CG Open School Exam Form 2024 : अगर आप भी इंतजार कर रहे थे छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल कक्षा 10वीं 12वीं मुख्य परीक्षा तथा अवसर परीक्षा का तो आज किस आर्टिकल में हम लेकर आए हैं इसके संबंध में डिटेल जानकारी।
Cg open school admission form 2024
अगर आप सीजी ओपन स्कूल कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड एग्जाम दिलाना चाहते हैं तो, आपको बता दें, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 5 अक्टूबर तक भरा जाएगा, आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसके लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
ओपन फॉर्म कब भरेंगे 2024 CG?
छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल बोर्ड 10वीं एवं 12वीं का फॉर्म भरना शुरू हो चुका है जिसके लिए लास्ट डेट 5 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।
- सीजी ओपन एग्जाम Form 2024 की लास्ट डेट क्या है?
- ओपन परीक्षा कैसे होता है?
- दसवीं ओपन की परीक्षा कब होती है?
- CG Open School 12th Time Table 2025
ओपन परीक्षा साल में कितनी बार होती है?
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी की परीक्षा प्रत्येक वर्ष तीन बार आयाजित की जाती है। प्रथम बार मार्च-अप्रैल माह में, दूसरी बार अगस्त माह एवं तृतीय नवम्बर माह में उपरोक्त तीनों परीक्षाओं में सामान्य परीक्षार्थी श्रेणी सुधार, संकाय परिवर्तन एवं अवसर परीक्षार्थी सम्मिलित हो सकते हैं। विस्तृत कार्य योजना/आवेदन करने की तिथियाँ निम्नानुसार है:-
सीजी ओपन एग्जाम Form 2024 की लास्ट डेट क्या है?
- सामान्य शुल्क : 01 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक
- विलंब शुल्क : 06 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक
हाईस्कूल (10वीं) सीजी ओपन स्कूल परीक्षा
हाईस्कूल कक्षा 10वीं में प्रवेश हेतु किसी अन्य बोर्ड से कक्षा 9वीं उत्तीर्ण या कक्षा 10वीं अनुत्तीर्ण छात्र प्रवेश ले सकते है। इसके लिए आयु का बंधन नहीं है इसके अतिरिक्त ऐसे छात्र जिनके पास कोई भी शैक्षणिक अहर्ता नहीं है वे छात्र भी कक्षा 10वीं में प्रवेश ले सकते है परन्तु छात्र की आयु उस परीक्षा सत्र के 01 जनवरी को उसकी आयु 14 वर्ष पूर्ण होना आवश्यक है।
हायर सेकण्डरी (12वीं.) सीजी ओपन स्कूल परीक्षा
यह कार्यक्रम उन अभ्यार्थियों के लिये है जो किसी मान्यता प्राप्त मण्डल या बोर्ड से कक्षा 11 वीं. की परीक्षा उत्तीर्ण हो या कक्षा 12वीं की परीक्षा अनुत्तीर्ण हो ऐसे छात्र 12वीं की परीक्षा में प्रवेश के लिए पात्र है उन्हे कक्षा 10वीं. की अंकसूची भी जमा करना होगा। ऐसे छात्र जो हाईस्कूल (10वीं.) बोर्ड की परीक्षा या उसके समतुल्य परीक्षा छ.ग. राज्य ओपन स्कूल, रायपुर या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण कर चुके हैं।
वे छात्र कक्षा 10वीं. की परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष से एक वर्ष अंतराल के पश्चात् कक्षा 12वीं. में प्रवेश के लिए पात्रता होगें। इसके अतिरिक्त किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या मण्डल से कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण छात्र 12वीं की परीक्षा में लिए गये विषय समूह के अतिरिक्त किसी अन्य विषय समूह जो छ.ग. राज्य ओपन स्कूल के परीक्षा योजना के अनुरुप हो में प्रवेश के लिए पात्र होगें। अर्थात हायर सेकेण्डरी प्रमाण पत्र परीक्षा में अन्य बोर्ड या राज्य ओपन स्कूल से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण छात्र को अन्य संकाय में प्रवेश की पात्रता होगी।
ओपन परीक्षा कैसे होता है?
- Cg open school admission form
- छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा के लिए
- आपको सबसे पहले अपने जिले के CG ओपन स्कूल समन्वय केन्द्र जाकर संपर्क करना होगा,
- समन्वय केन्द्र केंद्र की सूची आपको नीचे दिए गए पीडीएफ लिंक पर मिल जाएगा
- जहां आप डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं, अपने जिले में स्थित समन्वय केन्द्रों के नाम।
- केवल ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं।
आपको पता नहीं छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाते हैं, इसके लिए केवल ऑफलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाते हैं, जिसके लिए आपको अपने नजदीकी छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल जाकर संपर्क करना होगा, जो कि प्रत्येक जिले में स्थित होता है।
CG ओपन स्कूल समन्वय केन्द्र LIST PDF
अन्य बोर्ड से फेल हुए छात्र भी कर सकते हैं ,आवेदन
ओपन स्कूल के अलावा सीजी बोर्ड, सीबीएसई या अन्य बोर्ड से फेल हुए छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा नए छात्र भी परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकते है। दसवीं- बारहवीं ओपन स्कूल की अब साल में तीन बार परीक्षा होगी। इस साल से ही यह व्यवस्था लागू हुई है।
इस परीक्षा में 33 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे
पिछले दिनों ओपन स्कूल की द्वितीय परीक्षा समाप्त हुई। इस परीक्षा में 33 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जानकारी के मुताबिक मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसे लेकर संभावना है कि इस महीने नतीजे भी जारी हो जाएंगे। तीसरी परीक्षा के आवेदन को लेकर विस्तृत जानकारी ओपन स्कूल की अधिकृत वेबसाइट पर जारी की गई है।
हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक | टच करें |
---|---|
CG रोज़गार ग्रुप 1 | लिंक 1 |
CG जॉब्स ग्रुप 2 | लिंक 2 |
CG रोज़गार ग्रुप 3 | लिंक 3 |