CG RTE Admission 2025 प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन शुरू « जाने आवेदन प्रकिया - CG Rojgar.com

CG RTE Admission 2025 प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन शुरू « जाने आवेदन प्रकिया

CG RTE Admission 2025-26 Online Apply : क्या आपके भी बच्चों का एडमिशन आप छत्तीसगढ़ के टॉप निजी स्कूलों ( Top Private Schools in Chhattisgarh) में करना चाहते हैं तो, आपके लिए बेहतरीन मौका, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शिक्षा के अधिकार के तहत ऑनलाइन आवेदन निजी स्कूलों ( Private Schools ) में एडमिशन हेतु चालू कर दिया गया है, इसके प्रथम चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुका है, जो की 31 मार्च 2025 तक चलेगा।

RTE Chhattisgarh Admission 2025-26

अगर आप स्कूल शिक्षा विभाग आरटीआई के तहत फ्री में अपने बच्चों को पढ़ना चाहते हैं, निजी स्कूलों में अपने शहर या गांव के तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं जो की पूर्णता निशुल्क है ,ऑनलाइन आवेदन करने का स्टेप आपको नीचे हमारे द्वारा बताया गया है, जिसे आप फॉलो करके अपने बच्चों का एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

RTE विशेष ध्यान दे इन बिंदुओं का 

अपने बच्चों का आरटीई ऐडमिशन (CG RTE Admission 2025 ) के तहत एडमिशन कराना चाहते हैं तो, इसके लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान देना होगा, जैसे कि आवेदक की आयु की गणना, आपके बच्चे का एडमिशन कौन से क्लास में करना चाहते हैं और उसके लिए कितनी होनी चाहिए आयु इन बातों का विशेष ध्यान रखें इसके बारे में हम आपको आगे डिटेल में दिए हैं।

CG RTE Admission 2025 प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन शुरू « जाने आवेदन प्रकिया

CG RTE Admission आयु सीमा :

  • कक्षा नर्सरी के लिए – 3 वर्ष से 4 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है।
  • कक्षा KG-I के लिए 4 वर्ष से 5 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है।
  • कक्षा पहली के लिए 5 वर्ष से 6 वर्ष 6 माह के मध्य होना आवश्यक है।
See also  स्कूलों में दीपावली की छुट्टी कब व कितने दिनों की मिलेगी?

नोट : आवेदक की आयु की गणना – आवेदक की आयु दिनाँक 31-03-2025 के अनुसार

आवश्यक दस्तावेज CG RTE Admission

👉 बच्चा का एक फोटो
👉 बच्चा, माता, पिता का आधार कार्ड
👉 बच्चा का जन्म प्रमाण पत्र
👉 मोबाइल नंबर
👉 राशन कार्ड
👉 Obc के लिए 2011 सर्वे सूची
👉 ST,SC के लिए, माता या पिता का जाति प्रमाण पत्र

राशन कार्ड कौन सी होनी चाहिए 

दूसरा बात दोस्तों अगर आप दुर्बल वर्ग से आते हैं अगर आपके पास बीपीएल सर्वे सूची है तो, आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, बीपीएल सर्वे सूची कौन सी होनी चाहिए, इसके बारे में आगे जानकारी दी गई एक बार जरूर ध्यान दें।

  • BPL सर्वे सूची (ग्रामीण – 2002-03, शहरी – 2007-08)
  • सामाजिक एवं आर्थिक जातिगत जनगणना सर्वे सूची, 2011 के लिए पंजीयन क्रमांक भरना है
  •  अंत्योदय कार्ड

नोट: जो अभिभावक फॉर्म स्वयं/इन्टरनेट कैफ़े आदि से फॉर्म भर रहे हैं, कृपया फॉर्म एवं दस्तावेज़ नोडल अधिकारी के पास समयावधि अनुसार अवश्य जमा करें

Chhattisgarh RTE Admission 2025-26 के लिए आवेदन कैसे करें 

  • सबसे पहले आपको सीजी आरटीई एडमिशन के लिए
  • आपको शिक्षा विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं
  • जैसे क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
  • जिसमें आप नया आवेदन भरे पर क्लिक करके
  • मांगी गई समस्त जानकारी को सही-सही अंकित करें
  • फिर आवश्यक दस्तावेज जिसकी सूची हम आपके ऊपर बताए हैं
  • उन सभी को आपको अपलोड करना होगा
  • अपलोड करने के बाद आप अपने फार्म को सुरक्षित कर सकते हैं
  • उसे प्रिंट करा कर सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ
  • नोडल अधिकारी के पास जरूर जमा करें।
See also  महतारी वंदन योजना का पैसा आया या नहीं चेक कैसे करें

महत्वपूर्ण लिंक :

https://rte.cg.nic.in/

नोडल अधिकारी के पास जमा करना होगा अनिवार्य

अगर आप सीजी आरटीई एडमिशन ( RTE Chhattisgarh Admission 2025-26) के तहत अपने बच्चों का आवेदन फॉर्म स्वयं भर रहे हैं अथवा किसी चॉइस सेंटर में जाकर फार्म भरवा रहे हैं तो, फॉर्म का फोटो कॉपी और आवश्यक दस्तावेज नोडल अधिकारी के पास समय अवधि के अनुसार अवश्य जमा करें ,तभी आपका फॉर्म मान्य होगा नोडल अधिकारी की जानकारी आपको इस पोर्टल पर मिल जाएगा।

हमसे फॉर्म भरवाने के लिए संपर्क करें

अगर आपको आरटीई ऐडमिशन आवेदन फॉर्म भरने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो, आप हमसे संपर्क ( 7773030903 पर) कर सकते हैं, हमारा व्हाट्सएप ग्रुप का लिंक नीचे दिया गया है ,हम आपका फॉर्म भर देंगे आसानी से इसलिए आप चिंता ना करें।

हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक टच करें
CG रोज़गार ग्रुप 1लिंक 1
CG जॉब्स ग्रुप 2लिंक 2
CG रोज़गार ग्रुप 3लिंक 3

विशेष :-  आशा करता हूं आज की जानकारी आपको काफी अच्छी लगी होगी और आप समझ पाए होंगे आरटीई ऐडमिशन फॉर्म कैसे भरना है और कब है लास्ट डेट? आवश्यक दस्तावेज की सूची? तथा आवेदन की आयु की गणना? इन सभी के बारे में आप डिटेल जानकारी जरूर प्राप्त किए होंगे अन्य जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जरूर ज्वॉइन करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

close