Chhattisgarh iti ka 4rth merit list kab aayega « मेरिट सूची 2024 कैसे देखें  - CG Rojgar.com

Chhattisgarh iti ka 4rth merit list kab aayega « मेरिट सूची 2024 कैसे देखें 

Chhattisgarh iti ka 4rth merit list kab aayega : संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ सत्र 2024-25 एवं 2024-26( Directorate of Employment and Training, Chhattisgarh ) में शासकीय आई.टी.आई. में ऑन-लाईन प्रवेश हेतु कैलेण्डर जारी किया गया है ,जिसके अनुसार जिसके अनुसार सीजी आईटीआई कॉलेज के लिए एडमिशन फॉर्म 22 जून से 3 जुलाई 2024 तक आमंत्रित किया गया था, जिसका प्रथम मेरिट लिस्ट 10 जुलाई 2024 को जारी किया गया था, आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे, छत्तीसगढ़ आईटीआई के चतुर्थ चयन सूची के बारे में।

छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन 2024 

चली बात करते हैं छत्तीसगढ़ आईटीआई के तहत कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया के बारे में, इस आर्टिकल में डिटेल के साथ जिसमें हम आपको बताएंगे, छत्तीसगढ़ आईटीआई का चतुर्थ चयन सूची ( CG ITI Admission 2024 Merit List) कब जारी किया जाएगा और कब तक लेना होगा ,एडमिशन चयनित विद्यार्थियों को।« मेरिट सूची 2024 कैसे देखें आइये जानते हैं !

CG ITI Admission 2024 Merit Listदिनांक कब से कब तक
चिप्स द्वारा छ.ग. ऑनलाईन पोर्टल पर चतुर्थ चयन सूची डिस्प्ले करना। संस्था द्वारा नोटिस बोर्ड पर आवेदकों की चतुर्थ चयन सूची चस्पा करना।01-08-2024
चतुर्थ चयन सूची के आवेदकों का प्रवेश (आवेदको को प्रवेश के लिए निर्धारित की गयी तिथियों में ही प्रवेश लेना आवश्यक है। यदि उनके द्वारा निर्धारित तिथि को प्रवेश नहीं लिया गया तो उन्हें अतिरिक्त समय प्रदान नहीं किया जायेगा)।01-08-2024 से 03-08-2024
संस्था द्वारा चतुर्थ चयन सूची के प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों का डाटा चिप्स के पोर्टल पर अपलोड करना।03-08-2024
Official Website cgiti.cgstate.gov.in
See also  CG PPT 2024 काउंसलिंग मेरिट सूची 2024-25 देखें | दूसरा लिस्ट कब आएगा ?

मेरिट के आधार पर प्रवेश हेतु चयन की प्रक्रिया :

  • प्रवेश हेतु प्रवीण्यता सूची वर्गवार, व्यवसाय के लिये निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची में दर्शाये प्राप्तांक के प्रतिशत के आधार पर बनाई जायेगी एवं प्रवीण्यता के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।
  • प्रवेश निर्धारित आरक्षण के अनुसार प्रवीण्यता के आधार पर किया जावेगा।
  • समान अंक प्राप्त करने वाले आवेदकों में जिस आवेदक की उम्र ज्यादा होगी उसे प्रवीण्यता सूची में वरीयता दी जायेगी।

Chhattisgarh iti ka 4rth merit list kab aayega

छत्तीसगढ़ सीजी आईटीआई का तीसरा मेरिट लिस्ट 24 जुलाई 2024 को जारी किया गया था, इसके बाद चयनित कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया 27 जुलाई 2024 तक चला, अब रिक्त सीटों के लिए ऑनलाइन मेरिट लिस्ट सीजी आईटीआई का 1 अगस्त 2024 को जारी किया जाएगा, फोर्थ मेरिट लिस्ट।

Chhattisgarh iti ka 4rth merit list kab aayega « मेरिट सूची 2024 कैसे देखें 

मेरा नाम कैसे नहीं आ रहा है CGITI मेरिट लिस्ट में 

छत्तीसगढ़ आईटीआई 2024-2026 सत्र के लिए अगर आप ऑनलाइन आवेदन किए हैं और आपका अभी तक जारी, तीनों मेरिट सूची में नाम नहीं आए हैं तो, घबराइए नहीं, आप चौथा मेरिट सूची ( CG ITI Admission 2024 Merit List) का इंतजार कर सकते हैं, इसके लिए आपको आना होगा, उनके आधिकारिक वेबसाइट पर और देखना होगा फोर्थ मेरिट लिस्ट में अपना नाम।

सीजी आईटीआई मेरिट सूची 2024 कैसे देखें 

  • मेरिट लिस्ट में नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको आना होगा
  • छत्तीसगढ़ आईटीआई के ऑफिसियल वेबसाइट पर
  • जिसका लिंक हम आपको हम नीचे दिये हैं,क्लिक करें
  • फिर अपना मोबाइल नंबर & पासवर्ड के जरिए लॉग इन करना होगा
  • इसके बाद आप अपने प्रोफाइल पेज पर
  • आवंटन क्षेत्र पर क्लिक करके फोर्थ मेरिट लिस्ट अर्थात
  • चौथ मेरिट सूची में अपना नाम देख पाएंगे।
  • इस प्रकार आप 4rth merit list में देख सकते हैं !
See also  CG College Rechecking Result 2024 : बिलासपुर यूनिवर्सिटी पुनर्मूल्यांकन परिणाम जारी

मेरिट लिस्ट देखने का लिंक :

चौथा merit list में नाम आने के बाद क्या करें 

अगर आपका नाम चतुर्थ मेरिट लिस्ट में आ गया है तो सबसे पहले आपको बहुत-बहुत बधाई अब आप एक से तीन अगस्त तक एडमिशन प्रक्रिया को पूर्ण करने आपके अपने चयनित कॉलेज जाकर इसके लिए ,आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म जो कि आप फार्म जमा जो कि आप फॉर्म आवेदन फार्म के समय आपको मिला था, इसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ चयनित कॉलेज में जाकर अपना एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करें।

नया सीजी आईटी ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होगा ?

अगर आपका नाम अभी तक जारी प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ चयन सूची मेरीट लिस्ट ( CG ITI Merit List 2024 Released Download PDF Link) में नाम नहीं आए हैं तो, आपके पास एक और मौका हो सकता है, इसके लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन रिक्त सीटों में मंगाया जाएगा, फिलहाल कब से शुरू होगा? इसके संबंधित कोई ऑफिशियल डेट नहीं आए हैं ,परंतु 3 अगस्त के बाद आपका ऑनलाइन आवेदन पुनः चालू हो जाएगा, छत्तीसगढ़ आईटीआई कॉलेज ( CG ITI Admission Online Registration 2024-25 )के लिए।

Chhattisgarh ITI Admission 2024-25 Application Form last Dates | सीजी आई.टी.आई में अभ्यर्थियों को प्रवेश का एक और अवसर | मेरिट लिस्ट डाउनलोड कैसे करें

नोट :- अगर आपको आवेदक ने सीरियस से करना है और कब होगा ऑनलाइन आवेदन फिर से शुरू सीजी आईटीआई में इसके संबंध में जानकारी चाहिए तो, आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें और हमारे साथ बने रहे हमारे वेबसाइट सीजी रोज़गार.कॉम  को रेगुलर विजिट करते रहें।

See also  Top Govt GNM Colleges in Chhattisgarh 2024 : छत्तीसगढ़ सरकारी जीएनएम कॉलेज के नाम
हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक टच करें
CG रोज़गार ग्रुप 1लिंक 1
CG जॉब्स ग्रुप 2लिंक 2
CG रोज़गार ग्रुप 3लिंक 3
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

close