One Year B.Ed Course : अगर आप टीचर बनना चाहते हैं और इसके लिए करना चाहते हैं बीएड यानी बैचलर ऑफ़ एजुकेशन डिग्री तो आपके लिए या खबर आपको बता दें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कोर्स में काफी बदलाव करने की तैयारी में है, विभाग अब एक साल में पूरा होगा आपका b.ed का डिग्री इसके लिए नहीं करना होगा, 2 साल का कोर्स आईए जानते हैं, किसको मिलेगा इसका फायदा और कैसे।
बी.एड. करने के क्या फायदे
B.Ed डिग्री करने से क्या-क्या है फायदा लिए जानते हैं, आगे इस आर्टिकल में ताकि आप भी बीएड डिग्री करके बना सकते हैं, शिक्षा जगत में अपना करियर ।
- शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने में मदद मिलती है
- शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी और पेशेवर कौशल मिलते हैं
- शिक्षा के सिद्धांत, शिक्षण विधियों, मनोविज्ञान, और शिक्षा के अन्य पहलुओं की समझ मिलती है
- विभिन्न विषयों में शिक्षा देने के लिए साक्षरता, सामाजिक न्याय, और विविधता के मामलों का भी अध्ययन कराया जाता है
- प्रैक्टिकल तौर पर यह सिखाया जाता है कि पढ़ाते कैसे हैं
1 साल का B.Ed. कब से लागू होगा?
नई शिक्षा नीति के तहत पॉलिसी में यह बदलाव सत्र 2026-27 से लागू होगा, इसके बाद एक वर्षीय बीएड डिग्री के तहत कर सकते हैं, अपना कोर्स कंप्लीट।
हालांकि 2 वर्षीय बीएड के साथ एक वर्षीय बीएड को भी शुरू करने के निर्णय विभाग द्वारा लिया गया है और यह सत्र 2026-27 से लागू होगा और केवल यह उन स्टूडेंट के लिए होगा जो 4 वर्षीय यूजी कोर्स करना चाहते हैं या किए होंगे।
- एक साल का बीएड कोर्स शैक्षणिक सत्र 2026-27 से लागू होगा.
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत इस बदलाव को लागू किया जा रहा है.
इसका फायदा उन स्टूडेंट को मिलेगा
आपको बता दें 1 वर्षीय बीएड ( बैचलर ऑफ़ एजुकेशन डिग्री ) में एडमिशन के लिए अनिवार्य शर्त में कैंडिडेट को नई शिक्षा नीति के तहत 4 वर्षीय यूजी कोर्स करना होगा, तभी आप 1 साल वाला बेड डिग्री कोर्स कर सकते हैं, इसका फायदा उन स्टूडेंट को मिलेगा जो शिक्षक के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।
एमएड की पढ़ाई की अवधि भी होगी कम
नई शिक्षा नीति के तहत
एक वर्षीय बीएड में एडमिशन । के लिए अनिवार्य शर्त में कैंडिडेट : को नई शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय यूजी कोर्स करना होगा। तीन साल का यूजी करने वालों के लिए बीएड दो साल का ही रहेगा।