छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की नियुक्ति को लगी हरी झंडी - CG Rojgar.com

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की नियुक्ति को लगी हरी झंडी

cg teacher bharti new update 2024 :- सबसे पहले बात करते हैं छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रिक्त मिडिल स्कूलों के 96 पदों पर भर्ती हेतु कलेक्टर अजीत बंसल द्वारा दी गई स्वीकृति, संबंधित लेटेस्ट अपडेट को लेकर, जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा शीघ्रता से भर्ती पूर्ण प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिले में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने जिला प्रशासन द्वारा लगातार पहल की जा रही है। हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की नियुक्ति के साथ-साथ अब मिडिल स्कूलों में भी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। जिला खनिज संस्थान न्यास(डीएमएफ) के माध्यम से कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने मिडिल स्कूलों के लिए 96 शिक्षकों की स्वीकृति प्रदान की है। इस स्वीकृति के साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा शीघ्रता से भर्ती प्रक्रिया पूरी करने आवश्यक तैयारी की जा रही है।

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की नई भर्ती कब से होगी

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की नई भर्ती कब से होगी और इसके लिए कब से जारी होगा, नया नोटिफिकेशन यह आप लगातार गूगल में सर्च कर रहे होंगे तो, आपके इन्हीं सवालों को आज हम आपके अपने इस आर्टिकल में सम्मिलित करने वाले हैं और इसका सटीक जवाबों के साथ।

विद्यालयों में न्यूनतम तीन शिक्षक

जिला प्रशासन की इस पहल के साथ ही जिले के माध्यमिक विद्यालयों में जहाँ तीन से कम शिक्षक थे,अब इन विद्यालयों में न्यूनतम तीन शिक्षक होंगे। मिडिल स्कूलों में शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। इससे जिले की शिक्षा व्यवस्था भी सुधरेगी।

See also  छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल 5967 पदों पर भर्ती पुनः 8 दिसंबर से शुरू

छत्तीसगढ़ में 96 शिक्षकों की नियुक्ति की स्वीकृति

कोरबा जिले में लगभग 518 मिडिल स्कूल संचालित है। इनमें से अनेक स्कूलों में शिक्षकों की कमी होने से अध्यापन प्रभावित होने की शिकायत लंबे समय से आ रही थी। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देकर कम शिक्षक वाले विद्यालयों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए थे। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सूची प्रस्तुत किए जाने के पश्चात कलेक्टर ने डीएमएफ से 96 शिक्षकों की नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान की है। इन शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया ( cg teacher bharti new update 2024) शाला प्रबंधन समिति के माध्यम से की जाएगी।

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों का चयन कैसे होगा 

  • सर्वप्रथम ग्राम पंचायत स्तर पर योग्य शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने पर विकासखंड स्तर पर,फिर जिला स्तर पर अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • जिले में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने लगातार अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं।
CG स्कूलों में विषय विशेषज्ञ 118 शिक्षकों की नियुक्ति

शिक्षा सत्र के शुरुवात के साथ ही हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों में विषय विशेषज्ञ 118 शिक्षकों की नियुक्ति भी जारी है। कुछ दिन पहले ही प्राचार्य,व्याख्याताओं की बैठक लेकर कलेक्टर द्वारा गुणवत्तामूलक शिक्षा प्रदान करने और शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की पहल भी की गई है।

जिला प्रशासन द्वारा लगातार पहल

जिले के विद्यार्थियों को नीट-जेईई परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग में भेजने, जिले के स्कूल-कॉलेजों से संबंधित छात्रावासों का जीर्णोद्धार और मेघावी छात्रों को स्कॉलरशिप सहित अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति तथा जर्जर स्कूलों का मरम्मत, नवीन स्कूल भवन बनाने,चतुर्थ श्रेणीं के पदों पर नियुक्ति की दिशा में भी जिला प्रशासन द्वारा लगातार पहल की जा रही है। इससे आने वाले समय में जिले की शिक्षा व्यवस्था और भी बेहतर होने की सम्भावना है।

छत्तीसगढ़ होमगार्ड (नगर सैनिकों) के 2215 पदों पर भर्ती लास्ट डेट कब है?

सारांश :-  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शिक्षकों की भर्ती हेतु कलेक्टर ने 96 शिक्षकों की भर्ती संबंधी स्वीकृति प्रदान कर दी है अब बहुत जल्द रिक्त शिक्षकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी फिलहाल इसके संबंध में आज के आर्टिकल में इतनी जानकारी हम आपको दे पाएंगे आगे की और लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं वेबसाइट सीजी rojgar.com को रेगुलर विजिट करते रहें।

See also  CG Mahila Bal Vikas Bharti 2024 : छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास में भर्ती
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

close