CISF Constable Driver Recruitment 2025 :ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें - CG Rojgar.com

CISF Constable Driver Recruitment 2025 :ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025  :- भारतीय सेवा में शामिल होकर अगर आपको देश की सेवा करना है और अपना एक परमानेंट सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब सिक्योरिटी फिक्स करना है तो, आपके लिए सीआरपीएफ ( CISF Constable Driver Recruitment 2025 ) में शामिल होकर देश की सेवा करने का बड़ा मौका, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स की ओर से कांस्टेबल ड्राइवर पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ,इसके लिए आप 4 मार्च 2025 तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

Department Name :-Central Industrial Security Force (CISF)
Total Post :-1124 Post
Minimum Age : -21 Years
Maximum Age :-27 Years
Application Begin:-03/02/2025
Last Date for Apply Online :-04/03/2025
आवेदन प्रकिया :ऑनलाइन
आधिकारिक पोर्टल :cisfrectt.cisf.gov.in

पदों का विवरण :

सीआईएसफ कांस्टेबल ड्राइवर वैकेंसी 2025 केवल पुरुष वर्ग के लिए है, जिसके लिए आपको आवेदन 3 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक करना होगा, आवेदन करने के पूर्व आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज लगेंगे इन दस्तावेजों को पूरा जरूर कर लें, जिसकी सूची हम आपको नीचे दिए हैं। CISF Constable / Driver Notification 2024 :  Vacancy Details Total : 1124 Post

  • Constable/Driver (Direct Entry): 845 posts
  • Constable/Driver-Cum-Pump-Operator (Fire Services): 279 posts

महत्वपूर्ण डेट :

  • Application Begin : 03/02/2025
  • Last Date for Apply Online : 04/03/2025
  • Pay Exam Fee Last Date : 04/03/2025

CISF Constable Driver 2025: Eligibility Criteria:

  • Only for Male Candidates
  • Class 10th Matric Exam Passed from Any Recognized Board in India.
  • Driving License : Heavy Motor Vehicle OR Transport Vehicle / Light Motor Vehicle / Motor Cycle with Gear
  • 3 Year Driving Experience HMV / Transport Vehicle OR LMV / Motor Cycle with Gear
  • Height : 167 CMS
  • Chest : 80-85 CMS
See also  PM Internship 2025 Last Date : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए पंजीकरण की तिथि 15 नवंबर तक

दस्तावेज :

  • फोटो,
  • हस्ताक्षर,
  • 10वी
  • ड्राइविंग लाइसेंस

आवेदक की आयु :

  • अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • साथ ही ST ,SC और OBC के लिए आयु सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा !
  • अन्य जानकारी के लिए आप CISF Constable Driver Recruitment 2025 नोटिस जरुर देखें !

आवेदन फ़ीस :

  •  जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग को एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपये का
  • जबकि अन्य सभी ST,SC के लिए आवेदन निशुल्क : है !

10वीं पास सरकरी नौकरी,रेलवे में 32,438 पदों पर भर्ती

आवेदन कैसे करें :

  • सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल cisfrectt.cisf.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • जिसका लिंक हम आपको निचे दिए हैं ,उसे क्लीक करें
  • CISF Constable Driver Recruitment 2025 पर
  • अब NEW REGISTRATION पर क्लिक करें और
  • मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
  • और मांगी गई समस्त जानकारी सही से भरें
  • इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें।
  • फिर फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

महत्वपूर्ण लिंक :

घर बैठे फॉर्म भरवाने के लिए :

अगर आपको सीआईएसफ कांस्टेबल ड्राइवर वैकेंसी 2025 के लिए आवेदन करवाना है, घर बैठे तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारे मोबाइल नंबर 7773823777 पर आप संपर्क करके अपना आवेदन फार्म भरवा सकते हैं।

नोट :- आशा करता हूं आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आप समझ पाए होंगे सीआईएसफ कांस्टेबल ड्राइवर वैकेंसी 2025 के बारे में कुछ नवीनतम जानकारियां।

See also  छत्तीसगढ़ पोस्ट ऑफिस वैकेंसी 2024 रिजल्ट मेरिट लिस्ट कैसे देखें

अन्य जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जरूर ज्वाइन कर लें, जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं।

छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत मतदाता सूची PDF डाउनलोड करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

close