CG VYAPAM: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (CG SET) 2024 के प्रश्न पत्र के मॉडल उत्तर जारी - CG Rojgar.com

CG VYAPAM: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (CG SET) 2024 के प्रश्न पत्र के मॉडल उत्तर जारी

CG SET Answer Key 2024 vyapam.cgstate.gov.in :- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा दिनांक 21.07.2024 को छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (CG SET) 2024 प्रथम पाली पूर्वान्ह में परीक्षा 08 जिला मुख्यालय में आयोजित की गई थी। उपरोक्त पात्रता परीक्षा के Paper 1 Subject: General Paper के मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट https://vyapameg.egstate.gov.in/ पर दिनांक 06/03/2025 को प्रदर्शित किया जा रहा है।

दावा-आपत्ति 13 मार्च तक 

अभ्यर्थी वेबसाइट पर मॉडल उत्तर देख सकते हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट में प्रदर्शित उत्तरों पर सप्रमाण दावा-आपत्ति दिनांक 13/03/2025, अपरान्ह 3.00 बजे तक अपने व्यापम प्रोफाइल में लॉगिन कर दावा-आपत्ति टैब में जाकर दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। डाक एवं स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किये गये दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जावेगा।

India Post Office GDS Correction 2025 Edit Application कैसे करें

CG VYAPAM मॉडल उत्तर जारी

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक प्रशिक्षण मंडल रायपुर द्वारा आज विभिन्न परीक्षाओं के मॉडल उत्तर जारी कर दिया गया है इसके लिए दावा-आपत्ति करने का अंतिम तिथि 13 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।

अगर आप भी छत्तीसगढ़ सीजी व्यापम द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा सीजी सेट 2024 एग्जाम दिलाया थे और मॉडल आंसर का इंतजार कर रहे थे तो आपको बता दें आपका मॉडल आंसर कई महीनो के लंबे इंतजार के बाद आज व्यापम द्वारा जारी किया गया है ,जो कि आप नीचे देकर लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

CG SET 2024 के प्रश्न पत्र-1 के मॉडल उत्तर (Normal Candidate) Download New

https://drive.google.com/file/d/115U_BVvOLfCa8JkX9HqlIUMYgupwtilB/view

CG SET 2024 के प्रश्न पत्र-1 के मॉडल उत्तर (Visible Candidate) Download New

https://drive.google.com/file/d/113nYVka6ugwS0pHBeRZau8EsDHNDotXN/view

बिना प्रमाण का दावा-आपत्ति को पूर्णतः अमान्य

नियत दिनांक एवं निर्धारित समय के पश्चात पोर्टल पर दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं होंगे। बिना प्रमाण का दावा-आपत्ति को पूर्णतः अमान्य किया जावेगा। प्राप्त दावा-आपत्ति के परीक्षण पश्चात् विषय विशेषज्ञों द्वारा अंतिम निर्णय लिया जावेगा। दावा-आपत्ति के सम्बन्ध में विषय विशेषज्ञों का निर्णय ही अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

छत्तीसगढ़ सरकार ने कई योजनाएं घोषित,सब को मिलेगा लाभ

नोट :- अन्य जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जरूर ज्वाइन करने जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

close