप इनके विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें एवं सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर बताए गए पते पर 30 अगस्त 2024 से पहले जरूर भेज दें अधिक जानकारी के लिए आप विभागीय विज्ञापन का अवलोकन ध्यान पूर्वक जरूर करें।

See also  CG Anganwadi Bharti 2025: आवेदन फॉर्म भरना शुरू

अतिथि व्याख्याता (Guest Lecturer) शैक्षणिक अहर्ता 

मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण, और संबंधित ट्रेड में अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई.सी.टी.आई./एन.वी. टी.आई./आर.वी.टी.आई.आई. टॉट.) से उत्तीर्ण।

तकनीकी योग्यता (आईटीआई/डिप्लोमा/डिग्री) के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जायेगा।

🛄रायगढ़ आईटीआई कॉलेज में मेहमान प्रवक्ता की भर्ती 

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायगढ़ अंतर्गत जिले में संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं हेतु संचालित व्यवसायों में प्रशिक्षण पूर्ण कराने हेतु मेहमान प्रवक्ता के लिए 30 अगस्त 2024 सायं 5 बजे तक आवेदन मंगाए गए हैं।

प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यवसाय फिटर 1 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा)-2 पद, ड्रेस मेकिंग-1 पद, वेल्डर 1 पद एवं सेर टेरियल प्रेक्टिस (अंग्रेजी) 1 पद कुल 6 हेतु प्रशिक्षण अधिकारी के स्वीकृत रिक्त पद के विरूद्ध प्रशिक्षण सत्र अगस्त 2024 से जुलाई 2025 हेतु मेहमान प्रवक्ता के लिए

इच्छुक उम्मीदवार अपना नियत तिथि एवं समय पर स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत/स्पीड पोस्ट डाक द्वारा आवेदन कर सकते है।

CG आईटीआई में मेहमान प्रवक्ता के लिए 30 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

🛄जिला सक्ति में मेहमान प्रवक्ता की पद पर भर्ती

आईटीआई कोरबा (छ.ग.) में मेहमान प्रवक्ता के कुल 03 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार आईटीआई कोरबा में नौकरी के लिए रूचि रखते हैं, उन्हें सभी पात्रता शर्तों को पढ़ने के बाद अभी आवेदन करना चाहिए। ITI Korba Guest Lecturer में 13 अगस्त से आवेदन शुरू हो गए हैं, ऑफलाइन के द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2024 है।

 जिला सक्ति ITI मेहमान प्रवक्ता के लिए आवेदन प्रकिया 

आवेदन पत्र कार्यालय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, जैजैपुर जिला – सक्ति छग. पिनकोड – 495690 में स्वय उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत / स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित तिथि एवं समय में दिनांक 30 / 08 / 2024 समय शाम 05:00 बजे तक अथवा इसके पूर्व प्रेषित कर सकते है। लिफाफे के ऊपर आवेदित संस्था एवं व्यवसाय का नाम उल्लेख करना आवश्यक है।

See also  CG Forest Guard Physical Result 2024: डाउनलोड कैसे करे

ऑफिसियल नोटिफिकेशन : Click

Guest Lecturer Sakti Recruitment

🛄ITI Koni Bilaspur Guest Lecturer Vacancy 2024

कार्यालय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जिला सक्ति छत्तीसगढ़ में मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चर) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, इच्छुक एवं पात्र उमीदवारो से निर्धारित तिथि दिनांक 30 / 08 / 2024 शाम 05:00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।

Official Notification PDF Link

ITI Korba Guest Lecturer भर्ती 2024 

आईटीआई कोरबा (छ.ग.) में मेहमान प्रवक्ता के कुल 03 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार आईटीआई कोरबा में नौकरी के लिए रूचि रखते हैं, उन्हें सभी पात्रता शर्तों को पढ़ने के बाद अभी आवेदन करना चाहिए। ITI Korba Guest Lecturer में 13 अगस्त से आवेदन शुरू हो गए हैं, ऑफलाइन के द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2024 है।

विभागीय विज्ञापन कोरबा आईटी 

हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक टच करें
CG रोज़गार ग्रुप 1लिंक 1
CG जॉब्स ग्रुप 2लिंक 2
CG रोज़गार ग्रुप 3लिंक 3
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

close