नौकरी के साथ पढ़ाई कर के मृणमयी शुक्ला आई सेकंड रैंक CGPSC में « डिप्टी कलेक्टर - CG Rojgar.com

नौकरी के साथ पढ़ाई कर के मृणमयी शुक्ला आई सेकंड रैंक CGPSC में « डिप्टी कलेक्टर

CGPSC 2023 में सेकंड रैंक पर आई मृणमयी शुक्ला: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग सीजीपीएससी एग्जाम 2023 का फाइनल रिजल्ट आ चुका है, आपको बता दें सीजीपीएससी एग्जाम 2023 में कुल 243 पद के लिए वैकेंसी निकाली गई थी, जिसमें रविशंकर वर्मा आए हैं टॉपर और वही मृणमयी शुक्ला आई है सेकंड टॉप में और अपना डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना पूरा किए हैं ! आज हम बात करेंगे मृणमयी शुक्ला जी के बारें में !

छत्तीसगढ़ पीएससी 2023 में सेकंड रैंक

आपको बता दें छत्तीसगढ़ पीएससी 2023 में सेकंड रैंक आए मृणमयी शुक्ला ने नौकरी करते हुए डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना किया है, पूरा जो की लाखों युवाओं के लिए एक आदर्श बनकर सामने आई है, आप कुछ भी काम करते रहिएगा अगर आपका सपना पूरा करने का लगन है तो, आप जरूर उसे सपने को पूरा कर सकते हैं यह सिद्ध किया है यह मृणमयी शुक्ला जी ने।

  • बिलासपुर के नर्मदा नगर की मृणमयी शुक्ला ने इस परीक्षा में दूसरा रैंक हासिल किया है.
  • मृणमयी अब डिप्टी कलेक्टर बनेंगी.
  • यह उनका छठा प्रयास था.

नौकरी के साथ पढ़ाई कर के मृणमयी शुक्ला आई सेकंड रैंक CGPSC में « डिप्टी कलेक्टर

बस कमी है तो दृढ़ इच्छा-शक्ति की 

नौकरी के साथ पढ़ाई करना आसान नहीं था, लेकिन मृणमयी शुक्ला ने अपने खाली समय का सही इस्तेमाल करके पूरी लगन के साथ सीजीपीएससी में सेकंड टॉप में अपने आप को ला कर और डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना पूरा कर के ये सिद्ध कर दिए की, अगर मनुष्य चाहे तो कोई कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकता है और अपना सपना पूरा कर सकता है। बस कमी है तो दृढ़ इच्छा शक्ति की !

See also  छत्तीसगढ़ PCS भर्ती 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख

मृणमयी शुक्ला जी कौन सा नौकरी कर रही हैं ,वर्तमान में 

आपको बता दें छत्तीसगढ़ के सेकंड टॉप आई मृणमयी शुक्ला अब डिप्टी कलेक्टर बनेगी, उनका यह छठा प्रयास था और आपको बता दें, वह फिलहाल वे राज्य वित्त सेवा में कार्यरत हैं., परंतु उनका सपना डिप्टी कलेक्टर बनने का था जो कि इस बार सीजीपीएससी एग्जाम 2023 को क्रैक करके टॉप दूसरे में आकर उनका सपना पूरा हो गया।

डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना पूरा

मृणमयी ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर बनना उनका सपना था, जो अब पूरा हो गया है। नौकरी के साथ पढ़ाई करना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने अपने खाली समय का पूरा उपयोग करते हुए पूरे फोकस के साथ तैयारी की। लगातार परीक्षा देने के कारण उन्हें पैटर्न का अनुभव हो गया था, जिससे अंतिम रिविजन में मदद मिली।

CGPSC टॉप-10 में कौन-कौन है?

आईए जानते हैं सीजीपीएससी एग्जाम 2024 रिजल्ट में आए टॉप 10 नाम जिन्होंने डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना किया है पूरा।

  1. रविशंकर वर्मा
  2. मृणमयी शुक्ला
  3. आस्था शर्मा
  4. किरण राजपूत
  5. नंदिनी
  6. सोनल यादव
  7. दिव्यांश सिंह चौहान
  8. सशांक कुमार
  9. पुनीत राम
  10. उत्तम कुमार

छत्तीसगढ़ पीएससी 2024 का नोटिफिकेशन जारी

छत्तीसगढ़ पीएससी 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और इसके लिए आवेदन फार्म आज 1 दिसंबर 2024 से स्टार्ट हो चुका है अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं आपको बता दें इस बार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 246 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है अधिक जानकारी के लिए नीचे देंगे लिंक पर क्लिक करें।

See also  CGPSC Recruitment 2025 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में नई भर्ती

CGPSC State Service Recruitment 2025 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी की नोटिफिकेशन, 246 पदों पर निकाली भर्ती

आप काम या बिजनेस के साथ-साथ पढ़ाई कर सकते हैं

दोस्तों अगर आप भी नौकरी करते हैं या कुछ बिजनेस करते हैं अगर उसके साथ भी आप पढ़ाई करना चाहते हैं तो, कर सकते हैं यह आपके सामने साक्षात उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं हमारे राज्य के मृणमयी शुक्ला जी जिन्होंने वित्त विभाग में कार्यरत होते हुए भी सीजीपीएससी एग्जाम में टॉप दूसरा रैंक लाकर डिटेल डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना अपना पूरा किया, तो आप भी अपने काम के साथ पढ़ाई करके भी अपना सपना पूरा कर सकते हैं।

लेटेस्ट अपडेट के लिए …

आशा करता हूं आज की जानकारी काफी अच्छी लगी होगी और आप हमारे राज्य के वूमेन पावर मृणमयी शुक्ला जी से सीख कर,आप अपने काम या बिजनेस के साथ-साथ पढ़ाई कर सकते हैं और अपना सपना पूरा कर सकते हैं, इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जरूर ज्वाइन कर लें जिसका लिंक हम आपको नीचे दिएहैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
close