छत्तीसगढ़ जिला प्रशासन द्वारा रोजगार मेला/प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन, 812 पदों पर भर्ती - CG Rojgar.com

छत्तीसगढ़ जिला प्रशासन द्वारा रोजगार मेला/प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन, 812 पदों पर भर्ती

CG Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur Rojgar Mela 2025 : छत्तीसगढ़ जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर रोजगार मिला प्लेसमेंट कैंप का आयोजन प्रतीक जिला में आयोजित किया जाता है इसी कड़ी में इस बार 24 नवंबर 2024 को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छत्तीसगढ़) में एक विशाल रोजगार मेला का आयोजन किया जाना है, जिसमें कुल 812 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है, अगर आप को रोजगार की आवश्यकता है तो, आप इस प्लेसमेंट कैंप में भाग जरूर ले सकते हैं।

812 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी

जिला प्रशासन, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा 24 नवंबर 2024 रविवार को प्रातः 11:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, मनेन्द्रगढ़ में रोजगार मेला/प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में निजी क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों से कुल 812 रिक्तियां प्राप्त हुई हैं।

विभाग का नाम :जिला प्रशासन, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छत्तीसगढ़)
पद का नाम :विभिन्न पद
पोस्ट का नाम :कुल 812 पोस्ट
वेतन कितना मिलेगा :वेतन 14,000 से 19,000 रुपये निर्धारित
आयोजन तिथि :24 नवंबर 2024 रविवार को प्रातः 11:00 बजे से

रोजगार मेले में कौन-कौन से पदों में भर्ती होगी 

छत्तीसगढ़ जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर द्वारा 24 नवंबर को कई प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों में रिक्त पदों पर भर्ती हेतु रोजगार मेला का आयोजन रखा गया है, जिसमें कुल 812 पदों पर भारती की जाएगी पद के संबंध में विस्तृत जानकारी नीचे दिया गया है ध्यानपूर्वक जरूर अध्ययन करें।

  • इनमें सिक्योरिटी गार्ड,
  • ओटी तकनीशियन,
  • बीएससी नर्सिंग और जीएनएम,
  • लैब तकनीशियन,
  • एजेंट, डीएम,
  • ऑटोमोबाइल सेल्स,
  • सर्विस सुपरवाइजर,
  • टू व्हीलर/इवी सेल्स सर्विस/सेल्स,
  • हेल्पर,
  • इलेट्रिशन, फिटर,
  • ऑफिस असिस्टेंट,
  • वेल्डर, पेंटर,
  • लेबर,
  • जनरल असिस्टेंट,
  • वर्किंग पार्टनर,
  • मार्केटिंग, एजेंट,
  • सिक्योरिटी गार्ड,
  • सर्वेयर और कंप्यूटर संचालक,
  • अप्रेंटिस इडीओ-एल, इडीओ,
  • कलेक्शन मैनेजर जैसे पद शामिल हैं।
See also  छत्तीसगढ़ जिला कोण्डागांव में प्लेसमेंट कैंप का होगा आयोजन

नियोजक एवं पदों का विवरण:

CG Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur Rojgar Mela 2025 मेसर्स बाम्बे इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी रायपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के लिए 10वीं पास योग्यता मांगी गई है और वेतन 14,000 से 19,000 रुपये निर्धारित है।
जिसमें मेसर्स मूंद्रा हॉस्पिटल मंगल चौक, बिलासपुर बीएससी नर्सिंग और जीएनएम के लिए न्यूनतम दो वर्ष के अनुभव के साथ 10,000 रुपये वेतन पर नियुक्ति करेगा। मेसर्स एसएच प्रोजेक्ट्स पिपरिया, मनेन्द्रगढ़ लैब तकनीशियन के लिए स्नातक (रसायन विषय से) योग्यता के साथ 10,000 रुपये वेतन पर नियुक्ति करेगा।

8वीं पास से कॉलेज पास ,सब को मौका

छत्तीसगढ़ रोजगार मेला प्लेसमेंट कैंप में शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास से लेकर कॉलेज पास रखी गई है आप सभी इसमें भाग ले सकते हैं अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है तो आप अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप जिला प्रशासन से संपर्क करें।

एजेंट पद पर 10वीं पास अभ्यर्थी को

एजेंट पद पर 10वीं पास अभ्यर्थी को कमीशन बेस पर काम का अवसर मिलेगा। मेसर्स एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, मनेन्द्रगढ़ स्नातक पास उम्मीदवारों को डीएम पद के लिए 2.5 लाख रुपये वार्षिक वेतन पर नियुक्त करेगा।

वहीं, मेसर्स कोरिया ऑटो सेल्स पार्ट सेंटर, बैकुंठपुर ऑटोमोबाइल सेल्स और सर्विस सुपरवाइजर के लिए 12वीं और स्नातक पास उम्मीदवारों को अवसर देगा। हेल्पर पद के लिए अनपढ़ से 12वीं पास उम्मीदवारों को 15,500 रुपये वेतन मिलेगा।

CG Rojgar 17,500 रुपये वेतन मिलेगा 

मेसर्स मोहिनी हेल्थ एंड हाइजिन लिमिटेड, पीथमपुर (मध्यप्रदेश) बिजली मिस्त्री और फिटर पदों पर आईटीआई पास उम्मीदवारों को 16,500 रुपये वेतन पर भर्ती करेगा। ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए 12वीं पास/स्नातक उम्मीदवार को 17,500 रुपये वेतन दिया जाएगा।

See also  CG Job Placement 2025 Kawardha: छ.ग. रोज़गार मेला (अप्रेंटिसशिप ) भर्ती

12वीं पास वाले करें आवेदन 

मेसर्स अमर एग्रो इंडस्ट्रीज, लालपुर मनेन्द्रगढ़ वेल्डर के लिए आईटीआई पास उम्मीदवार को 11,000 रुपये, पेंटर के लिए 5वीं पास को 9,000 रुपये, और लेबर के लिए 7,000 रुपये वेतन पर भर्ती करेगा। मेसर्स बिलासा भूमि बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड, उसलापुर बिलासपुर जनरल असिस्टेंट के लिए 12वीं पास और कंप्यूटर पास उम्मीदवार को 12,000 रुपये वेतन पर नियुक्त करेगा।

वेतन 11,000 से 13,000 रुपये तक

वर्किंग पार्टनर पद के लिए स्नातक/स्नातकोत्तर उम्मीदवार को 40 लाभ दिया जाएगा। मेसर्स अलर्ट प्लेसमेंट सर्विस, रायपुर सिक्योरिटी गार्ड, सर्वेयर और एजेंट पदों के लिए 8वीं पास से स्नातक तक के उम्मीदवारों को अवसर प्रदान करेगा। वेतन 11,000 से 13,000 रुपये तक रहेगा।

मेसर्स सत्या माइक्रो केपिटल लिमिटेड वार्ड न.14 नियर बैंक ऑफ इंडिया बैकुण्ठपुर जिला कोरिया छत्तीसगढ़ 12वीं पास एवं ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य, वेतन 12500 से 30000 रूपये तक रहेगा।

आवेदन कैसे करें सीजी रोजगार मेला के लिए 

दोस्तों अगर आपको जिला प्रशासन छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित प्लेसमेंट कैंप रोजगार मेला में भाग लेना है तो आप अपने समस्त आवश्यक दस्तावेजों के ओरिजिनल एवं फोटोकॉपी प्रति लेकर बताए गए पति पर 24 नवंबर को सुबह 10:00 बजे जरूर पहुंचे और इस रोजगार मेला में भाग लेनी है तो अपना आवेदन प्रस्तुत करें।

  • इस रोजगार मेले में 8वीं पास से लेकर स्नातकोत्तर तक के योग्य अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।
  • अलग-अलग पदों के लिए न्यूनतम और अधिकतम योग्यता निर्धारित है।
  • इच्छुक उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक दस्तावेजों, बायोडाटा, और
  • पहचान पत्र के साथ निर्धारित स्थल पर पहुंचना होगा।
See also  छ.ग. के जनपद पंचायतों रोजगार मेला का आयोजन 

NOTE :- अगर आप किसी अन्य जिले में आयोजित होने वाली रोजगार मेला प्लेसमेंट कैंप से संबंधित डिटेल जानकारी पाना चाहते हैं, तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं,जिसमें हम देते हैं छत्तीसगढ़ की सभी प्रकार की योजनाएं वैकेंसी एवं स्कूल-कॉलेज संबंधित लेटेस्ट अपडेट।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
close