हैंडपंप तकनीशियन भर्ती 2024 : हैण्डपंप तकनीशियन भर्ती परीक्षा 2023 (PHEH23) के परीक्षा परिणाम उपरांत चतुर्थ कांउसिलिंग :- प्रथम कांउसिलिंग, द्वितीय कांउसिलिंग तथा तृतीय कांउसिंलिग ( Cg Vyapam Hand Pump Technician Counciling ) के उपरांत शेष रिक्त पदों को भरे जाने हेतु छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, नवा रायपुर द्वारा जारी परीक्षा परिणाम के प्रावीण्य सूची के आधार पर
अभ्यर्थियों की निर्धारित अर्हता के सत्यापन हेतु दस्तावेजों का परीक्षण हेतु चतुर्थ कांउसिलिंग दिनांक 13.09.2024 समय 10:30 बजे से 4:00 बजे तक, मिटिंग हाल-2, तृतीय तल (लॉबी), इन्द्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर में रखा गया है।
शैक्षणिक अर्हता
“हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण या 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण तथा औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) से फीटर ट्रेड या मेकेनिकल ट्रेड या मोटर मेकेनिकल ट्रेड, ट्रेक्टर मेकेनिकल ट्रेड, ऑटोमोबाइल मेकेनिक ट्रेड तथा मशीनिष्ट ट्रेड का 2 वर्षीय पाठ्यकम प्रमाणपत्र उत्तीर्ण होना चाहिये।
फीटर ट्रेड को प्राथमिकता दी जायेगी” है। उक्त विहित शैक्षणिक अर्हता से हटकर अन्य अर्हताधारी अभ्यर्थी क नाम पर कांउसिलिंग में विचार नहीं किया जावेगा।
CG Vyapam Hand Pump Technician मेरिट लिस्ट
महत्वपूर्ण बिंदु :
- स्थानः- मिटिंग हाल-2, तृतीय तल (लॉबी), इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर, अटल नगर (छ.ग.)।
- 10:30 बजे सुबह से 4:00 बजे तक।
- समय :- दूरभाष :- 0771-2221656
- कांउसिलिंग की निर्धारित तिथि को निर्धारित समय 10:30 तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
Cg Vyapam Hand Pump Technician Counciling
)दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाये जाने का तात्पर्य यह नहीं है कि संबंधित अभ्यर्थी की नियुक्ति की जावेगी। नियुक्ति मेरिट के आधार पर संवर्गवार रिक्त पदों की उपलब्धता अनुसार नियमानुसार की जावेगी।
अभ्यर्थियों को सत्यापन हेतु व्यापम द्वारा जारी प्रवेश पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, हाई स्कूल की अंकसूची, हायर सेकेण्डरी स्कूल की अंकसूची, आई.टी.आई. ट्रेड का प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांगजन प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्रों के मूल दस्तावेज एवं दो सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति सहित लाना अनिवार्य है। वांछित प्रमाण पत्रों के अभाव में कांउसिलिंग में शामिल नहीं किया जावेगा।
कांउसिलिंग का विस्तृत विवरण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के वेबसाइट http://phed.cg.gov.in पर उपलब्ध है, जहाँ से अवलोकन किया जा सकता है।
कांउसिलिंग हेतु मेरिट के अनुसार उम्मीद्वारों को पृथक से पत्र उनके द्वारा व्यापम में उपलब्ध कराये गये उनके निवास के पते पर प्रेषित किये गये है।
हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक | टच करें |
---|---|
CG रोज़गार ग्रुप 1 | लिंक 1 |
CG जॉब्स ग्रुप 2 | लिंक 2 |
CG रोज़गार ग्रुप 3 | लिंक 3 |
cg vyapam,cg vyapam upcoming vacancy 2024,cg vyapam hand pump technician,cg vyapam handpump technician,cg vyapam hand pump technician counciling,cg vyapam hand pump technician vecancy 2024,cg vyapam handpump technician recruitment 2024,hand pump technician,hand pump technician counciling,hand pump technician counciling verification,cg vyapam hand pump technician exam,cg vyapam handpump technician online form 2023,cg vyapam counciling,handpump technician