Chhattisgarh Police Constable Recruitment for 5967 posts resumed :- छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती प्रक्रिया रोक के बाद हाई कोर्ट द्वारा फैसला सुनाते हुए फिर से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दे दिया गया है, इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सूरजपुर रेंज के अंतर्गत आने वाली जिलों में भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू करने का नोटिफिकेशन विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है, आईए जानते हैं डिटेल के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती प्रक्रिया 5967 पदों पर पुनः शुरू संबंधित जानकारी इस आर्टिकल में।
छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल 5967 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी
दोस्तों आपको बता दे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती प्रक्रिया रोक के बाद स्थगित कर दी गई थी, जिसे पुनः छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बिलासपुर द्वारा फैसला सुनाते हुए रोक को हटा दी गई है, जिसके फलस्वरुप अब सभी जिलों में छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल 5967 पदों पर फिजिकल टेस्ट शुरू होने वाला है, बहुत जल्द सभी जिलों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा, फिलहाल अभी सूरजपुर जिला का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2023-24 के अंतर्गत सरगुजा रेंज के विभिन्न इकाईयों हेतु आवेदित पदों की भर्ती केन्द्र 10वीं वाहिनी, छसबल, सिलफिली, जिला-सूरजपुर में दिनांक 16.11.2024 से प्रारंभ की गई थी, माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया दिनांक 27.11.2024 से स्थगित की गई थी।
छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट प्रवेश पत्र जारी
माननीय उच्च न्यायालय छ.ग. के पारित अंतिम निर्णयानुसार भर्ती प्रक्रिया पुनः दिनांक 08.12.2024 से प्रारंभ हो रही है। अभ्यर्थी, जिन्हें दिनांक 08.12.2024 को दस्तावेज जाँच, शारीरिक माप तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी किये जा चुके हैं वे दिनांक 08.12.2024 को भर्ती केन्द्र 10वीं वाहिनी छसबल सिलफिली जिला-सूरजपुर में निर्धारित समय पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होंगे।
विभाग का नाम : | छत्तीसगढ़ पुलिस |
---|---|
परीक्षा का नाम | छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक संवर्ग सीधी भर्ती |
पद का नाम : | कांस्टेबल एवं ट्रेड्समैन |
कुल वैकेंसी | 5967 पद |
नियुक्ति प्रक्रिया | शारीरिक मापदंड, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं लिखित परीक्षा |
CG Police Constable PET Admit Card 2024
इसी प्रकार क्रमशः पूर्व जारी प्रवेश पत्र में तिथि अनुसार अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को भर्ती केन्द्र में उपस्थित होंगे। दिनांक 27.11.2024 से 07.12.2024 तक जिन अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया संपन्न होनी थी, उनकी भर्ती तिथि एवं प्रवेश पत्र पृथक से जारी किये जायेंगे।
- छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://cgpolice.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
- जिसका लिंक हम आपको नीचे दिये हैं ,उसे क्लिक करें
छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट
सीजी पुलिस भर्ती फिजिकल टेस्ट में क्यों लगी थी रोक? जानिए
- विभाग के कर्मचारियों को छूट देने को लेकर आपत्ति।
- इसी भेदभाव पर हाईकोर्ट में लगाई गई थी याचिका।
याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट से अपील की कि इस भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए, क्योंकि नियमों में शिथिलता केवल विभागीय कर्मचारियों के लिए लागू हो रही थी, जो सभी पदों पर भर्तियों को प्रभावित कर रहा था। इसके बाद कोर्ट ने इस भर्ती प्रक्रिया पर रोक को हटा दिया और प्रक्रिया को फिजिकल टेस्ट के बाद आगे बढ़ाने का आदेश दिया।
कोर्ट ने भर्ती पर लगी रोक हटाई
हाईकोर्ट ने अपने फैसले में संशोधित प्रावधान को संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार) और 16 (समान अवसर का अधिकार) का उल्लंघन करार दिया. कोर्ट ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में केवल शहीद पुलिसकर्मियों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवानों के बच्चों को छूट मिलनी चाहिए, जबकि अन्य सभी अभ्यर्थियों के लिए समान नियम लागू होंगे.
छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल 5967 पदों पर भर्ती पर लगी रोक हटी,पर इन शर्तों पर
नोट :- अगर आपको छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती प्रक्रिया संबंधित डिटेल जानकारी चाहिए अथवा आपको अन्य जब संबंधी जानकारी चाहिए तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं, जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं।
कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा में प्रक्षेत्र प्रबंधक ,वाहन चालक एवं भृत्य की वैकेंसी