CG Paramedical College 2025 Offline Apply Now : अगर आप 12वीं पास हैं और मेडिकल फील्ड में अपना अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो, आपको बता दें छत्तीसगढ़ के पैरामेडिकल एवं नर्सिंग पाठ्यक्रम में चयन हेतु ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है, पैरामेडिकल संस्थान बिलासपुर द्वारा इसके अंतर्गत राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित अलग-अलग पाठ्यक्रमों (जैसे कि मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, रेडियोग्राफी, फिजियोथेरेपी, और एनेस्थीसिया ) के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है, जिसमें आप आवेदन कर सकते हैं, आईए जानते हैं इस आर्टिकल में क्या रखी गई है, इसके लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता तथा आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया।
छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल प्रवेश 2025 – 2026 अभी आवेदन करें!
विभाग का नाम : | पैरामेडिकल संस्थान, बिलासपुर (छ.ग.) 495006 |
---|---|
कोर्स का नाम : | पैरामेडिकल एवं नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश |
विषयों का नाम : | मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, रेडियोग्राफी, फिजियोथेरेपी, और एनेस्थीसिया आदि |
आवेदन करने की अंतिम तिथि : | 10/06/2025 |
आवेदन प्रकिया : | ऑफलाइन ( डाक के माध्यम से ) |
फॉर्म भेजने का पता : | पैरामेडिकल संस्थान, ओम प्लाजा, बजरंग चौक, राजकिशोर नगर, बिलासपुर (छ.ग.) 495006 |
12वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स
आवेदन हेतु 12 वी कक्षा में न्यूनतम प्रतिशतः अनु. जनजाति 40%, अनु. जाति हेतु 42%, अन्य पिछड़ा वर्ग 45%, सामान्य वर्ग 50% या अधिक। विकलांग सैनिक / स्व. संग्राम सेनानि वर्ग के वर्ग के उम्मीदवारो हेतु निर्धारित सीटे आरक्षित है।
CG Paramedical ka form kab nikalega
विभिन्न जिलों में 12वीं के प्राप्तांकों के अनुसार पैरामेडिकल संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न पैरामेडिकल एवं नर्सिंग सहयोगी पाठ्यक्रमों में (सत्र 2025-26) में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित है। आवेदन पत्र डाक द्वारा भेजने की अंतिम तिथि: -10.06.2025 तक। आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि:-16.06.2025 तक ।
✅आवेदन पत्र डाक द्वारा भेजने की
⭕अंतिम तिथि:-10/06/2025
सीजी पैरामेडिकल कोर्स का आवेदन फॉर्म कैसे भरें
- सबसे पहले आप विभगीय विज्ञापन को ध्यान से पढ़े ! फिर आप
- निम्न दिये गए आवेदन पत्र के प्रारुप को कम्प्युटर द्वारा टाइप कराकर अपना पूर्ण विवरण स्पष्ट रूप से भरे।
- साथ ही 25 रुपये का डाक टिकट लगा हुआ 10×4 का सफेद लिफाफे मे अपना स्वयं का नाम, पिता का नाम एवं पूर्ण पता स्पष्ट लिख कर स्पीड पोस्ट द्वारा कार्यालय के निम्न पते पर भेजे।
- आवेदन पोस्ट द्वारा नियत तिथि तक ही स्वीकार किया जाएगा
- चयनित उम्मीद्वारो को कॉल लेटर द्वारा काउन्सलिंग हेतु सुचित किया जाएगा।
- केवल आवेदक ही काउंसलिंग हेतु पात्र होंगे।
- छ.ग. के किसी भी जिले के विद्यार्थी किसी भी जिले के लिए आवेदन कर सकते है।
- जो विद्यार्थी सत्र 2024-25 में 12वीं उत्तींण हुए है, वह 12वीं के रिजल्ट का ऑनलाईन कॉपी लगाकर आवेदन कर सकते हैं।
- छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में संचालित पैरामेडिकल एवं नर्सिंग पाठ्यक्रमों के समस्त सीटों में प्रवेश हेतु सीधे प्रवेश अवैध / गलत है।
- अतः विद्यार्थी किसी कंसलटेंट/व्यक्ति/एजेंट जो आपको संस्था में प्रवेश दिलाने का प्रलोभन दें उनके बहकार्वे में न आएं।
- कोई भी दस्तावेज न दें, ना ही एडमिशन दिलाने के एवज में कोई भी राशि न दें।