छत्तीसगढ़ में लगेगा रोजगार मेला 2025 : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला ( Dhamtari Rojgar Mela Bharti 2025) में 30 दिसंबर 2024 को लगने वाला है 150 पदों पर रोजगार मेला, जिसके लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो, हमारा या आर्टिकल लास्ट तक पढ़ते रहें, हम आपको बताएंगे छत्तीसगढ़ में रोजगार मेला में कैसे लेते हैं भाग।
दोस्तों छत्तीसगढ़ रोजगार मेला में भाग लेने के लिए आपको प्लेसमेंट कप में शामिल होना होगा, बताए गए पते पर अपने समस्त आवश्यक डॉक्यूमेंट को लेकर जाना होगा, वहां आपको इंटरव्यू में शामिल होना होगा।
छत्तीसगढ़ रोज़गार मेला 2025
विभाग का नाम : | जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र |
---|---|
पद का नाम : | Smart Meter Technician & SECURITY GUARD |
पदों की कुल संख्या : | 150 पोस्ट |
आवेदन प्रकिया : | ऑफलाइन |
रोज़गार मेला आयोजन तिथि : | 30 दिसम्बर 2024 |
आयोजन स्थल : | जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कम्पोजिट बिल्डिंग, कलेक्टर ऑफिस के पास जिला धमतरी |
रोजगार मेला/प्लेसमेन्ट कैम्प में 150 पदों पर भर्ती
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, धमतरी द्वारा दिनांक 30.12.2024 दिन सोमवार को प्रातः 11:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कम्पोजिट बिल्डिंग, कलेक्टर ऑफिस के पास जिला धमतरी प्लेसमेंट कैम्प आयोजित है। जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजको द्वारा विभिन्न कुल 150 पदों पर भर्तियां की जानी है। अतः ऐसे आवेदक जिनकी
- Smart Meter Technician &
- SECURITY GUARD
शैक्षणिक योग्यता :
10″, 12″, 171/Electrician, उत्तीर्ण हो, प्लेसमेंट कैम्प की साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित ही सकते हैं। उक्त पदों हेतु वेतन योग्यतानुसार है।
रोज़गार मेला आवश्यक दस्तावेज लिस्ट
- कृपया आवेदक समस्त शैक्षणिक योग्यता की प्रमाणपत्र
- निवासी/जाति/आधार कार्ड/आई.डी. प्रूफ /
- जीवित पंजीयन के साथ उपस्थित होवें।
सीजी रोज़गार मेला में भाग कैसे करें
प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए आवेदक अपने समस्त शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता के प्रमाण-पत्र के साथ निवास-जाति/रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण-पत्र/दी पासपोर्ट साईज फोटो के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होना सुनिरचित करें।