CGPSC SI Vacancy 2025 Online Application : छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन पुनः शुरू

CGPSC SI Vacancy 2025 Online Application :- छत्तीसगढ़ शासन गृह पुलिस विभाग के अंतर्गत रिक 341 सब इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जो कि आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं, आज हम आपको बताएंगे छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन कैसे करना है और क्या रहेगी इसकी चयन प्रक्रिया।

विभाग का नामछत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग के अंतर्गत
परीक्षा एजेंसी का नाम :छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग CG PSC
कुल पोस्ट की संख्या :341 पोस्ट
आवेदन करने का लास्ट डेट :25.12.2024 (वृद्धि) तक
आवेदन प्रकिया :ऑनलाइन
शैक्षणिक योग्यता:कॉलेज पास या लास्ट ईयर वाले
आधिकारिक साइट :https://psc.cg.gov.in/

  • अंतिम तिथि – 25.12.2024 (वृद्धि)
पद का नामपदों की संख्या
सूबेदार19
उप निरीक्षक 278 पोस्ट
उप निरीक्षक (विशेष शाखा)11
प्लाटून कमांडर14 पोस्ट
उप निरीक्षक (अंगुल-चिन्ह)4
उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज)1
उप निरीक्षक (कंप्यूटर)5
उप निरीक्षक (साइबर क्राइम )9
कुल संख्या :341 पोस्ट

CGPSC आवश्यक दस्तावेज

▪️10वी, 12वी, कॉलेज रिजल्ट
▪️आधार कार्ड
▪️लाइव फोटो और सिग्नेनेचर
▪️ईमेल id और मोबाइल नंबर
▪️जाति प्रमाण पत्र

परीक्षा पैटर्न

  • लिखित परीक्षा (प्रारंभिक) :- 300 प्रारंभिक लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी, जो कि कंप्यूटर आधारित होगी और सामान्य ज्ञान से संबंधित होगी।
  • फिजिकल दक्षता परीक्षा : – 300 अंकों का होगा, जिसमें लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक और दौड़ जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं।
  • साक्षात्कार :- 100 लिखित और शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा।
See also  सीजी व्यापम ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड

आवेदन कैसे करें सीजी पुलिस में 

  • आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाएं. 
  • होम पेज पर भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें. 
  • ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करें. 
  • अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल पता, और अन्य ज़रूरी जानकारी भरें. 
  • रजिस्ट्रेशन के बाद, लॉगिन करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें
  • आवेदन पत्र को ध्यान से जांचें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें

महत्वपूर्ण लिंक :-

विभागीय विज्ञापन देखें 

आवेदन पत्र ऑनलाइन

छ.ग डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
close