Railway RPF Constable Exam Date 2025 Out : भारतीय रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल वेकेंसी एक्जाम फॉर्म अगर आप भी भरे हैं तो आज का खबर आपके लिए है क्योंकि भारतीय रेलवे द्वारा कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था और इसका एग्जाम डेट जारी कर दिया गया है।
Railway RPF Constable Exam Date
आरपीएफ एग्जाम डेट की बात करें तो आपका एग्जाम आगामी महीने में 2 से 20 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी भारतीय रेलवे द्वारा अगर आप फॉर्म डाले हैं तो अच्छे से तैयारी कर लीजिएगा क्योंकि यह मौका दोबारा शायद आपको ना मिले।
विभगा का नाम : | रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) |
---|---|
पदों का नाम : | RPF Constable |
पदों की संख्या : | कुल 4208 पदों पर |
एग्जाम कैसे होगा : | Computer-Based Test (CBT) |
Exam Date : | 2 से 20 मार्च 2025 |
आरपीएफ कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 | 27-28 फरवरी 2025 तक (अपेक्षित) |
आधिकारिक वेबसाइट : | www.rpf.indianrailways.gov.in |
भारतीय रेलवे में पुलिस बल के 4208 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था, जिसका एग्जाम दो से 20 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी भारत के विभिन्न शहरों में तथा इसका एडमिट कार्ड 27 या 28 फरवरी को जारी कर दिया जाएगा, आपके एग्जाम डेट के 5,6 दिन पहले जारी किया जाता है, कभी-कभी इस बात का ध्यान रखें।
RPF Exam kaise hoga
- The exam will be a Computer-Based Test (CBT)
- The exam will be 90 minutes long and have 120 questions
- Candidates will receive one mark for each correct answer
- There will be no penalty for unanswered questions, but a negative marking scheme of one-third marks will be applied for incorrect answers
परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल के मुताबिक सीईएन आरपीएफ 02/2024 भर्ती परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में करवाया जायेगा। परीक्षा 2 से लेकर 20 मार्च तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न करवाई जाएगी।
हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक | टच करें |
---|---|
CG रोज़गार ग्रुप 1 | लिंक 1 |
CG जॉब्स ग्रुप 2 | लिंक 2 |
CG रोज़गार ग्रुप 3 | लिंक 3 |
Selection process
- Computer-Based Test (CBT)
- Physical Standard/Measurement Test (PST/PMT)
- Document Verification
- Medical Test
RRB RPF का एडमिट कार्ड कब आएगा ?
- The RPF Admit Card will be released by February 27, 2025
RRB RPF का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले आप निचे दिए गए लिबंक पर क्लीक करें या
- आरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in/ पर जाएं।
- अब आप अपने ईमेल id और पासवर्ड के जरिये लॉग इन करें
- फिर एडमिट कार्ड सेक्शन में जाएं
- जहा से आप अपना RPF Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं !