महतारी वंदन योजना की अगली किश्त इस तारिक होगा जारी - CG Rojgar.com

महतारी वंदन योजना की अगली किश्त इस तारिक होगा जारी

Mahtari Vandana Yojana 7th Installment 2024:- छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना की अगली किश्त किस्त कब जारी होगा? इस सवाल का जवाब, आपको आज इस आर्टिकल में हम डिटेल के साथ बांटने वाले हैं की महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त कब जारी करेगा? छत्तीसगढ़ सरकार।

कब जारी होगा सातवीं किस्त महतारी वंदन योजना

आपको बता दें मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होने वाली तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव जी द्वारा 70 लाख महतारी बहनों को तीजा पर्व के उपहार स्वरूप महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त दी जाएगी।

2 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास में महतारी बहनों के खाते में एक- ₹1000 की राशि सीधे बैंक खाते में मुख्यमंत्री द्वारा जारी कर दिया जाएगा जो की आधार से लिंक खाते में जमा होगा।

https://x.com/vishnudsai/status/1829751300936122715

महतारी वंदन योजना की अगली किश्त

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना का अगर आप भी फायदा उठाते हैं या आपके परिवार में किसी को लाभ मिलता है तो यह खबर आपके लिए है आपको बता दें छत्तीसगढ़ के सबसे बेहतरीन योजनाओं में से एक महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं के खाते में 2 सितंबर को जारी होगा एक- ₹1000 की राशि।

योजना का नाम : महतारी वंदन योजना
महतारी वंदन योजना सितंबर माह के किस्त कब मिलेगा 02 सितम्बर २०२४ को
योजना की शुरुआत10 मार्च को हुआ है
अब तक कुल कितने क़िस्त मिले हैं कुल 6 क़िस्त जारी
जारी कर्ता का नाम :छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा
See also  पीएम किसान योजना का 19वीं किस्त कब जारी होगा ?

महतारी वंदन योजना की शुरुवात :

इस योजना की शुरुआत 10 मार्च को किया गया। मार्च से लेकर अगस्त की अगर हम बात करें तो जानकारी अनुसार इस योजना के कुल 6 क़िस्त जारी कर दी गई है अब 7वी क़िस्त का इंतजार है।

जिला पंचायत रायगढ़ में विभिन्न पदों पर भर्ती,12वीं पास करें आवेदन

Mahtari Vandan Yojna 7 Kishat Kab Milegi

महतारी वंदन योजना का किस्त हर महीने 1 तारीख को महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित कर दिए जाते हैं। इस योजना का पहली किस्त 10 मार्च 2024 में दिया गया था। कल 6 किस्त जारी किए जा चुके हैं। अब इस योजना का सातवां किस्त जारी करना बाकी है। जिसे 02 सितंबर को जारी कर दिया जाएगा।

हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक टच करें
CG रोज़गार ग्रुप 1लिंक 1
CG जॉब्स ग्रुप 2लिंक 2
CG रोज़गार ग्रुप 3लिंक 3

CG वनरक्षक भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू,जानिए कब होगा एग्जाम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

close