छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में 237 पदों पर वैकेंसी

छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भर्ती : – छत्तीसगढ़ के बेरोजगार एवं पढ़े-लिखे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का अवसर, आपको बता दें, छत्तीसगढ़ में बहुत जल्द ही ग्रामीण अविजिका मिशन के अंतर्गत रिक्त विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसको लेकर हरी झंडी दे दी है।chhatteesagadh graameen aajeevika mishan mein 237 padon par bhartee

CG ग्रामीण अविजिका मिशन में 237 पदों पर वैकेंसी

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत रिक्त 237 पदों पर भर्ती हेतु, वित्त विभाग द्वारा अनुमति दे दी गई है ,अब बहुत जल्द इसके लिए भर्ती प्रक्रिया संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा सीजी व्यापम द्वारा।

आज किस आर्टिकल में हम बात करेंगे छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी भर्ती 2024 के संबंध में कौन-कौन से पद रिक्त हैं ? और आने वाली दिनों में कौन-कौन से पदों पर भर्ती होगी छत्तीसगढ़ में !

छत्तीसगढ़ ग्रामीण आजीविका मिशन में भर्ती

विभाग का नाम :छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
पद का नाम :विभिन्न पदों पर
पदों की संख्या :237 पोस्ट
आवेदन प्रकिया :ऑनलाइन
आवेदन की शुरुवात कब से होगा :बहुत जल्द अपडेट देंगे

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत ये वैकेंसी

जिसमें राज्य स्तर के कुल 09 और जिला स्तरीय 228 पद शामिल हैं। राज्य स्तरीय पदों में सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक (वित्तीय प्रबंधन), सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक (फार्म आजीविका), प्रोग्रामर व लेखापाल के एक-एक पद एवं भृत्य के दो पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी गई है।

इन पदों होगा भर्ती 

  • जिला मिशन प्रबंधन इकाई के 228 पदों में जिला मिशन प्रबंधक के 02,
  • जिला कार्यक्रम प्रबंधक के विभिन्न 21,
  • विकास खण्ड परियोजना प्रबंधक के 23 पद शामिल हैं।
  • इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय समन्वयक के 98, लेखापाल के 10 एवं
  • लेखा सह एमआईएस सहायक के 49,
  • कार्यालय सहायक, ऑपरेटर के 17 और
  • भृत्य के 8 पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी गई है।

आवेदन प्रकिया कब से शुरू होगा ?

छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के रिक्त 237 पदों पर भर्ती प्रक्रिया हेतु ,केवल अभी वित्त विभाग से अनुमति दिया गया है ,इस संबंध में आवेदन सीजी व्यापम से लिया जाएगा पर कब से शुरू होगा, इस संबंध में कोई जानकारी अभी फिलहाल नहीं है।

पर प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण एवं आजीविका मिशन के अंतर्गत रिक 237 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अक्टूबर माह से शुरू होगी।

छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में 237 पदों पर वैकेंसी

ग्रुप से जुड़े ….

जैसे ही सीजी व्यापम नई वैकेंसी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग आजीविका के तहत शुरू होगा या इसके लिए नोटिफिकेशन आएगा हम आपको जरूर अवगत कराएंगे इसलिए आप हमारे व्हाट्सएप ज्वाइन करें

हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक टच करें
CG रोज़गार ग्रुप 1लिंक 1
CG जॉब्स ग्रुप 2लिंक 2
CG रोज़गार ग्रुप 3लिंक 3
close