रायगढ़ यूनिवर्सिटी कॉलेज परीक्षा फॉर्म कैसे भरे ? कब है लास्ट डेट? - CG Rojgar.com

रायगढ़ यूनिवर्सिटी कॉलेज परीक्षा फॉर्म कैसे भरे ? कब है लास्ट डेट?

शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय,Raigarh परीक्षा फ़ॉर्म कैसे भरें : – शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के क्षेत्राधिकार में स्थित समस्त संबद्ध शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में सत्र 2024-25 के “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020” के ठहत् संचालित स्नातक (प्रथम सेमेस्टर) पाठ्‌यक्रमों में अध्ययनरत (नियमित व स्वाध्यायी) परीक्षार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय की वेबसाईट https://snpv.ac.in पर उपलबध Online Portal Link के माध्यम से ऑनलाईन परीक्षा आवेदन करने एवं ऑनलाईन परीक्षा शुल्क (विश्वविद्यालय की अधिसूचना क्रमांक 1757/परीक्षा/2021

रायगढ़ यूनिवर्सिटी कॉलेज परीक्षा फॉर्म लास्ट डेट

अगर आप भी छत्तीसगढ़ सही नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ यूनिवर्सिटी से संबंधित किसी भी कॉलेज में अध्यनरत हैं प्रथम वर्ष में तो, आज हम आपके लिए ग्रह हैं बहुत बड़ी अपडेट आपको बता दें कॉलेज प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रम का परीक्षा फॉर्म 29 /11/ 2024 से शुरू हो चुका है, अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है।

रायगढ़ यूनिवर्सिटी कॉलेज परीक्षा फॉर्म Shaheed Nandkumar Patel Vishwavidyalaya, Raigarh (C.G.) रायगढ़, दिनांक 25.11.2021 द्वारा निर्धारित) के अनुक्रम में निम्नानुसार तिथि निर्धारित की जाती है-

यूनिवर्सिटी का नाम शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय,Raigarh
आर्टिकल का नाम :कॉलेज परीक्षा फॉर्म 2025
स्नातक (प्रथम सेमेस्टर) पाठ्यक्रमों के (नियमित) परीक्षार्थियों 01. के लिए प्रारंभिक एवं 29.11.2024 से
अंतिम तिथि10.12.2024 तक
स्नातक (प्रथम सेमेस्टर) पाठ्यक्रमों के (स्वाध्यायी) 29.11.2024 से 02 परीक्षार्थियों के लिए प्रारंभिक एवं अंतिम तिथि02.12.2024 से 13.12.2024 तक
छात्र-छात्राओं द्वारा भरे गये ऑनलाईन परीक्षा आवेदनों की 10.12.2024 तक 02.12.2024 से 13.12.2024 तक हार्डकॉपी, ऑनलाईन शुल्क की भुगतान की रसीद एवं समस्त अनिवार्य आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर संबंधित महाविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि16.12.2024 तक
See also  [ Direct Link ] CG TET PAPER 2 का रिजल्ट जारी « जल्दी से चेक करें

महाविद्यालय छात्र-छात्राओं के द्वारा भरे गये ऑनलाईन परीक्षा आवेदनों की सूची (Roll List 2024-25) पोर्टल से डाउनलोड कर सूधी के क्रम में परीक्षा आवेदनों की  ऑनलाईन शुल्क की भुगतान की रसीद एवं समस्त अनिवार्य आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति परीक्षण कर विधिवत अग्रेषित करते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा करने की अंतिम तिथि नोट- 20.12.2024 तक

सीजी यूनिवर्सिटी प्राइवेट एग्जाम ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे 

प्राइवेट कॉलेज स्टूडेंट के लिए स्नातक (प्रथम सेमेस्टर) पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा फॉर्म 2 दिसंबर से शुरू होकर 13 दिसंबर 2024 तक चलेगा, ध्यान दें अगर आप प्राइवेट परीक्षा फॉर्म भरे हैं तो, आप 2 तारीख से लेकर 13 दिसंबर तक अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

 ऑनलाइन कॉलेज एडमिशन फॉर्म कैसे भरे जाते हैं?https://www.cgrojgar.com/how-to-fill-raigarh-university-college-exam-form-last-date/

छत्तीसगढ़ कॉलेज स्नातक (द्वितीय वर्ष/तृतीय वर्ष) एग्जाम फॉर्म कब से शुरू होगा 

अगर आप रायगढ़ यूनिवर्सिटी से संबंधित किसी भी कॉलेज में अध्यनरत हैं द्वितीय अथवा फाइनल ईयर में तो आपका परीक्षा फॉर्म बहुत जल्द ऑनलाइन माध्यम से भरा जाना है, कब से भरा जाएगा और कब है लास्ट डेट इसके संबंध में विभाग द्वारा कोई ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है, परंतु मीडिया सूत्रों की जानकारी के अनुसार सेकंड ईयर एवं फाइनल ईयर बीए, बीएससी, बीकॉम कॉलेज परीक्षा फॉर्म अगले माह दिसंबर के दूसरे हफ्ते से भरा जाएगा, इसके संबंध में विभाग द्वारा जल्द नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

स्नातक (द्वितीय वर्ष/तृतीय वर्ष) नियमित व स्वाध्यायी एवं स्नातकोत्तर (पूर्व वर्ष / अंतिम वर्ष) स्वाध्यायी पाठ्यक्रमों के परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाईन माध्यम से परीक्षा फॉर्म भराये जाने हेतु पृथक से अधिसूचना जारी की जायेगी।

See also  [ PDF लिंक ] CG B.Ed. & D.El.Ed Counselling Second 2nd Merit List 2024 Download Kaise karen

नोट :- छत्तीसगढ़ वैकेंसी कॉलेज-स्कूल न्यूज़ सहित अन्य जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं।

रायगढ़ यूनिवर्सिटी कॉलेज परीक्षा फॉर्म कैसे भरे ?

  • रायगढ़ कॉलेज परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आपको आना होगा
  • विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर
  • जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं जैसे लिंक पर क्लिक करेंगे
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
  • जिसमें आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करना होगा
  • जैसे इंटर करेंगे आपके सामने परीक्षा फॉर्म संबंधित डिटेल खुल जाएगा
  • जिसमें आपसे मांगी गई समस्त जानकारी भरकर
  • आवेदन परीक्षा फॉर्म फीस जमा करना होगा
  • इस प्रकार आप अपना प्रथम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म आसानी से भर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक :

https://www.snpvraigarh.in/

घर बैठे ऑनलाइन फॉर्म डलवाने के लिए तत्काल हमसे संपर्क

अगर आपको परीक्षा फॉर्म भरने में किसी प्रकार की परेशानी आती है तो, आप हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा नंबर नीचे दिया गया है इस पर आप संपर्क करके अपना परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।

मोबाइल नंबर : 7773823777 ( रवि ऑनलाइन सेंटर )

हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक टच करें
CG रोज़गार ग्रुप 1लिंक 1
CG जॉब्स ग्रुप 2लिंक 2
CG रोज़गार ग्रुप 3लिंक 3

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
close