छत्तीसगढ़ में नौकरी के लिए वॉक इन इंटरव्यू:- जिले में समग्र शिक्षा अंतर्गत समावेशी शिक्षा के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सेकेण्डरी स्तर कक्षा नवमीं से बारहवीं हेतु धमतरी और नगरी विकासखण्ड में रिक्त स्पेशल एजुकेटर के पदों की एक निश्चित मानदेय पर भर्ती किया जाना है। कलेक्टर एवं मिशन संचालक सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर स्वीकृत पद हेतु आगामी 26 दिसम्बर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। यह साक्षात्कार रूद्री रोड स्थित विकासखण्ड स्त्रोत कार्यालय (बीआरसीसी) धमतरी में आयोजित किया जाएगा।
CG Dhamtari Latest JOB News
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला में निकली है, नौकरी जिसके लिए आपको शामिल होना होगा,वॉक इन इंटरव्यू में इसके माध्यम से आपका चयन होगा, धमतरी जिला में निकली नौकरी में आईए जानते हैं, डिटेल के साथ कौन सा नौकरी है जिसके लिए होगा वॉक इन इंटरव्यू 26 दिसंबर को धमतरी जिला में।
विभाग का नाम : | विकासखण्ड स्त्रोत कार्यालय (बीआरसीसी) धमतरी |
---|---|
पद का नाम : | स्पेशल एजुकेटर के पदों पर |
पदों की संख्या : | विभिन्न पद |
चयन प्रकिया : | वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से |
आयोजन स्थल : | रूद्री रोड स्थित विकासखण्ड स्त्रोत कार्यालय (बीआरसीसी) धमतरी |
वॉक इन इंटरव्यू डेट : | 26 दिसम्बर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक |
शर्ते :
उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारा स्वीकृत अवधि 31 मार्च 2025 तक के लिए ही अस्थायी रूप से रखा जायेगा एवं इस अवधि के पश्चात् भारत सरकार द्वारा आगामी माह के लिये स्वीकृति व मानदेय की राशि प्राप्त होने पर अवधि बढ़ायी जा सकेगी। अतः आवेदक कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक को नियमित नियुक्ति हेतु कोई दावा नही कर सकेगा।
शैक्षणिक योग्यता व अन्य शर्ते :
इसके लिए आवेदक को एक जनवरी 2025 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर के साथ बीएड विशेष शिक्षा में अथवा बीएड सामान्य के साथ दो साल का डिप्लोमा विशेष शिक्षा में होना अनिवार्य है।
इसके साथ ही लर्निंग डिसेबलिटी, सेरेब्रल पाल्सी में बीएड/डीएड वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी छूट संबंधी आदेश/निर्देश नियुक्ति के लिये लागू होंगे।
आवश्यक दस्तावेज :
- बायो डेटा
- आधार कार्ड
- समस्त मार्क सीट
- फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- अनुभव, शिक्षा, कौशल और
- किसी विशेष क्षेत्र का प्रमाण पत्र ( यदि हो तो )
धमतरी ज़िला नौकरी वॉक इन इंटरव्यू में भाग कैसे लेवें
- आवेदन पत्र में आवेदक का फोटो एवं संलग्न दस्तावेज स्व प्रमाणित होना आवश्यक है।
- स्वप्रमाणित न होने व दस्तावेज अपूर्ण होने पर आवेदन स्वमेव निरस्त हो जाएगा।
- आवेदक को आवेदन के साथ 10 रूपये के डाक टिकट के साथ स्वयं का स्थायी पता लिखा हुआ लिफाफा संलग्न करना अनिवार्य होगा।
- आवेदन पत्र का प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट https://dhamtari.gov.in/ पर उपलब्ध है।
नोट :- आवेदक निर्धारित आवेदन पत्र के साथ कार्यालय, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (BRCC) धमतरी में निर्धारित तिथि 26:12:2024 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक में Walk-In Interview (साक्षात्कार) हेतु उपस्थित होंगें।
महत्वपूर्ण लिंक :
- नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें
- और आवेदन फॉर्म और विभागीय विज्ञापन पर क्लिक करें
- और आवेदन पत्र को प्रिंट करा कर
- माँगी गई समस्त जानकारी को भरें
- फिर आवेदन फॉर्म के साथ Walk-In Interview (साक्षात्कार) हेतु उपस्थित होंगें।
विशेष शिक्षक की भर्ती विज्ञापन
वेतनमान :
- इस पद हेतु निश्चित एवं एकमुश्त मानदेय रू. 20000/- (अक्षरी बीस हजार रू. मात्र) प्रतिमाह दिया जायेगा
- इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नहीं होगी।