12 वीं पास : छत्तीसगढ़ माइक्रो वाटरशेड सचिवों के 22 पदों में भर्ती - CG Rojgar.com

12 वीं पास : छत्तीसगढ़ माइक्रो वाटरशेड सचिवों के 22 पदों में भर्ती

Durg Micro Watershed Sachiv Vacancy 2025 : छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी (CGSWMA) रायुपर छ.ग. के पत्र क्रमांक 662 दिनांक 29.09.2022, के द्वारा WDC-PMKSY-2.0 अंतर्गत वर्ष 2021-22 में स्वीकृत परियोजना PMKSY-WDC-2.0/1 कुर्मीगुण्डरा नाला वि.खं. पाटन में 11 माइक्रोवाटरशेड सचिवो एवं PMKSY-WDC-2.0/2 ढाबा नाला वि.खं. दुर्ग में 11 माइक्रोवाटरशेड सचिवों की कुल 22 माइक्रोवाटरशेड सचिवों की स्वीकृति प्रदाय किया गया है।

माइक्रोवाटर शेड सचिव के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी

परियोजना अवधि तक के लिए प्रत्येक माइक्रोवाटरशेड कमेटी के सचिव पद पर एकमुश्त रू. 5000.00 मासिक मानदेय पर भर्ती हेतु वर्गवार एवं जलग्रहण समितिवार बंद लिफाफे में पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 10.01.2025 कार्यालयीन समय सायं 5.30 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है। माइक्रोवाटरशेड समितिवार सचिव भर्ती हेतु पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार maicro वाटरशेड समिति का नाम है:

विभाग का नाम :कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC, जिला-दुर्ग (छ.ग.)
पद का नाम :माइक्रो वाटरशेड सचिवों
पदों की कुल संख्या :22 POST
आवेदन करने का लास्ट डेट :दिनांक 10.01.2025 तक
आवेदन प्रकिया :ऑफलाइन
, E-mail-ddadurg.cg@nic.in

माइक्रो वाटरशेड सचिवों के 22 पदों में भर्ती

सचिव पद के लिए आयु सीमा :

उम्मीद्वार को दिनांक 01.01.2025 को न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अन्य विशेष वर्ग जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला उम्मीदवारों के लिये अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होगी।

न्युनतम अर्हता

  • न्युनतम अर्हता 12वीं पास।
  • माइक्रोवाटरशेड क्षेत्र में सम्मिलित ग्राम / ग्राम पंचायत का निवासी एवं
  • कम्प्युटर मे अनुभव को प्राथमिकता दी जावेगी।
See also  CG Anganwadi Bharti 2024 || सरगुजा जिला में निकली आंगनबाड़ी भर्ती

चयन हेतु मेरिट अंक

  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (12वीं अंकसूची) में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंक का Weightage देते हुए : 85 अंक
  • अनुभव :  15 अंक

सीजी माइक्रो वाटरशेड सचिव के लिए आवेदन कैसे करें 

  • सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  • अब आप आवेदन फॉर्म और विभगीय विज्ञापन पर क्लीक करें
  • और डाउनलोड कर के ध्यान पूर्वक पढ़े
  • अब आवेदन फॉर्म को प्रिंट कर के मांगी गई समस्त जानकारी डाले
  • और सभी आवश्यक दस्तवेज के साथ ,बताये गए पते पर व
  • पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के मध्यम से आपना आवेदन फॉर्म भेजे
  • अधिक जानकारी के लिए आप विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें

महत्वपूर्ण लिंक :

विस्तृत विज्ञापन || आवेदन पत्र प्रारूप

जिला दुर्ग में माइक्रो वाटरशेड सचिवों के 22 पदों में भर्ती। भर्ती हेतु पत्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में दिनांक 10/12/2024 से 10/01/2025 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।

हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक टच करें
CG रोज़गार ग्रुप 1लिंक 1
CG जॉब्स ग्रुप 2लिंक 2
CG रोज़गार ग्रुप 3लिंक 3

SBI PO 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने निकाली 600 पदों पर भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
close