Raigarh Court Bharti 2025:- छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत रायगढ में क्लर्क & भृत्य ( chhattisgarh jila raigarh office assistant clerk peon munshi) के लिए कार्यालय सहायक और कार्यालय भृत्य के पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियो से निर्धारित प्रारूप में आवेदन की अंतिम तिथि तक, आवेदन आमंत्रित किया गया है |
पद के नाम:
Raigarh Court Vacancy 2025 जिला रायगढ़ क्लर्क एवं वित्त के लिए कार्यालय सहायक और कार्यालय भृत्य के पद। रायगढ कोर्ट में क्लर्क और भृत्य के पदों पर भर्ती
आवेदन की तिथि:
जिला रायगढ़ में निकली कार्यालय में कुछ पद उनके आवेदन के प्रारंभिक तिथि 6.3.2025 आवेदन की अंतिम तिथि 27.3.2025 तक रखी गई है।अगर आप भी इच्छुक है तो अंतिम तिथि न्द्से पहले आवेदन कर दे।
आयु सीमा:
अभ्यर्थियो की आयु 01/01/2025 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए साथ में छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियो को दिए जाने वाले छुट को मिला कर अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार क्लार्क और वृत्त के पदों पर भर्ती हेतु आपको ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा जिसके लिए आप विभागीय विज्ञापन से आवेदन पत्र डाउनलोड करके उसे प्रिंट कर ले और मांगी गई समस्त जानकारी भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अंतिम तिथि से पहले स्पीड पोस्ट जरूर कर लें।
शैक्षणिक योग्यता:
अलग-अलग पदों के हिसाब से अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है।
(1) भृत्य (Peon)
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पांचवी परीक्षा उत्तीर्ण हो ।
- 5th pass से अधिक योग्यातधारी अभ्यार्थियों के आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
(2) क्लर्क Office Assistant/Clerks
- बुनियादी वर्ड प्रोसेसिंग कौशल और
- कंप्यूटर चलाने की क्षमता और
- डेटा फीड करने का कौशल।
- याचिका की उचित सेटिंग के साथ अच्छी टाइपिंग गति।
- न्यायालयों में प्रस्तुति के लिए डिक्टेशन लेने
- और फाइल तैयार करने की क्षमता,
- फाइल रखरखाव और प्रोसेसिंग का ज्ञान।
नोट:- शैक्षणिक योग्यता संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए कृपया विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करे। विभागीय विज्ञापन pdf डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है।
आवेदन कैसे करें:
- सबसे पहले Raigarh Court Vacancy 2025 पर आवेदन के लिए आप
- सबसे पहले आपको आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा। जो की आपको
- आवेदन पत्र आप को विभागीय विज्ञापन से प्राप्त हो जायेगा।
- उसके बाद आपको अपना आवेदन पत्र ध्यान से भरना होगा।
- आवेदन पत्र में मांगी गई समस्त जानकारी अच्छे से भरना होगा।
- आशा दस्तावेज को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा।
- फिर बताई गई निर्धारित स्थान पर जमा करना होगा।
- इस प्रकार आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं !
महत्वपूर्ण PDF
नोट :- आप ऊपर विभागीय विज्ञापन PDF पर क्लिक करके, इसका आवेदन पत्र तथा संपूर्ण विज्ञापन डाउनलोड करने और ध्यान पूर्वक पढ़कर बताएं गए पते पर अंतिम तिथि से पहले जरूर पोस्ट कर दें।