शहीद नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी 2024-25 कॉलेज नामांकन फॉर्म कैसे भरें : में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ से संबद्ध समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों में प्रवेशित नियमित परीक्षार्थी (जो विश्वविद्यालय के परीक्षा में प्रथम बार सम्मिलित होंगे) हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध ऑनलाईन पोर्टल लिंक के माध्यम से Student Enrollment Form नामांकन आवेदन नामांकन शुल्क ऑनलाईन माध्यम से जमा करने हेतु निम्नानुसार तिथि निर्धारित की जाती है।
Snpv Raigarh college Enrollment Form
ऑनलाईन माध्यम से नामांकन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि | 19.10.2024 से |
---|---|
ऑनलाईन माध्यम से नामांकन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 07.11.2024 रात्रि 12:00 बजे तक |
छात्रों द्वारा महाविद्यालय में नामांकन आवेदन जमा करने की तिथि | 11.11.2024 तक |
महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय में नामांकन आवेदन जमा करने की तिथि | 16.11.2024 तक |
आवश्यक दातावेज :
- 10वीं, 12वीं अंकसूची
- आधार कार्ड
- Admission Form टाइम का SNP वाला ID Password
- मोबाइल नम्बर ( OTP के लिए अनिवार्य)
महत्वपूर्ण तिथि :
- प्रारंभिक तिथि 19-10-2024
- अंतिम तिथि 07-11-2024
सीजी कॉलेज नामांकन फॉर्म कैसे भरें
- सबसे पहले आप SNPV के वेब साइड पर जाये
- जिसका लिंक हम आपको निचे दिए हैं
- जैसे ही क्लीक करेगे आपके सामने के नया पेज खुलेगा
- जिसमे में आपको Registration Enrollment पर क्लीक करना होगा
- फिर आपको Regular (U.G./P.G./B.Ed.) 2023-24
- पर क्लीक करके अपना सब्जेक्ट चयन करना होगा
- मांगी गई समस्त जानकारी भरें
- साथ में सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- ऑनलाइन फीस पेमेंट करें
- इस प्रकार आप आसानी से अपना कॉलेज नामंकन फॉर्म भर सकते हैं !