छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस प्रवेश 2024-25 कॉलेज सीट :- आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस सीट पर प्रवेश से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण पहलू को लेकर ,आपको बता दें छत्तीसगढ़ प्रदेश में कुल 2110 एमबीबीएस की सीट हैं ,जिसमें 10 सरकारी और तीन निजी कॉलेज मिलाकर कुल 13 कॉलेज हैं, जिसमें 1910 सीट थी, परंतु पिछले दिनों में दो निजी कॉलेजों को मान्यता मिली है, जिससे मिलाकर कुल 15 मेडिकल कॉलेज के तहत 2110 सीट हो गई है ,आईए जानते हैं एमबीबीएस सीट प्रवेश की राह कितनी मुश्किल है ( NEET 2024 Cutoff Chhattisgarh in Hindi ) छत्तीसगढ़ के बच्चों के लिए।
CG NEET कटऑफ 2024 कितना रहेगा
अगर आप छत्तीसगढ़ से हैं और करना चाहते हैं, छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करके एक बेहतरीन डॉक्टर तो, आपको बता दें छत्तीसगढ़ में भी विगत वर्ष तुलना में इस बार 500 से अधिक अंक पाने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है, आपको यह भी बता दें कि 700 से अधिक अंक पाने वाले छत्तीसगढ़ के 14 विद्यार्थी शामिल हैं जो, कि विगत वर्ष सुनते थे, इस वर्ष 650 से ज्यादा अंक पाने वाले विद्यार्थियों की भी संख्या में 11 गुना बढ़ोतरी हुई है !
जिसको देखते हुए यह अनुमान लगाकर लग जा सकता है कि, इस वर्ष छत्तीसगढ़ एमबीबीएस सीट के प्रवेश पर काफी मुश्किलें देखने को मिलेगा, स्टूडेंट को अर्थात कट ऑफ (Chhattisgarh cut off NEET 2024) इस बार छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉलेज के एडमिशन का रहेगा ज्यादा।
छत्तीसगढ़ NEET कट ऑफ 2024
छत्तीसगढ़ में सरकारी एवं निजी कॉलेजों को मिलाकर कुल 15 मेडिकल कॉलेज हो रहे हैं इस वर्ष जिसमें कुल 2110 सीटों की तहत होगी एमबीबीएस के सीटों के लिए एडमिशन आपको बता दें इस वर्ष 650 अंक से ज्यादा पानी वाले छत्तीसगढ़ के 1 44 विद्यार्थी हैं। ऐसे बहुत सारे विद्यार्थी हैं जो इस वर्ष 500 से अधिक अंक लाए हैं, जिनकी संख्या 2000 से भी ऊपर हो सकती है, जिसको देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि,इस वर्ष छत्तीसगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ निजी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कट ऑफ (Chhattisgarh cut off NEET 2024) हाई रह सकता है।
- छत्तीसगढ़ में 14 विद्यार्थियों को मिले 700 से अधिक अंक, विगत वर्ष स्थिति शून्य
- सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 600 से अधिक अंक पाने वालों को ही सीट की उम्मीद
- 11 गुना बढ़े 650 से ज्यादा अंक पाने वाले, 600 से अधिक वाले भी चार गुना
छ.ग में MBBS की 2,110 सीटें
प्रदेश में 2,110 एमबीबीएस की सीटें हैं। अभी तक दस शासकीय और तीन निजी कालेजों को मिलाकर 13 कालेजों में 1,910 सीटें थी। पिछले दिनों दो निजी कालेजों को मान्यता मिली है। इन कालेजों में 200 सीटें है। इस तरह 15 मेडिकल कालेजों में 2,110 सीटें हो गई हैं। वहीं, छह डेंटल कालेजों में बीडीएस की 600 सीटें हैं। Chhattisgarh Government Medical MBBS College Expected NEET Cut Off After Result 2024
प्रदेश में एमबीबीएस की 2,110 सीटें
प्रदेश में 2,110 एमबीबीएस की सीटें हैं। अभी तक दस शासकीय और तीन निजी कालेजों को मिलाकर 13 कालेजों में 1,910 सीटें थी। पिछले दिनों दो निजी कालेजों को मान्यता मिली है। इन कालेजों में 200 सीटें है। इस तरह 15 मेडिकल कालेजों में 2,110 सीटें हो गई हैं। वहीं, छह डेंटल कालेजों में बीडीएस की 600 सीटें हैं।
छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों के नाम व फ़ीस
- पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, रायपुर
- छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान, बिलासपुर
- शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, राजनांदगांव
- स्वर्गीय बाली राम कश्यप मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज, जगदलपुर
- स्वर्गीय श्री लखीराम अग्रवाल मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज, रायगढ़
- शासकीय मेडिकल कॉलेज, अंबिकापुर
- सीसीएम मेडिकल कॉलेज, दुर्ग
- रायपुर आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर
- श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, भिलाई
- श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, मोवा, रायपुर
- शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, कांकेर
- शासकीय मेडिकल कॉलेज, कोरबा
- शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, महासमुंद
नोट :- फिलहाल इस आर्टिकल में छत्तीसगढ़ एमबीबीएस सीटों (Chhattisgarh cut off NEET 2024 ) के बारे में इतनी जानकारी बहुत जल्द हम छत्तीसगढ़ के सभी मेडिकल कॉलेज के बारे में विस्तृत जानकारी लाने का प्रयास करेंगे, इसी प्रकार की अन्य खबरों के लिए आप हमारे वेबसाइट सीजी रोज़गार.कॉम को रेगुलर विजिट करते रहें।