जिला लघु वनोपज सहकारी संघ सोसायटी मैनेजर के पदों पर भर्ती

CGMFPFED Mahasamund Bharti 2024 :- जिला वनोपज सहकारी सहकारी संघ मर्यादित, महासमुंद के प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति बोकरामुड़ा, परसदा, बल्दीडीह एवं देवरी में प्रबंधक पद के रिक्त पद के भर्ती करने के लिये योग्य उम्मीदवारों से दिनांक 25.07.2024 समय 5.00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। Recruitment for the posts of District Minor Forest Produce Cooperative Union Society Manager

CGMFPFED Mahasamund Bharti

आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद के नाम से संबोधित हो सीधे जिला यूनियन कार्यालय महासमुन्द में रजिस्टर एडी. स्पीड पोस्ट से भेजा जावें अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन मान्य नहीं होगा । महासमुंद जिला में निकली इस वैकेंसी के संबंध में और डिटेल जानकारी के लिए आप हमारा या आर्टिकल अंत तक पढ़ते रहे हम आपको बताएंगे कि आवेदन कैसे करना है और क्या रखा गया है इसके लिए आवश्यक शर्तें !

जिला लघु वनोपज सहकारी संघ महासमुंद भर्ती अर्थात Jila Laghu Vanopaj Sahkari Sangh CGMFPFED Mahasamund Bharti के संबंध में अन्‍य जानकारी आप नीचे प्रारूप में देख सकते हैं।Chhattisgarh Govt Job 2024 

लास्ट डेट कब है ,महासमुंद भर्ती का 

  • आवेदन प्रारंभ होने की तिथि :- 11-07-2024
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 25-07-2024

जिला लघु वनोपज सहकारी संघ महासमुंद भर्ती पर आवेदन ऐसे करें

शैक्षणिक योग्‍यता व शर्ते :

  1. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी (10+2) उत्तीर्ण होगी ।
  2. अभ्यर्थी का संस्था क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य होगा ।
  3. यह आवश्यक होगा कि अभ्यर्थी संस्था क्षेत्र के ऐसे संग्राहक परिवार से हो,
  4. जिसने नियुक्ति के पूर्व के 05 वर्ष 2020 से 2024 तक में से कम से कम 03 वर्षों में प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 500 गड्डी तेन्दूपत्ता गड्डी संग्रहण का कार्य किया हो ।
  5. छत्तीसगढ़ शासन या केन्द्र शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर का एक वर्षीय डिग्री / डिप्लोमा होना आवश्यक है ।

आयु सीमा :-

  • चयन में स्पर्धा करने हेतु पात्र होने के लिये अभ्यर्थी को निम्नलिखित आयु पूरी करने होगी अर्थात् :-
  • 01 जनवरी 2024 को आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम अथवा 35 वर्ष से अधिक नही होना चाहिये ।
  • यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति या अन्य पिछड़े वर्गों (गैर कीमीलेयर) का हो तो उच्च्तर आयु सीमा अधिकतम 05 (पांच) वर्ष तक शिथिलनीय होगी ।

जिला लघु वनोपज चयन प्रकिया:-

  • प्रबंधक पद चयन किये जाने हेतु 125 अंक निर्धारित किये जाते है, जो अभ्यर्थी की योग्यता के आधार पर निम्नानुसार प्रदान किये जायेंगे :
  • 10+2 हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कुल प्राप्तांक प्रतिशत के बराबर अंक प्रदान किये जायेंगे (अधिकतम 100 अंक) ।
  • उदाहरणार्थ यदि किसी आवेदक को हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 75.05 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये है तो उसे 75.05 अंक दिये जायेंगे)
  • स्नातक परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत अंको के अनुपात में 1/5 अंक दिये जायेंगे अधिकतम 20 अंक) (उदाहरणार्थ 70 प्रतिशत प्राप्तांक को 14 अंक दिये जायेंगे)
  • छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर एप्लीकेशन में प्राप्त सर्टिफिकेट / डिप्लोमा / डिग्री हेतु अधिकतम 5 अंक दिये जायेंगे। सर्टिफिकेट / डिप्लोमा हेतु 3 अंक एवं उच्चतर डिग्री हेतु 5 अंक दिये जायेंगे ।
  • कम्प्यूटर के संबंध में मौखिक साक्षात्कार जिला जावेगा, जिसमें कम्प्यूटर का ज्ञान आवश्यक है ।

जिला लघु वनोपज सहकारी संघ महासमुंद भर्ती पर आवेदन ऐसे करें

Cgmfpfed mahasamund bharti 2024 आवेदन पत्र का प्रारूप एवं नियुक्ति हेतु निर्धारित योग्यताएँ आयु सीमा, अन्य आर्हताएँ, चयन प्रक्रिया तथा वेतन भत्ते संबंधित जानकारी जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद वनमंडल महासमुंद से निःशुल्क प्राप्त की जा सकती है या छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ रायपुर के वेबसाईट WWW.cgmfpfed.org एवं कलेक्टर जिला महासमुंद के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in से डाऊनलोड किया जा सकता है ।

जिसका लिंक हम आपको नीचे दिये हैं ,क्लिक करें आवेदन फॉर्म व विभागीय विज्ञापन को एक क्लिक में !

महत्वपूर्ण लिंक :

आधिकारिक अधिसूचना : यहां से डाउनलोड करें।

close