सीजी PET बीटेक कोर्स काउंसलिंग प्रक्रिया « लास्ट डेट - CG Rojgar.com

सीजी PET बीटेक कोर्स काउंसलिंग प्रक्रिया « लास्ट डेट

सीजी PET बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी काउंसलिंग प्रक्रिया:- छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित तकनीकी संस्थानों में विभिन्न पाठ्यक्रमों के तहत प्रवेश हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया (CG PET B.Tech Course Counselling Process) हेतु आज विभाग द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके अनुसार आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे तकनीकी संस्थानों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग कैसे करना है और प्रक्रिया कब से शुरू होगी।

सीजी पीईटी काउंसलिंग शेड्यूल 2024

सीजी पीईटी (Chhattisgarh Pre-Engineering Test) काउंसलिंग 2024 में पंजीकरण, विकल्प भरना, शुल्क भुगतान, सीट आवंटन और आवंटित संस्थान को रिपोर्ट करना शामिल होगा।

विभाग का नाम:DIRECTORATE OF TECHNICAL EDUCATION, CHHATTISGARH
CG PET Counselling Schedule 20247 अगस्त से शुरू होकर 12 अगस्त 2024 तक
सीट आवंटन प्रथम राउंड :14 अगस्त 2024 को जारी
आवंटित कॉलेज में प्रवेश :16अगस्त से 21 अगस्त तक
दूसरे राउंड के लिए पंजीकरण22 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक

सीजी PET काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू 

दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं बैचलर आफ टेक्नोलॉजी ( CG PET Counselling 2024) अर्थात बीटेक पाठ्यक्रम के विभिन्न ब्रोंको में प्रवेश हेतु प्रथम काउंसलिंग प्रक्रिया कब से स्टार्ट होगी तो, आपको बता दें बैचलर आफ टेक्नोलॉजी बैचलर आफ टेक्नोलॉजी रिटेलर और मास्टर आफ टेक्नोलॉजी सहित मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होकर 12 अगस्त 2024 तक चलेगा, इसके बाद आवंटन अर्थात अलॉटमेंट सीट 14 अगस्त को जारी किया जाएगा ,अगर आपका नाम आवंटन लिस्ट में आ जाता है तो, चयनित कॉलेज में प्रवेश हेतु आपका भीम 16 अगस्त से 21 अगस्त तक चलेगा।

See also  छ.ग. आईटीआई की नईं मेरिट लिस्ट हुआ जारी « CG ITI 5th Merit List 2024

DIRECTORATE OF TECHNICAL EDUCATION, CHHATTISGARH संचालनालय तकनीकी शिक्षा, छत्तीसगढ़ विभागाध्यक्ष भवन, ब्लाक-3, तृतीय/चतुर्थ तल, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर, अटल नगर, जिला-रायपुर Phone: 0771-2221376, www.cgdteraipur.cgstate.gov.in, Email-cgdtecounselling@gmail.com :: सत्र 2024-25 में तकनीकी संस्थाओं में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन कॉउंसिलिंग की सूचना :: छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित तकनीकी संस्थाओं में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश ऑनलाइन कॉउंसिलिंग द्वारा होगा। इस हेतु अभ्यर्थी का वेब साइट www.cgdteraipur.cgstate.gov.in पर उपलब्ध कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग, की अधिसूचना क्रमांक/एफ-9-5/2023/तक.शि./42 अटल नगर, दिनांक 11 मई 2023 में प्रकाशित निम्न संबंधित प्रवेश नियम के अनुसार अर्ह होना अनिवार्य है। 1. छत्तीसगढ़ की संस्थाओं के मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एम.बी.ए.) पाठ्यक्रम हेतु प्रवेश नियम 2023 2. छत्तीसगढ़ की संस्थाओं के मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एम.टेक.) पाठ्यक्रमों हेतु प्रवेश नियम-2023 3. छत्तीसगढ़ की पॉलीटेक्निक संस्थाओं के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों हेतु प्रवेश नियम-2023 4. छत्तीसगढ़ की संस्थाओं के मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (एम (एम.सी.ए.) पाठ्यक्रम हेतु प्रवेश नियम-2023 5. छत्तीसगढ़ की संस्थाओं के बैचलर ऑफ टेक्नालॉजी (बी.टेक.) पाठ्यक्रमों हेतु प्रवेश नियम-2023 6. ऑनलाइन कॉउंसिलिंग की प्रवेश प्रक्रिया का अवलोकन भी उपरोक्त वेब साइट के माध्यम से किया जा सकता है, तत्संबंधी तिथियों निम्नानुसार है। मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (एम.सी.ए.) पाठ्यक्रम हेतु प्रवेश नियम-2023 में संशोधन पाठ्यक्रम बैचलर ऑफ टेक्नालॉजी वैचलर ऑफ टेक्नालॉजी लेटरल मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन डिप्लोमा (इंजीनियरिंग/ आर्किटेक्चर/कास्ट्यूम डिजाइन एवं ड्रेस मेकिंग/ इंटीरियर डेकोरेशन/ माडर्न आफिस मैनेजमेंट होटल मैनेजमेंट एवं केटरिंग टेक्नालॉजी) डिप्लोमा इंजीनियरिंग लेटरल CG PPT 2024 काउंसलिंग प्रकिया 12 अगस्त 2024 से शुरू होगी

सीजी पीईटी काउंसलिंग 2024 लास्ट डेट कब है 

छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित तकनीकी संस्थानों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम में प्रवेश ऑनलाइन काउंसलिंग द्वारा होता है ऑनलाइन काउंसलिंग करने के लिए आपको उनके आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा, जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं, जहां पर क्लिक करके आप काउंसलिंग प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं और अपने अनुसार कॉलेज चॉइस कर सकते हैं।

  • छत्तीसगढ़ राज्य में CG PET Counselling प्रथम चरण हेतु पंजीयन 7 अगस्त से 12 अगस्त तक चलेगा
  • वहीं CG PET Counselling द्वितीय चरण हेतु पंजीयन 22 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक चलेगा।

आवश्यक दस्तावेज 

  • कक्षा 12 की मार्कशीट
  • कक्षा 10 का मार्क सीट
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • TC
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • सीजी पीईटी 2024 मार्क सीट
  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज

मैं सीजी पीईटी काउंसलिंग के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं?

अगर आप छत्तीसगढ़ के किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं और एसपीटी एंट्रेंस एग्जाम 2024 दिलाए हैं तो, आप छत्तीसगढ़ बीटेक इंजीनियरिंग काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ,ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक, हम आपको नीचे दिए हैं, जहां आप क्लिक करके अपना आवेदन भर सकते हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा,
  • जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं,
  • जहां पर क्लिक करके
  • अब अपना CG PET एंट्रेंस एग्जाम के रोल नंबर इंटर करना होगा और
  • आगे की जानकारी भरें  और
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • फिर ऑनलाइन आवेदन फीस भरना होगा
  • इसके बाद आपको अपने चॉइस के अनुसार ब्रांच एवं इंजीनियरिंग कॉलेज का चयन करना होगा
  • जितना ज्यादा हो सके, आप इंजीनियरिंग कॉलेज का चयन कर सकते हैं डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए।
See also  CG BU-College Notification : बिलासपुर यूनिवर्सिटी 1 सेमेस्टर फर्स्ट ईयर एग्जाम फॉर्म भरने का लास्ट डेट में वृद्धि

महत्वपूर्ण लिंक :

gdteraipur.cgstate.gov.in

CG PET Counselling Check Allotment & Admission

1. काउंसिलिंग में किया गया सीट का आबंटन प्राविधिक होगा। काउंसिलिंग में संस्था एवं पाठ्यक्रम के आबंटन के पश्चात अभ्यर्थी को संबंधित संस्था में जाकर अपने मूल दस्तावेजों का परीक्षण एवं सत्यापन कराना होगा। मूल दस्तावेजों के सत्यापन के पश्चात ही प्रवेश दिया जावेगा।

2. एक पाठ्यक्रम हेतु एक अभ्यर्थी से संबंधित मात्र एक ही ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाएगा। यदि किसी भी कारणवश कोई अभ्यर्थी अपना आवेदन नहीं भर पा रहा है। तो वह अभ्यर्थी सुविधा केन्द्रों में अपने समस्त मूल दस्तावेज एवं फोटो युक्त पहचान पत्र ले जाकर अपनी समस्या का निदान कर सकता है।

हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक टच करें
CG रोज़गार ग्रुप 1लिंक 1
CG जॉब्स ग्रुप 2लिंक 2
CG रोज़गार ग्रुप 3लिंक 3

नोट :- आशा करता हूं आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आप काउंसलिंग प्रक्रिया संबंधी डिटेल जानकारी बीटेक इंजीनियरिंग संबंधित जानकारियां प्राप्त किए होंगे। अधिक जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करना बिल्कुल ना भूले जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं जहां पर आप क्लिक करके इसके संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।

CG PPT 2024 काउंसलिंग प्रकिया 12 अगस्त 2024 से शुरू होगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

close