छ.ग. के जनपद पंचायतों रोजगार मेला का आयोजन  - CG Rojgar.com

छ.ग. के जनपद पंचायतों रोजगार मेला का आयोजन 

सुरक्षा गार्ड एवं पर्यवेक्षक पद के लिए रोजगार:- छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए आज हम लेकर आए हैं एक और रोजगार का अवसर छत्तीसगढ़ जिला रोजगार कार्यालय शक्ति के द्वारा आगामी 2 दिसंबर, 3 दिसंबर और 4 दिसंबर को विशाल रोजगार मेला का आयोजन रखा गया है इसके बारे में आज हम आपको डिटेल के साथ बताने वाले हैं। SAKTI Rojgar Mela 2024

शक्ति जिले के जनपद पंचायतों में शिविर का आयोजन 

विषयांतर्गत संदर्भित पत्र के माध्यम से कमाण्डेन्ट क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र जशपुर छत्तीसगढ़ द्वारा कलेक्टर महोदय को अवगत कराया गया है कि भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के द्वारा एस.आई.एस. (इण्डिया) लि. के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षा कार्यों के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर स्थायी रोजगार देने के लिए सभी जनपद पंचायतों में निम्नानुसार शिविर आयोजित किए जाने हेतु अनुमति चाही गई है।

शिविर में संस्था के द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति की युवकों की भर्ती हेतु विशेष प्रयास किय जाने हेतु निर्देशित करे तथा चयनित युवकों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिलाए जाने हेतु आवश्यक व्यवस्था संस्था के द्वारा किया जावें ।

विभाग का नाम :भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली
पदों का नाम :सुरक्षाकर्मी के लिए
पदों की संख्या :विभिन्न पद
आवेदन प्रकिया :ऑफलाइन
आयोजन :तिथि
जनपद पंचायत मालखरौदा02/12/2024
ग्राम पंचायत मसनिया03/12/2024
आई.टी.आई. नंदेली भांठा सक्ती04/12/2024

CG रोजगार मेला में भाग कैसे ले  

अगर आप ऊपर दिए गए टेबल के अंतर्गत किसी भी जनपद पंचायत में आते हैं तो अपने समस्त आवश्यक डॉक्यूमेंट के ओरिजिनल एवं डुप्लीकेट प्रति लेकर बताए गए तिथि एवं समय में पहुंचे और इस रोजगार मेला में भाग ले।

See also  छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा विभाग के तहत स्कूल में नौकरी « वेतन 80 हजार रुपये प्रतिमाह

SAKTI Rojgar Mela 2024

छ.ग. के जनपद पंचायतों रोजगार मेला का आयोजन 

आधिक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर

अगर आप छत्तीसगढ़ के किसी दूसरे जिले से हैं और अपने जिले में आयोजित होने वाली किसी प्रकार की रोजगार मेला प्लेसमेंट कैंप से संबंध में जानकारी चाहिए तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।

 

CG School Timing Change : छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड के बाद स्कूलों का बदला टाइम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
close