CG Police Constable Physical Test kaise hoga :- छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती वैकेंसी 2024-2025 के लिए अगर आप भी आवेदन किए हैं तो, आपको बता दें छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट 16 नवंबर से शुरू हो चुका है, आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल में फिजिकल टेस्ट कैसे होगा? और कितने किलोमीटर का होगा रनिंग? साथ ही अन्य आवश्यक शारीरिक दक्षता परीक्षा,शारीरिक नापजोख (PST) संबंधित जानकारियां। CG Police Physical Test
- cg police physical test details pdf
- cg police physical test details 2025
- cg police physical chart 2024
- cg police physical marks
- cg police physical chart 2025
- cg police physical number list pdf
- cg police physical test marks details
- cg police physical marks details
- cg police physical 2024-25
- cg police physical test details pdf download
छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल के 5967 पदों पर भर्ती
अभ्यार्थियों आपको बता दे छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल के 5967 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था, जिसका फिजिकल हेतु CG Police gov in 2024-2025 Admit Card एडमिट कार्ड 4 नवंबर 2024 (CG Police Admit Card ) को जारी कर दिया गया है और फिजिकल टेस्ट 16 नवंबर से शुरू हो चुका है, आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे होगा, छत्तीसगढ़ पुलिस शारीरिक परीक्षा अर्थात फिजिकल टेस्ट।
CG Police फिजिकल टेस्ट में क्या-क्या करना पड़ता है?
छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती हेतु फिजिकल टेस्ट में कई शारीरिक परीक्षा एवं फिजिकल टेस्ट शामिल होंगे जिसमें लंबी कूद ,ऊंची कूद ,गोला फेंक और दौड़ यह मुख्य शारीरिक दक्षता परीक्षा में आपको शामिल होकर पास होना होगा, तभी आप अगले चरण में पुलिस कांस्टेबल के जा सकते हैं, फिजिकल टेस्ट 16 नवंबर 2024 से आयोजित शुरू होना हो गया है !
- छत्तीसगढ़ पुलिस फिजिकल टेस्ट में अभ्यर्थियों की हाइट, सीना, वजन का माप लिया जाता है।
- सामान्य, एससी और ओबीसी अभ्यर्थियों के पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए।
- वहीं उनकी छाती 81 सेमी बिना फुलाए और फूलने के बाद 86 सेमी होनी चाहिए।
- एसटी पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 158 सेमी और छाती बिना फुलाए 76 सेमी होनी चाहिए।
Cg पुलिस की दौड़ कितनी होती है?
- पुरुष उम्मीदवार: 1500 मीटर की दौड़ को 5 मिनट 40 सेकंड में पूरा करना होता है।
- महिला उम्मीदवार: 800 मीटर की दौड़ को 3 मिनट 20 सेकंड में पूरा करना होता है।
कांस्टेबल पद के लिए चयन प्रक्रिया में ये चरणों शामिल हैं:
- शारीरिक नापजोख (PST)
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
- लिखित परीक्षा
- दस्तावेज़ सत्यापन
CG Police Admit Card कैसे डाउनलोड करें
अगर आप भी छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 5967 पदों के हेतु आवेदन किए हैं तो, आप नीचे देकर लिंक पर क्लिक करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं, बड़ी आसानी से इसके लिए बस आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड हेतु जन्मतिथि दर्ज करना होगा।
- सबसे पहले सीजी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर दिए लिंक CG Police Physical Test Admit Card 2024 Download पर जाएं।
- अब अपना रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर या पासवर्ड का जन्मतिथि दर्ज करें।
- आपके सामने आपका प्रवेश पत्र खुल जायेगा !
- इसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें।
- इस प्रकार आप आसानी से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं !
महत्वपूर्ण लिंक :
cg police physical test -Link 1
cg police physical test details pdf download
छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु अलग-अलग अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित की गई है पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी भूतपूर्व सैनिक के लिए देख सकते हैं, आप नीचे इमेज पर क्लिक करके।
- फ़िज़िकल टेस्ट में लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़, और 800 मीटर दौड़ शामिल होगी.
- फ़िज़िकल टेस्ट 100 अंकों का होगा
- उम्मीदवारों की लंबाई और सीने की माप ली जाएगी
नोट :- छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2024-2025 संबंधित और डिटेल जानकारी के लिएआप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।