CG Private Medical Colleges Fees :- अगर आपने भी सपना है छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेकर एमबीबीएस की पढ़ाई करने का तो, आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे, छत्तीसगढ़ के प्राइवेट कॉलेज में एम.बी.बी.एस. पाठ्यक्रम और एमएस, एम डी (पीजी) के कितने इस निर्धारित किए गए हैं। डाक्टर बनने के लिए कितनी फीस: एमबीबीएस और एमएस, एम डी (पीजी) के लिए 7 लाख से लेकर 10 लाख तक की फीस, जानिये निजी मेडिकल कॉलेज की कितनी है फीस
छत्तीसगढ़ में डॉक्टर बनना हुआ महंगा
अगर आपका भी सपना है डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करने का तो, आपका यह सपना हो सकता है महंगा ,आपको बता दे की छत्तीसगढ़ के सभी निजी की मेडिकल कॉलेज में एम.बी.बी.एस. पाठ्यक्रम और एमएस, एम डी का फीस जारी कर दिया गया है, निर्धारित कर दी गई है ,आप नीचे देख सकते हैं, इस आर्टिकल के माध्यम से। एमबीबीएस की 1 साल की फीस कितनी है? एमबीबीएस की 1 साल की फीस सरकारी कॉलेजों में 20 हजार से 1 लाख और प्राइवेट कॉलेजों में 10 लाख से 12 लाख तक हो सकती है।
छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की फ़ीस कितनी हैं ?
छत्तीसगढ़ के विभिन्न प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटों के लिए फीस निर्धारित कर दी गई है, जिसमें सबसे ज्यादा फीस श्री बालाजी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस रायपुर छत्तीसगढ़ का है जो की 8 लाख 2700 रुपए निर्धारित की गई है, जिसमें आपकी सभी सुविधा शामिल है जैसे की प्रति वर्ष तय किए गए फीस में मेडिकल छात्रों से यूनिफार्म, आइडी कार्ड, लेबोरेटरी, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद, एनएसएस, भवन, फर्नीचर, उपकरण आदि मदों में कोई अतिरिक्त राशि वसूल नहीं किया जाएगा। किसी भी तरह की फीस की तय राशि से अधिक की वसूली हुई तो निजी मेडिकल कालेजों पर कार्रवाई की जाएगी।
कोई अतिरिक्त राशि वसूल नहीं कर सकते हैं कॉलेज
वही छत्तीसगढ़ के एक नए मेडिकल कॉलेज श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च नया रायपुर अटल नगर के लिए फीस का निर्धारण 7,45,187 रुपए की गई है ,जिसमें एमबीबीएस पाठ्यक्रम की सभी सुविधाएं शामिल होगी जैसे की प्रति वर्ष तय किए गए फीस में मेडिकल छात्रों से यूनिफार्म, आइडी कार्ड, लेबोरेटरी, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद, एनएसएस, भवन, फर्नीचर, उपकरण आदि मदों में कोई अतिरिक्त राशि वसूल नहीं किया जाएगा। किसी भी तरह की फीस की तय राशि से अधिक की वसूली हुई तो निजी मेडिकल कालेजों पर कार्रवाई की जाएगी। Lowest FEES MBBS Colleges
Chhattisgarh Medical Colleges Fees Structure 2024-25
मेडिकल कॉलेजों के नाम | Fees |
---|---|
श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, मोवा, रायपुर छ. ग. (पूर्व से स्थापित कॉलेज) | Rs. 8,02,700/- per year upto course tenureof four year and half year Rs. 4,01,350/- |
श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च, नवा रायपुर, अटल नगर (छ.ग.) (नवीन कॉलेज) | Rs . 7,45,187/- per year upto course tenureof four year and half year Rs. 3,72,593.5/- |
अभिषेक आई मिश्रा मेमोरियल कॉलेज एंड रिसर्च, जुनवानी, भिलाई, (नवीन कॉलेज) | Rs. 7,45,187/- per year upto course tenureof four year and half year Rs. 3,72,593.5/- |
ग्रुप से जुड़ने का लिंक : | क्लिक करें |
इस फीस में सभी सुविधा शामिल
फीस विनियामक समिति के अधिकारियों ने कहा है कि मेडिकल पाठ्यक्रम के लिए अंतरिम तय फीस में सभी सुविधाएं शामिल हैं। संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि प्रति वर्ष तय किए गए फीस में मेडिकल छात्रों से यूनिफार्म, id कार्ड, लेबोरेटरी, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद, एनएसएस, भवन, फर्नीचर, उपकरण आदि मदों में कोई अतिरिक्त राशि वसूल नहीं किया जाएगा। किसी भी तरह की फीस की तय राशि से अधिक की वसूली हुई तो निजी मेडिकल कालेजों पर कार्रवाई की जाएगी।
नोट :- अगर आपको छत्तीसगढ़ के एमबीबीएस सीटों के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमें व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा फॉलो कर सकते हैं हम आपको इसके संबंध में पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे।
हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक | टच करें |
---|---|
CG रोज़गार ग्रुप 1 | लिंक 1 |
CG जॉब्स ग्रुप 2 | लिंक 2 |
CG रोज़गार ग्रुप 3 | लिंक 3 |