Chhattisgarh GNM Admission 2024 के लिए आवेदन कैसे करें « मेरिट लिस्ट कब आएगा? - CG Rojgar.com

Chhattisgarh GNM Admission 2024 के लिए आवेदन कैसे करें « मेरिट लिस्ट कब आएगा?

Chhattisgarh GNM: Admission 2024 Application Process : छत्तीसगढ़ की सरकारी एवं प्राइवेट सेक्टर के जीएनएम नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू हो चुकी है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है, अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो 3 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन जरूर करें।ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए विज्ञापन, प्रवेश नियम और ऑनलाइन पंजीकरण (Form Registration) से संबंधित जानकारी विभागीय वेबसाइट www.cghealth.nic.in पर उपलब्ध है

  • अगर आपको जीएनएम नर्सिंग कॉलेज के संबंध में और अधिक जानकारियां चाहिए
  • तो हमारा आर्टिकल सभी बिंदुओं को ध्यान पूर्वक पढ़ते रहें।

जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या है ? और कितने साल का होता ?

जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (जीएनएम) कोर्स क्या है? जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) तीन साल का कोर्स है जो मरीजों की देखभाल पर केंद्रित है और छात्रों को नर्सिंग के क्षेत्र में कौशल और ज्ञान विकसित करने में मदद करता है।

अगर आप नर्सिंग कोर्स करके अपने करियर के साथ-साथ लोगों की सेवा करना चाहते हैं तो, आपके लिए बेहतरीन मौका आप जा सकते हैं, जीएनएम नर्सिंग कोर्स की ओर और अपना भविष्य बना सकते हैं मेडिकल क्षेत्र में।

cg gnm nursing application form 2024 | cg gnm nursing online apply | CG GNM full notification Online Nursing Adm. Yr. 2024 Registration (GNM Nursing)
Online Nursing Adm. Yr. 2024 Registration (GNM Nursing)

सीजी GNM के फॉर्म कब भरे जाएंगे 2024 में?

छत्तीसगढ़ में सीजी नियम के नर्सिंग फॉर्म भरना शुरू हो चुका है 25 सितंबर से जिसका ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।

जनरल नर्सिंग मिडवायफरी मिडवायफरी (GNM) ऑनलाईन काउंसिलिंग हेतुतिथि एवं समय
GNM Online Registration/Form Submissionदिनांक 25.09.2024 प्रातः 11:00 बजे से
Last date of Online Form Submissionदिनांक 03.10.2024 सायं 4:00 बजे तक
CG GNM प्रथम आबंटन सूची (First Allotment List)दिनांक 04.10.2024 से दिनांक 07.10.2024
स्क्रूटनी एवं फिट उम्मीदवारों की प्रवेश प्रक्रिया (Scrutiny and Admission process of scrutiny fit candidates)दिनांक 08.10.2024 से दिनांक 10.10.2024
द्वितीय आबंटन सूची का प्रकाशन (Publication of 2nd allotment List)दिनांक 14.10.2024 से दिनांक 15.10.2024
स्क्रूटनी एवं फिट उम्मीदवारों की प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 16.10.2024 से दिनांक 18.10.2024
मॉप-अप राउण्ड के लिए च्वाईस फिलिंग (Choice Filling for Mop Up Round)दिनांक 19.10.2024 से दिनांक 21.10.2024
Publication of Mop Up Allotment)दिनांक 23.10.2024 से दिनांक 24.10.2024
Scrutiny and Admission process of scrutiny fit दिनांक 25.10.2024 से दिनांक 27.10.2024
See also  CG B.Ed/D.El.Ed online counselling 2024 : छत्तीसगढ़ बीएड / डीएलएड काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू ,मेरिट लिस्ट

जीएनएम कॉलेज के आवेदन कौन कर सकता है :-

बारहवीं उत्तीर्ण न्यूनतम 40 प्रतिशत प्राप्तांको के साथ उत्तीर्ण एवं आरक्षित वर्ग (अनुसूचित ( जाति/अनुसूचित जनजाति) के उम्मीदवारों के लिये 35 प्रतिशत प्राप्तांकों के साथ उत्तीर्ण होगी।

सेवारत अभ्यर्थी प्रवेश हेतु पात्र होंगे, जिन्होंने परीक्षा वर्ष के 30 अप्रैल को नियमित कर्मचारी के रूप में न्यूनतम 5 वर्ष की सेवा पूर्ण की है।

आर्ट्स वाले जीएनएम कर सकते हैं क्या?

जी हां अगर आप 12वीं क्लास में आर्ट्स या कॉमर्स अथवा कोई अन्य सब्जेक्ट भी लिए थे तो भी आप लोग जीएनएम नर्सिंग कॉलेज के लिए एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं, जीएनएम नर्सिंग कॉलेज एडमिशन के लिए सभी सब्जेक्ट को मान्यता दिया जाता है, परंतु प्राथमिकता बायो ( PBC) वालों को पहले दिया जाता है।

Documents Required for GNM Admission

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर & ईमेल id
  • Class 10th Mark Sheet
  • Class 12th Mark Sheet
  • Transfer Certificate
  • Passport-size Photograph
  • Scanned Signature
  • Caste Certificate (if applicable)
  • Domicile Certificate

जीएनएम Online fees :-

  • The application fee for CG GNM nursing admission 2024 is as follows:
  • General Category: INR 1000/-
  • OBC Category: INR 1000/-
  • Reserved ST ,SC Category: INR 500/-

काउन्सिलिंग शुल्क :

  • ऑनलाईन काउंसिलिंग शुल्क के रूप में अनारक्षित श्रेणी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी हेतु राशि रूपये 1000/- (एक हजार मात्र) तथा
  • अनुसूचित जनजाति एवं अनूसचित जाति हेतु राशि रूपये 500/- (पांच सौ मात्र) संचालक स्वास्थ्य सेवायें को देय होगी।
  • यदि अभ्यार्थी द्वारा राज्य के ऑनलाईन आवेदन में कोई त्रुटि हो जाती है, तो ऑनलाईन पंजीयन की अंतिम तिथि के पूर्व संशोधन शुल्क रु. 1000/- (एक हजार मात्र) ऑनलाईन जमा कर संशोधन कर सकेंगे।
See also  छत्तीसगढ़ प्री बीएड और डीएलएड रिजल्ट जारी

Online Nursing Adm. Yr. 2024 Registration (GNM Nursing)

  • सबसे पहले आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें या
  • आप Department of Health & Family Welfare, Govt. of Chhattisgarh के वेबसाइड पर
  • जिसका ही लिंक हम आपको नीचे दिये हैं
  • अब आप Online GNM Nursing Adm. Yr. 2024 पर क्लिक करें
  • जैसे ही क्लिक करेगें आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
  • जिसमें आपको अपना नाम,ईमेल id और अन्य विवरण भरें
  • जैसे ही आप इन विवरण को पूरा करते हैं आपके सामने के नया पेज खुलेगा
  • जिसमें आपको अपना 10 वीं और 12 वीं का विवरण भरें
  • तथा अपने पसन्द के जीएनएम कॉलेज का चयन करें क्रम से
  • जितना हो सके उतना ज़्यादा चयन करें
  • ताकि आपका नाम फ़ाइनल मेरिट लिस्ट में आ सके !

CG GNM फॉर्म डालने का लिंक  :

विभागीय विज्ञापन PDF 

CG health.nic.in/cghealth17/

चयन प्रक्रियाः-

  1. जी.एन.एम. का प्रवेश 12वीं कक्षा उत्तीर्ण के प्राप्तांक (बायलॉजी ग्रुप (PCB) को प्राथमिकता) की प्रावीण्यतानुसार किया जायेगा।
  2. प्राप्त आवेदनों की संवीक्षा कर प्रावीण्य सूची तैयार की जावेगी।

CG जी.एन.एम का प्रथम मेरिट लिस्ट कब जारी होगा

प्रिय विद्यार्थियों आपको बता दें अगर आप भी ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे हैं, सीजी जीएनएम नर्सिंग कॉलेज एडमिशन के लिए तो आपको बता दें, आपका मेरिट लिस्ट आगामी 4 अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगा, अगर आपको मेरिट लिस्ट देखना है तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जरूर ज्वॉइन करें, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

हमारें ग्रुप से जुड़े « ताज़ा अपडेट के लिए 

अगर आपको छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग कॉलेज ऐडमिशन फॉर्म अथवा मेरिट लिस्ट संबंधित और कुछ जानकारी चाहिए तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन जरूर कर लें इसका लिंक नीचे दिया गया है।

See also  छत्तीसगढ़ में निकली अतिथि व्याख्याताओं की बंपर भर्ती
हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक टच करें
CG रोज़गार ग्रुप 1लिंक 1
CG जॉब्स ग्रुप 2लिंक 2
CG रोज़गार ग्रुप 3लिंक 3
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
close