DMF Surajpur Recruitment 2024: अगर आप शिक्षक बनना चाहते हैं तो, आज हम लेकर आए हैं सूरजपुर जिला में निकली जिला खनिज संस्थान के अंतर्गत विषय प्रशिक्षकों की भर्ती ( DMF Surajpur Recruitment 2024 ) संबंधित लेटेस्ट अपडेट को लेकर ,आपको बता दें जिला खनिज संस्थान द्वारा सूरजपुर जिले के युवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि सीजीपीएससी, व्यापम, एसएससी, बैंकिंग तथा रेलवे की निशुल्क तैयारी हेतु साइंस कोचिंग संचालन किया जा रहा है,CG Surajpur Recruitment 2024 : जिला खनिज संस्थान में विषय प्रशिक्षकों की भर्ती,
जिसके लिए विषय प्रशिक्षकों शिक्षकों की अस्थाई रूप से नियुक्ति की जा रही है, आईए जानते हैं इस आर्टिकल में डिटेल के साथ जिला खनिज संस्थान सूरजपुर में निकली विषय प्रशिक्षकों की रिटायरमेंट संबंधित डिटेल जानकारी।
जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत विषय प्रशिक्षकों भर्ती
जिला खनिज न्यास संस्थान (DMF) वित्तपोषित, जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा सूरजपुर जिले के प्रतिभावान युवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं – CGPSC, VYAPAM, SSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि की निशुल्क तैयारी हेतु जिला मुख्यालय पर अरुणोदय करियर इंस्टीट्यूट नाम से कोचिंग संचालन किया जा रहा है। कोचिंग के बेहतर क्रियान्वयन हेतु निम्नानुसार विषय प्रशिक्षकों की अस्थायी रूप से प्रति कक्षा मानदेय आधार पर अध्यापन कार्य करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
विभाग का नाम : | जिला खनिज न्यास संस्थान (DMF) |
---|---|
इंस्टीट्यूट कोचिंग संचालन का नाम | अरुणोदय करियर इंस्टीट्यूट |
पोस्ट का नाम : | विषय प्रशिक्षकों |
पोस्ट की कुल संख्या : | 03 पोस्ट |
वेतन – | अधिकतम 35,000 रु /- प्रतिमाह देय |
महत्वपूर्ण तिथि :
कार्यक्रम | तिथि |
---|---|
प्रारंभिक तिथि | दिनांक 23 / 07 / 2024 से |
अंतिम तिथि दिनांक | 09.08.2024 शाम 05:00 बजे तक |
लिखित परीक्षा आयोजन तिथि | दिनांक 21 / 08 / 2024, प्रातः 11:00 बजे से |
शैक्षणिक योग्यता :-
- किसी भी विषय में स्नातक न्यूनतम 60 प्रतिशत से उत्तीर्ण।
- अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें
- जिसका लिंक नीचे दिया गया है !
आयु सीमा :
छत्तीसगढ़ वैकेंसी 2024 के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए, अगर आप की आयु 21 वर्ष या अधिक है, तब आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए आप विभागीय विज्ञापन का अवलोकन जरूर कर लें।
आवेदन कैसे करें
अगर आप जिला खनिज संस्थान सूरजपुर छत्तीसगढ़ में निकली विषय प्रशिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो,इसके संबंध में पूरी जानकारी हम आपको विभागीय विज्ञापन के माध्यम से देने वाले हैं, इसलिए आप विभागीय विज्ञापन का अवलोकन जरूर कर लें
- सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अथवा
- इनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा,
- जिसमें मांगी है समस्त जानकारी भरकर
- बताए गए पते पर अंतिम तिथि के पूर्व
- आपको स्पीड पोस्ट करना होगा।
महत्वपूर्ण लिंक :
विभागीय विज्ञापन // आवेदन पत्र
आवेदन जमा / प्रेषित करने का पता :- कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग संयुक्त जिला कार्यालय, जिला सूरजपुर छ.ग. पिन-497229 में निर्धारित तिथि व समय तक प्रेषित कर सकते है।
लिखित परीक्षा केंद्र अरुणोदय :- अरुणोदय करियर इंस्टीट्यूट अग्रसेन चौक, कन्या शाला सूरजपुर के पास सूरजपुर।
जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ में निकली विभिन्न और अन्य वैकेंसियों के बारे में ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट सीजी Rojgar.com को रेगुलर विजिट करते रहें, ताकि छत्तीसगढ़ की सभी वैकेंसी न्यूज़ आप तक पहुंचता रहे आज की आर्टिकल में हम बात कर रहे थे, जिला खनिज संस्थान सूरजपुर के द्वारा विभिन्न विषय प्रशिक्षकों की आई स्थाई नौकरी भर्ती के संबंध में
हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक | टच करें |
---|---|
CG रोज़गार ग्रुप 1 | लिंक 1 |
CG जॉब्स ग्रुप 2 | लिंक 2 |
CG रोज़गार ग्रुप 3 | लिंक 3 |