एचडीएफसी बैंक होम लोन की शर्तें:- अगर आप भी होम लोन लिए हुए हैं एचडीएफसी बैंक से तो, आज आपके लेकर आए हैं ,हम बड़ी खुशखबरी क्योंकि एचडीएफसी बैंक ने अपने कई लोन की धारों में किया गया है बड़ा बदलाव, आज किस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे पांच बेसिक प्वाइंट जो की एचडीएफसी बैंक द्वारा लोन के लिए बदलाव किया गया है इसलिए आप हमारा यह आर्टिकल ध्यान पूर्वक पढ़ते रहें।
HDFC से होम लोन का नया दर कब से लागू होगा ?
दोस्तों आपको बता दें यह घटी हुई लोन दर 7 जनवरी मंगलवार को घोषणा किया गया है और उसी दिन से लागू होगी होम लोन पर्सनल लोन और बिजनेस लोन से जुड़े हुए पांच बेसिक प्वाइंट पर कटौती की गई है ,आईए जानते हैं डिटेल के साथ।
इससे लोन लेने वाले लोगों को फायदा होगा. उनकी जेब पर EMI का बोझ कम होगा. दरअसल, HDFC ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट यानी MCLR में कटौती की है. इसमें पांच बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है.
- होम लोन की ब्याज दरें @8.75%* (वर्तमान) – HDFC Home Loan
MCLR में पांच बेसिस प्वाइंट की कटौती
इस तरह से लोन दर कम करने से पहले लिए गए तीनों तरह के लोन होम लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस लोन के लिए पहले के मुकाबले कम मासिक EMI देनी होगी. ओवरनाइट MCLR में पांच बेसिस प्वाइंट की कटौती कर इसे 9.20 फीसदी से 9.15 फीसदी कर दिया गया है.
क्या है MCLR?
MCLR हर तरह का लोन देने के लिए मूल न्यूनतम दर होती है. इसमें कुछ और चीजें जोड़कर उस खास तरह के लोन की दर तय की जाती है. जब तक रिजर्व बैंक इसमें कोई बदलाव नहीं करता, यह ऐसे ही रहता है.
एचडीएफसी बैंक होम लोन की ब्याज दर
- 15 साल की अवधि के लिए होम लोन की ब्याज़ दर 8.50% प्रति वर्ष है.
- 20 साल की अवधि के लिए होम लोन की ब्याज़ दर 8.50% प्रति वर्ष है.
- 30 साल की अवधि के लिए होम लोन की ब्याज़ दर 8.50% प्रति वर्ष है.
- 50 लाख रुपये तक के टॉप अप होम लोन की ब्याज़ दर 9.05% प्रति वर्ष है.
नोट :- आशा करता हूं आज की जानकारी आपको काफी अच्छी लगी होगी अगर आपको बिजनेस अथवा लोन से संबंधित कुछ भी नहीं जानकारी चाहिए तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जरूर ज्वाइन कर लें।
हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक | टच करें |
---|---|
CG रोज़गार ग्रुप 1 | लिंक 1 |
CG जॉब्स ग्रुप 2 | लिंक 2 |
CG रोज़गार ग्रुप 3 | लिंक 3 |
ध्यान दे :- अगले आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बताएंगे जहां आप आसानी से इंश्योरेंस कर सकते हैं चाहे आपका पर्सनल इंश्योरेंस हो या बिजनेस इंश्योरेंस अथवा कर इंश्योरेंस सभी के बारे में हम आपको अगले आर्टिकल में बताने वाले हैं।