छत्तीसगढ़ रोज़गार मेला 2024 का आयोजन कब होगा ? भाग कैसे लेवें - CG Rojgar.com

छत्तीसगढ़ रोज़गार मेला 2024 का आयोजन कब होगा ? भाग कैसे लेवें

छत्तीसगढ़ रोज़गार मेला 2024 :- छत्तीसगढ़ जिला रोजगार कार्यालय रायगढ़ और कोंडागांव ज़िला ( Raigarh and Kondagaon) में 23 सितंबर 2024 को 117 पदों पर और  300 पोस्ट पर भर्ती हेतु रोजगार मेला का आयोजन रखा गया है, जिसमें आप भाग लेकर पा सकते हैं और नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड (_ Career – NALWA Steel And Power Limited _)में जॉब पा सकते हैं ! छत्तीसगढ़ जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैम्प के बाड़े में आइये जानते हैं डीटेल्स के साथ !

छत्तीसगढ़ रोज़गार मेला 2024

दोस्तों आपको बता दे छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में रोजगार कार्यालय स्थित है और समय-समय पर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा रोजगार मेला अर्थात प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाता है ,इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले और कोंडागांव ज़िले में 23 सितंबर को 417 पदों पर भर्ती हेतु प्लेसमेंट कैंप रोजगार मेला का आयोजन रखा गया है।

विभाग का नाम :छत्तीसगढ़ जिला रोजगार कार्यालय रायगढ़ और कोंडागांव ज़िला
पदों का नाम : विभिन्न पदों पर
पदों की संख्या :
रायगढ़ रोज़गार मेला पोस्ट की संख्या :117 पद
कोंडागांव रोज़गार मेला पोस्ट की संख्या :350 पोस्ट
आयोजन स्थल :जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र
प्लेसमेंट कैंप का आयोजन :23 सितम्बर 2024

CG रोज़गार मेला में भाग कैसे लेवें 

दोस्तों अगर आप इस रोजगार मेला में भाग लेना चाहते हैं तो ,अपने सभी आवश्यक शैक्षणिक योग्यताओं के साथ 23 सितंबर 2024 को प्रातः 10:30 बजे से प्लेसमेंट कैंप में भाग ले सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय रायगढ़ & कोंडागांव से संपर्क करें।

See also  जिला पंचायत रायगढ़ में विभिन्न पदों पर भर्ती,12वीं पास करें आवेदन

इसी प्रकार छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में भी रोजगार मेला का आयोजन रखा गया है, टोटल 350 पदों पर ,अगर आपको कोंडागांव में स्थित रोजगार मेला भाग लेना है तो 23 सितंबर को 10:30 बजे से शाम 3:00 बजे तक जा सकते हैं।

सीजी ज़िला रोज़गार कार्यालय प्लेसमेंट कैम्प में भाग कैसे लेवें 

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ और कोंडागांव में 23 सितम्बर 2024 को प्रात: 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेेंट कैम्प में निजी क्षेत्र में रिक्त 117 और 350 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक एवं योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है।

आवश्यक दस्तावेज :-

  • सभी शैक्षणिक योग्यता,
  • रोजगार पंजीयन,
  • निवास,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • आधार कार्ड जैसे मूल दस्तावेज की छायाप्रति एवं
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित

नलवा स्टील एन्ड पावर लिमिटेड में इन पदों पर होगा भर्ती 

दोस्तों आपको बता दें इस प्लेसमेंट कैंप के जरिए रायगढ़ स्थित नवा स्पेशल स्ट्रीट लिमिटेड में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी, वही रायपुर में स्थित विभिन्न कंपनियों के लिए फील्ड क्रेडिट ऑफीसर के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन लिया जाएगा।

रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मे.नलवा स्पेशल स्टील लिमिटेड रायगढ़ में जीएफटी ऑपरेटर (पाईप मिल), एंट्री लाईन ऑपरेटर (पाईप मिल), स्लिटिंग ऑपरेटर (पाईप मिल), सीओसी ऑपरेटर (पाईप मिल)के पद शामिल है।

इसी तहर मे.नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड, रायगढ़ में मेकेनिकल फिटर (अप्रेन्टिसशिप), इलेक्ट्रिशियन (अप्रेन्टिसशिप), ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रिशियन (अप्रेन्टिसशिप) एवं मे.अन्नपूर्णा फाईनेंस प्रा.लि.पंडरी जिला-रायपुर मे फील्ड क्रेडिट ऑफिसर के रिक्त पद शामिल है।

See also  डाक विभाग निकली में बंपर भर्ती 2025,कैसे करे आवेदन

कोंडागांव में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 

  • 23 सितम्बर 2024 को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मर्दापाल और
  • 24 सितम्बर 2024 को जनपद पंचायत केशकाल में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होगा.

जिला रोजगार कोंडागांव ज़िला अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गार्डियन्स सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में सिक्योरिटी गार्ड के 300 पदों के लिए भर्ती निकली है.जबकि सिक्योरिटी सुपरवाइजर के लिए 50 पद निकाले गए हैं. इन पदों के लिए 12वीं,स्नातक के साथ एक वर्ष का एनसीसी अनुभव होना आवश्यक है

नोट :- इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी रायगढ़ से संपर्क कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
close