Download CG Deled 1st Merit List 2024 : डीएलएड प्रवेश हेतु प्रथम सूची जारी - CG Rojgar.com

Download CG Deled 1st Merit List 2024 : डीएलएड प्रवेश हेतु प्रथम सूची जारी

Download CG Deled 1st Merit List 2024 : पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय द्वारा आज डीएलएड प्रथम मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है अगर आप भी आवेदन किए थे और इंटरेस्ट इंटरेस्ट एग्जाम में भाग लिए थे तो आपके लिए महत्वपूर्ण खबर हो सकती है यह आज हम आपको बताएंगे डीएलएड। Pt. Sundarlal Sharma (Open) University Chhattisgarh, Bilaspur डीएलएड प्रवेश हेतु प्रथम सूची जारी,पंडित सुंदरलाल शर्मा .

विभाग का नाम :पंडित सुंदर लाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी बिलासपुर
आर्टिकल का नाम :CG Deled 1st Merit List
आबंटन सूची :21 अगस्त 2024
प्रवेश प्रारंभ :27 अगस्त 2024 से 05 सितम्बर 2024 (शासकीय अवकाश दिवस को छोड़कर)
सीट रिक्त रहने की स्थिति में द्वितीय सूची का प्रकाशन किया जावेगा।11 सितम्बर 2024
द्वितीय सूची का प्रवेश16 सितम्बर 2024 से 24 सितम्बर 2024

CG Deled तृतीय काऊँसलिंग विश्वविद्यालय मुख्यालय पर

द्वित्तीय सीट काऊँसलिंग के पश्चात सीट रिक्त रहने की स्थिति में तृतीय काऊँसलिंग विश्वविद्यालय मुख्यालय पर होगी जिसकी सूचना पृथक से विश्वविद्यालय के वेब साइट पर जारी की जावेगी। अतएव निरंतर वेबसाइट का अवलोकन करते रहे। CG Pre DElEd Result 2024, Download Merit List, Cut off

सीजी मेरिट लिस्ट कैसे डाउनलोड करें 

  • छत्तीसगढ़ डीएलएड पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष मेरिट लिस्ट जारी किया गया है,
  • जिसके लिए आपको नीचे देकर लिंक पर क्लिक करना होगा अथवा
  • पंडित सुंदरलाल शर्मा के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और
  • लिस्ट में अपना नाम चेक करना होगा !

Download CG Merit List

महत्वपूर्ण निर्देश :

1. चयनित विद्यार्थी स्वयं को प्राप्त अध्ययन केन्द्र पर जाकर अपना सत्यापन एवं प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करें।

2. जिन विद्यार्थियों का अध्ययन केन्द्र डाईट कोरबा है वे अपना सत्यापन एवं प्रवेश प्रक्रिया कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में जा कर करवायें। कॉउन्सलिंग की प्रक्रिया में शामिल होने हेतु अभ्यर्थी को समस्त वांछित प्रमाण-पत्र एवं

3. दस्तावेज की मूल तथा छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा।

4. कॉउन्सलिंग के द्वारा प्रवेश की प्रक्रिया की तथा वांछित दस्तावेजों की जानकारी के लिए संलग्न पृष्ठों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा तद्नुसार तैयारी के साथ अभ्यर्थी स्वयं उपस्थित होवें।

5. प्रवेश से सम्बन्धित नियम / निर्देश, ऑनलाइन आवेदन हेतु संलग्न विवरणिका को ध्यान से पढ़ें साथ ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.pssou.ac.in पर लाग इन करें।

छत्तीसगढ़ आईटीआई मेरिट लिस्ट 2024 कॉलेज में प्रवेश कैसे लें

CG Deled पात्रता जरुर देखें 

ऐसे अभ्यर्थी जिन्होनें उच्चतर माध्यमिक या इसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अक प्राप्त किए हों।

अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग / विकलांग की स्थिति में कम से कम 45 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थी पात्र होंगे। एवं सभी महिला अभ्यार्थी को 12 वी मे कम से कम 45 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य हैं।

साथ ही ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक / माध्यमिक विद्यालय में न्यूनतम 2 वर्ष का अध्यापन अनुभव प्राप्त हो (अभ्यार्थी के प्रवेश तिथि को अध्यापन अनुभव पूर्ण होना अनिवार्य होगा)। साथ ही अभ्यर्थी को सतत् वर्तमान में अध्यापन कार्यरत् होना आवश्यक है।

2 वर्ष से कम का अनुभव होने पर प्रवेश से वंचित किया जायेगा तथा कोई शुल्क वापस नही किया जायेगा।

See also  [Download Link ] CG TET Model Answer रिजल्ट हुआ जारी

यह भी कि इस कार्यक्रम के आवेदन के समय एवं कार्यक्रम में प्रवेश पश्चात् अध्ययनरत् रहते समय अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक / माध्यमिक विद्यालय में पूर्णकालिक शिक्षक के रूप में कार्यरत् होना अनिवार्य है।

अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / विकलांग तथा अन्य ऐसे वर्ग के लिए अंको में छूट तथा सीट आरक्षण राज्य सरकार के नियमानुसार लागू होगा।

पं. सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय डी.एल.एड के कितने सीट हैं 

डी.एल.एड. की 2400 सीटों पर प्रवेश के लिए पं. सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय प्राविण्य सूची निर्माण करेगा। प्रवेश नियमों के आधार पर इस कार्यक्रम में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय, नियमानुसार रैंकिंग (Ranking) सूची घोषित करेगा और केवल इसी सूची के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

प्राविण्य सूची की सूचना केवल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ही जारी की जायेगी अतः अभ्यर्थी लगातार विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखें।

डी.एल.एड. प्रथम वर्ष प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सूची

  • ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन फार्म की पावती प्रतिलिपि
  • सीट आबंटन का पृष्ठ
  • 10 वी की अंक सूची
  • 12 वी की अंक सूची
  • प्रवजन (माइग्रेशन) प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र 7. निवास प्रमाण पत्र
  • दिव्यांग / सैनिक / स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रमाण पत्र अगर हो तो
  • आधार कार्ड
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • शपथ पत्र
  • दो फोटो
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

close