RRB JE Recruitment 2024 : भारतीय रेलवे में 7951 पदों पर भर्ती - CG Rojgar.com

RRB JE Recruitment 2024 : भारतीय रेलवे में 7951 पदों पर भर्ती

Railway Junior Engineer Vacancy 2024 :- भारतीय रेलवे में अगर आप कभी सपना जॉब करने का तो आज हम लेकर आए हैं, भारतीय रेलवे बोर्ड आरआरबी द्वारा जूनियर इंजीनियर का जारी ,नोटिफिकेशन संबंधित डिटेल जानकारी लेकर, इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS), केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट और अन्य पदों सहित 7,951 पदों को भरा जाएगा. आईए जानते हैं कि, कैसे आवेदन करना है RRB JE Recruitment 2024 के लिए।

  • कुल 7951 पदों के लिए 30 जुलाई से आवेदन शुरू।
  • आयु 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से

विभाग का नाम :-रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
पोस्ट का नाम :रासायनिक पर्यवेक्षक / अनुसंधान और धातुकर्म पर्यवेक्षक / अनुसंधान: जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक और धातुकर्म सहायक
पदों की कुल संख्या :7,951 पोस्ट
आवेदन प्रकिया :ऑनलाइन
लास्ट डेट RRB JE 29 अगस्त 2024
आधिकारिक वेबसाइट :-www.indianrailways.gov.in

Railway Junior Engineer Vacancy 2024 लास्ट डेट

भारतीय रेलवे बोर्ड आरआरबी द्वारा 30 जुलाई 2024 से जूनियर इंजीनियर सहित अन्य पदों पर भर्ती हेतु रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है (JE,DepotMaterialSuperintend, Chemical&MetallurgicalAssistant, ChemicalSupervisor(Research),and MetallurgicalSupervisor(Research)), जिसके लिए आवेदन करने का अंतिम तिथि 29 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है। आज किस आर्टिकल में हम बात करेंगे भारतीय रेलवे जूनियर इंजीनियर वैकेंसी की उम्र सीमा, शैक्षणिक योग्यता ,आवेदन प्रक्रिया एवं एग्जाम पैटर्न के बारे में विस्तार से।

See also  [Direct Link] Railway RRB NTPC Online Form 2024
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि :-30 जुलाई 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि :-29 अगस्त 2024
RRB JE एग्जाम डेट :जल्द अपडेट
आयु सीमा :-18 से 36 वर्ष के बीच
आयु सीमा की गणना : 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखते हुए

रेलवे में जूनियर इंजीनियर की कब वैकेंसी निकलेगी?

सबसे पहले बात करेंगे छत्तीसगढ़ सहित देश भर के विभिन्न रेलवे जोन के लिए निकली गई ,रासायनिक पर्यवेक्षक / अनुसंधान और धातुकर्म पर्यवेक्षक / अनुसंधान: 17 पद जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक और धातुकर्म सहायक: 7934 पद सहित अन्य पदों की भर्ती के लास्ट डेट के बारे में तो ,आपको बता दें आवेदन करने का अंतिम तिथि 29 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है, इसके पूर्व आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

RRB JE Recruitment 2024 : भारतीय रेलवे में 7951 पदों पर भर्ती EMPLOYMENT NOTICE FOR CEN No 03/2024. Detail Centralised Employment Notice CEN No 03/2024 forJE,DepotMaterialSuperintend, Chemical&MetallurgicalAssistant, ChemicalSupervisor(Research),and MetallurgicalSupervisor(Research).

RRB JE Recruitment 2024 शैक्षणिक योग्यता क्या है ?

भारतीय रेलवे द्वारा जूनियर इंजीनियर की शैक्षणिक योग्यता उम्मीदवारों के पास सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या दूरसंचार इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए.अगर आपको शैक्षणिक योग्यता संबंधित और डिटेल में जानकारी चाहिए तो, आप विभाग द्वारा जारी जूनियर इंजीनियर नोटिफिकेशन ( Check Official Notification )का ध्यान कर सकते हैं।

RRB JE Recruitment 2024 आयु सीमा :

आपको बता दें भारतीय रेलवे द्वारा इस वैकेंसी के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 से 36 वर्ष रखी गई है, अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो ,आयु सीमा संबंधी डिटेल जानकारी के लिए आप विस्तार पूर्वक नोटिफिकेशन का अध्ययन जरूर कर लें, सभी अलग-अलग कैटेगरी के लिए आयुसीमा में छूट प्रदान किया गया है। Railway Junior Engineer Vacancy 2024

See also  PM Internship 2025 Last Date : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए पंजीकरण की तिथि 15 नवंबर तक

फॉर्म फ़ीस RRB JE का कितना लग रहा है ?

इस Railway Junior Engineer Vacancy 2024 में आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क जमा करना होगा। एससी, एसटी पीएच वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपये तय की गई है।

  • सामान्य वर्ग :- ₹ 500/-
  • अन्य पिछड़ा वर्ग :- ₹ 500/-
  • एससी/एसटी :- ₹ 250/-

आवेदन कैसे करें RRB JE :

भारतीय रेलवे की जूनियर इंजीनियर पदों पर अगर आप शैक्षणिकों को पूरा करते हैं तो इसके लिए आपको उनके अधिकारी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, आवेदन करने की पूर्व आपको अपना समस्या डॉक्यूमेंट के अनुसार डिटेल जानकारी रजिस्ट्रेशन करना होगा ,इसका प्रोसेस हम आपको नीचे बता रहे हैं।

  • आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • जिसका लिंक हम आपको नीचे दिये हैं ,क्लिक करें
  • फिर RRB JE Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें
  • सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा !
  • माँगी गई समस्त जानकारी के अनुसार आवेदन पत्र भरें.
  • आगे आप आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • आवेदन फार्म का निरीक्षण करें एवं त्रुटि होने पर सुधार करें।
  • अब अंत में आप आपके फॉर्म को समिट ( जमा) करें

महत्वपूर्ण फॉर्म लिंक :

RRB JE NOTICE  // आवेदन फॉर्म लिंक 

हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक टच करें
CG रोज़गार ग्रुप 1लिंक 1
CG जॉब्स ग्रुप 2लिंक 2
CG रोज़गार ग्रुप 3लिंक 3
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment

close