सीजी कृषि विभाग कोरबा वाटरशेड सचिव के पदों पर भर्ती « जानिए आवेदन प्रकिया - CG Rojgar.com

सीजी कृषि विभाग कोरबा वाटरशेड सचिव के पदों पर भर्ती « जानिए आवेदन प्रकिया

माइक्रो वाटरशेड सचिव प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत भर्ती 2025 : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रिक्त प्रधानमंत्री किसी सिंचाई योजना के अंतर्गत (PMKSY-Watershed Dev.) वाटर सेट सचिव के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन 16 दिसंबर 2024 तक आमंत्रित लिए जानते हैं डिटेल के साथ यह कैसे आवेदन करना है सीजी सचिव भर्ती 2025 के लिए। सीजी कृषि विभाग कोरबा वाटरशेड सचिव के पदों पर भर्ती आइये जानते हैं पूरा प्रोसेस ! Korba Microwatershed Secretary Recruitment 2025 Agriculture Department Recruitment Chhattisgarh 

सीजी वाटरशेड सचिव के पदों पर भर्ती

छ.ग. राज्य जलग्रहण प्रबंधन एजेंसी (छ.ग.) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर कृषक नगर लाभांडी रायपुर का पत्र क्र. 662/CGSWMA/22 रायपुर दिनांक 29.09. 2022 के तहत स्वीकृत पद संरचना अनुसार WDC-PMKSY 2.0 योजनांतर्गत जिले के विकासखण्ड- पोडी उपरोडा में संचालित परियोजना WDC-PMKSY 2.0-1 में जलग्रहण समिति स्तर पर माइक्रो वाटरशेड सचिव के पद एवं मासिक मानदेय 5000/- पर संविदा नुियक्ति हेतु

उनके सम्मुख दर्शाये गये विवरण अनुसार निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सहित वांछित अर्हताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 16.12.2024 को सायं 5.30 बजे तक संपूर्ण योग्यता एवं अनुभव व प्रमाण पत्रों सहित आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से आमंत्रित किया जाता है।

नौकरी के साथ पढ़ाई कर के मृणमयी शुक्ला आई सेकंड रैंक CGPSC में « डिप्टी कलेक्टर

कृषि विभाग कोरबा वाटरशेड सचिव Vacancy 2025 

विभाग का नाम :छ.ग. राज्य जलग्रहण प्रबंधन एजेंसी (छ.ग.)
पद का नाम :माइक्रो वाटरशेड सचिव के पद
आवेदन प्रकिया :ऑफ़लाइन
आवेदन करें का लास्ट डेट :16.12.2024 को सायं 5.30 बजे तक
नौकरी का स्थान :कोरबा ज़िला
जिले की वेबसाईडwww.korba.gov.in
See also  Swami Aatmanand school teacher Vacancy 2025 जल्दी करें आवेदन

न्यूनतम अर्हता & शर्ते :

  • सीजी सचिव पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास।
  • माईक्रो वाटरशेड क्षेत्र में सम्मिलित ग्राम / ग्राम पंचायत का निवासी एवं
  • कम्प्यूटर में अनुभव को प्राथमिकता दी जावेगी।
  • अधिक जानकारी के लिए आप विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें
  • आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल / स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है,
  • जिसकी पुष्टि हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न किया जावे।
  • आवेदक को छ.ग. राज्य के किसी भी रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है। 
  • नियुक्ति की अन्य शर्ते तथा आवेदन पत्र का प्रारूप एवं
  • विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईड www.korba.gov.in पर देखा जा सकता है।

CG सचिव पद के लिए आवेदन फॉर्म कैसे करें 

  • सबसे पहले आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें
  • और आवेदन फॉर्म और विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड करें
  • फिर आवेदन फॉर्म को प्रिंट करा लेवें
  • और माँगी गई समस्त जानकारी को भरें
  • और आवश्यक दस्तेवज के साथ बताये गये पते पर स्पीड पोस्ट कर देवें

आवेदन पत्र बंद लिफाफे में जमा करने की अंतिम तिथि 16.12.2024 तक कार्यालयीन समय 5.30 बजे तक पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट से कार्यालय उप संचालक कृषि, कृषि विभाग, जिला कोरबा (छ.ग.) को प्राप्त हो जाना चाहिए। निर्धारित तिथि एवं समय समाप्त होने के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जावेगा। व्यक्तिगत आवेदन पत्र एवं कोरियर से प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नही किया जावेगा।

महत्वपूर्ण फॉर्म PDF :

आवेदन पत्र & विभागीय विज्ञापन 

नोट :- उम्मीदवार लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम एवं प्रेषक के नाम एवं पत्र व्यवहार का पता एवं मोबाईल नंबर तथा दो स्वयं का पता लिखे लिफाफा 40-40 रू. का डाक टिकट सहित प्रेषित करेंगे।

See also  कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा में प्रक्षेत्र प्रबंधक ,वाहन चालक एवं भृत्य की वैकेंसी

आवेदन भेजने का पता :-

कार्यालय उप संचालक कृषि, कृषि विभाग, जिला कोरबा (छ.ग.)

सीजी कृषि विभाग कोरबा वाटरशेड सचिव के पदों पर भर्ती « जानिए आवेदन प्रकिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
close