छत्तीसगढ़ फार्मेसी (Pre. PPHT) प्रवेश परीक्षा 2024 रिजल्ट कैसे देखें - CG Rojgar.com

छत्तीसगढ़ फार्मेसी (Pre. PPHT) प्रवेश परीक्षा 2024 रिजल्ट कैसे देखें

Cg Vyapam PPHT Entrance Exam 2024 Result :- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक प्रशिक्षण मंडल रायपुर (Chhattisgarh Vyapam PPHT Entrance Exam 2024) सीजी व्यापम द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ फार्मेसी प्रवेश परीक्षा का आयोजन पिछले माह 13 जून 2024 को आयोजित किया गया था, जिसका मॉडल आंसर 4 जुलाई 2024 को जारी किया गया था, जिसका आज फाइनल उत्तर एवं परीक्षा परिणाम सीजी व्यापम द्वारा जारी किया गया है ! CG PPHT 2024 Result Released Download Scorecard कैसे देखें , Pre ppht result download kaise kare 2024

Chhattisgarh Vyapam PPHT Entrance Exam 2024 रिजल्ट 

आईए जानते हैं, डिटेल के साथ इस आर्टिकल में की कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ,PPHT Entrance Exam 2024 प्रवेश परीक्षा सीजी व्यापम के फाइनल उत्तर एवं कैसे चेक कर सकते हैं सीजी व्यापम रिजल्ट। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर प्री-फार्मेसी टेस्ट – PPHT प्रवेश परीक्षा,छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर (Chhattisgarh Vyapam) द्वारा  प्री-फार्मेसी टेस्ट – PPHT(PPHT) प्रवेश परीक्षा के लिए Cg Vyapam PPHT Entrance Exam 2024 विज्ञापन जारी किया गया था !

पी.पी.एच.टी. प्रवेश परीक्षा के अंतिम उत्तर एवं परीक्षा परिणाम जारी करने के सम्बंध में सूचना छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा रायपुर द्वारा दिनांक 13.06.2024 को पी.पी.एच.टी. (PPHT24) प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। उक्त प्रवेश परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम के वेबसाइट पर प्रदर्शित किये गये थे एवं दावा/आपत्ति आमंत्रित की गई थी। तिथियों का वर्णन निम्नानुसार है-

सीजी प्री-फार्मेसी टेस्ट – PPHT प्रवेश परीक्षा का आयोजन 

सबसे पहले आपको बता दें छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा 13 जून 2024 को सीजी PPHT प्रवेश परीक्षा का आयोजन रखा गया था ,जिसका रिजल्ट आज 29 जुलाई 2024 को जारी किया गया है, अगर आप भी इंतजार कर रहे थे फाइनल उत्तर एवं प्रवेश परीक्षा रिजल्ट का तो आपका इंतजार हुआ खत्म।छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा रायपुर द्वारा दिनांक 13.06.2024 को पी.पी.एच.टी. (PPHT24) प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया।

See also  सीजी जिला पंचायत क्षेत्रीय समन्वयक के पदों पर भर्ती, वेतन 26 हजार

CG PPHT काउंसलिंग प्रक्रिया कब से शुरू होगा

अगर आप भी सीजी व्यापम द्वारा आयोजित PPHT एग्जाम दिए थे और आपका रिजल्ट आ चुका है तो, आपको बता दें, अब इसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा, छत्तीसगढ़ फार्मेसी कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया कब से शुरू होगा ? इसकी जानकारी अभी विभाग द्वारा नहीं दी गई है, जैसे ही जारी होगा ,हम आपको अपने वेबसाइट एवं व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अवगत करा देंगे, फिलहाल त्तीसगढ़ फ्री फार्मेसी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।

सीजी व्यापाम फार्मेसी रिजल्ट कैसे देखें 

आपको बता रहे हैं सीजी व्यापम द्वारा आयोजित सभी एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट (Chhattisgarh Vyapam PPHT Entrance Exam 2024) आप उनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं, इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड की जानिए लॉगिन करना होगा और रिजल्ट सेक्शन पर जाकर दिए गए परीक्षा परिणाम का को देखना होगा। Pre ppht result download kaise kare 2024.

  • सबसे पहले आप सीजी व्यापाम के वेबसाइड पर जाये
  • या आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें
  • अब आप अपना मोबाइल नंबर व पासवर्ड से लॉग इन करें
  • फिर रिजल्ट सेक्शन पर जाये और अपना
  • Chhattisgarh Vyapam PPHT Entrance Exam 2024 रिजल्ट डाउनलोड करें

महत्वपूर्ण लिंक :

पी.पी.एच.टी.(Pre. PPHT) प्रवेश परीक्षा -2024 के Final Answer- Biology Group || Mathematics Group |  | Result | | Combined Merit List of All Candidates 

नोट :- अगर आपको छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा रायपुर द्वारा आयोजित, किसी भी परीक्षा से संबंधित कुछ भी जानकारी चाहिए जैसे कि रिजल्ट मॉडल आंसर या काउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

See also  सीजी व्यापाम प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें 
हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक टच करें
CG रोज़गार ग्रुप 1लिंक 1
CG जॉब्स ग्रुप 2लिंक 2
CG रोज़गार ग्रुप 3लिंक 3
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

close