Jio ने किया 19 और 29 रुपए के रिचार्ज प्लान में बड़ा झटका - CG Rojgar.com

Jio ने किया 19 और 29 रुपए के रिचार्ज प्लान में बड़ा झटका

Jio ka 19 ka recharge plan kitne din ka hota hai :– रिलायंस जिओ ने अपने 19 रुपए और ₹29 के प्लान में किया बड़ा बदलाव, अगर आप भी एडीशनल डाटा के लिए रिचार्ज करते थे 19 रुपए और ₹29 के डाटा वाउचर से तो, आपके लिए आज का खबर आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर कार रिलायंस जिओ ने 19 और 29 रुपए का रिचार्ज प्लान में क्या बड़ा बदलाव किया है।

Jio ने किया 19 और 29 रुपए के रिचार्ज प्लान में बदलाव

दोस्तों अगर आप भी जिओ सीम चलाते हैं तो, आपको पता होगा 19 और ₹29 का रिचार्ज प्लान में आपको मिलता था, डाटा 1GB और 2GB जिसकी वैधता आपके मौजूद प्लान के अनुसार रहती थी, जैसे कि अगर आपका मौजूद प्लान 70 दोनों का है तो, आप एक या 2GB को 70 दिन तक उसे कर सकते थे, परंतु आप रिलायंस जिओ द्वारा यह वैद्यता घटकर केवल एक दिन और ₹29 वाले प्लान में वैद्यता दो दिन तक सीमित कर दी है, जो कि रिलायंस जिओ यूजर के लिए अच्छी खबर नहीं होगी।

  • रिलायंस जियो ने 19 और 29 रुपए के डेटा वाउचर की वैलिडिटी में बदलाव किया है।
  • 19 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी अब 1 दिन और
  • 29 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 2 दिन तक सीमित कर दी गई है,

रिलायंस जिओ यूजर अपने डाटा वाउचर की वैलिडिटी में बड़ा बदलाव से नाखुश से और इस बदलाव का विरोध कर रहे हैं, आपको बता दें भारतीय रिलायंस जिओ ने 19 और 29 रुपए के रिचार्ज प्लान में बड़ा बदलाव किया है, अब इसकी वैलिडिटी सीमित कर दी है, 19 रुपए वाला 1GB 1 दिन के लिए और ₹29 वाला प्लान 2GB 2 दिन के लिए।

See also  Hdfc Bank से होम लोन लेने के लिए कौन-कौन सा दस्तावेज लगता है ?

रेलवे ग्रुप डी भर्ती के 32000 पदों पर शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी

नोट :- इसी प्रकार की अन्य टेक्नोलॉजी और बिजनेस संबंधित लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं, जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं।

हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक टच करें
CG रोज़गार ग्रुप 1लिंक 1
CG जॉब्स ग्रुप 2लिंक 2
CG रोज़गार ग्रुप 3लिंक 3
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
close