छत्तीसगढ़ कॉलेज नामांकन फार्म अब 15 नवंबर 2024 तक भरा जाएगा:- अगर आप भी शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबंधित किसी भी कॉलेज में अध्यनरत हैं, प्रथम वर्ष में चाहे आपका सब्जेक्ट कोई सा भी हो BA BSC बीएससी या बीकॉम और आप अभी तक अपना कॉलेज नामांकन फॉर्म नहीं भरे हैं तो, घबराइए नहीं नामांकन फॉर्म भरने का अंतिम तिथि में बढ़ोतरी कर दिया गया है, जैसे कि आप सबको पता है नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2024 निर्धारित की गई थी, जिसे आप बढ़कर 15 नवंबर 2024 कर दी गई है। Shaheed Nandkumar Patel Vishwavidyalaya,Raigarh How to Fill Chhattisgarh College Admission Form
CG College नामांकन फॉर्म क्या होता है?
छत्तीसगढ़ कॉलेज नामांकन फॉर्म कैसे भरना है, इसके संबंध में हम आपको डिटेल जानकारी नीचे दिए हैं एक बार क्लिक करें और अपना नामांकन फॉर्म भर ले।
नामांकन फार्म भरवाना अनिवार्य है
______
कॉलेज नामांकन फार्म भरवाएं
नामांकन अनिवार्य है
(रायगढ़ यूनिवर्सिटी रेगुलर स्टूडेंट्स)
_______
👉 BA/Bsc/Bcom स्नातक 1st ईयर
👉 MA/MSC स्नातकोत्तर 1st ईयर
👉PGDCA/DCA
________
नामांकन शुल्क
300 rs
________
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ नामांकन फॉर्म
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के द्वारा पूर्व में जारी अधिसूचना क्रमांक 1478/E/परीक्षा-गोपनीय /2024, रायगढ़, दिनांक 21.10.2024 के द्वारा स्नातक/स्नातकोत्तर (प्रथम सेमेस्टर) एव डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के नवप्रवेशित नियमित परीक्षार्थियों के नामांकन फॉर्म भरने हेतु अतिम तिथि 07.11.2024 रात्रि 12:00 बजे तक निर्धारित की गयी थी।
उक्त तिथि में वृद्धि करते हुए ऑनलाईन माध्यम से नामांकन फॉर्म ( Student Enrollment Form ) भरने हेतु निम्नानुसार तिथि निर्धारित की जाती है-
ऑनलाईन माध्यम से नामींकन आवेदन किये जाने हेतु अंतिम तिथि | 15.11.2024 तक |
परीक्षार्थियों द्वारा महाविद्यालय में नामींकन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि | 18.11.2024 तक |
महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय में नामर्मीकन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि | 21.11.2024 तक |
सीजी रायगढ़ यूनिवर्सिटी नामांकन फॉर्म कैसे भरे
- छत्तीसगढ़ सीजी कॉलेज रायगढ़ यूनिवर्सिटी नामांकन फॉर्म भरने के लिए
- सबसे पहले आपको आना होगा उनके आधिकारिक वेबसाइट https://www.snpvraigarh.in/ पर
- जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं जैसे ही क्लिक करेंगे
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
- जिसमें आपको अपना Enter College Reg NO/Application No, Enter DOB(DD/MM/YYYY)
- यूजर आईडी और जन्मतिथि डालकर
- अपने प्रोफाइल पेज पर लोगों होना होगा और
- मांगी गई समस्त जानकारी को भरना होगा
- जैसे ही आप मांगी गई जानकारी को भरेंगे
- आपके सामने नामांकन फॉर्म ऑनलाइन भुगतान का ऑप्शन आएगा
- जिसमें आपको नामांकन फार्म का ₹300 भुगतान करना होगा।
महत्वपूर्ण लिंक :
- अंत में आप नामांकन फॉर्म जो भरे हैं
- उसका प्रिंट आउट ले ले साथ ही ऑनलाइन फीस जो ₹300 काटा है
- उसका भी रिसिप्ट जरूर प्रिंट कर लें और कॉलेज में जमा करें।
सीजी कॉलेज नामांकन फॉर्म दस्तावेज
नामांकन फॉर्म भरने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिसकी सूची हम आपको नीचे दिए गए हैं।
- यूजर id SNP वाला और पासवार्ड ,
- 10 वीं,12 वीं रिजल्ट
- और पिछले साल का उत्तीर्ण रिजल्ट
NOTE :- आशा करता हूं आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आप समझ पाए होंगे कि कैसे नामांकन फॉर्म भरना है और छत्तीसगढ़ रायगढ़ यूनिवर्सिटी नामांकन फॉर्म भरने का अंतिम तिथि कब निर्धारित की गई है इन सब जानकारी को आप जरूर प्राप्त किए होंगे !
हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक | टच करें |
---|---|
CG रोज़गार ग्रुप 1 | लिंक 1 |
CG जॉब्स ग्रुप 2 | लिंक 2 |
CG रोज़गार ग्रुप 3 | लिंक 3 |