बैन हुआ ये बड़ा बैंक, टेंशन में आए हजारों लोग डूब गए पैसे ! दहशत में लोग RBI imposed restrictions on cooperative banks - CG Rojgar.com

बैन हुआ ये बड़ा बैंक, टेंशन में आए हजारों लोग डूब गए पैसे ! दहशत में लोग RBI imposed restrictions on cooperative banks

कोऑपरेटिव बैंक पर RBI ने लगाया प्रतिबंध : बैन हुआ ये बड़ा बैंक, टेंशन में आए हजारों लोग डूब गए पैसे ! दहशत में लोग RBI imposed restrictions on cooperative banksर‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) ने मुंबई के न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक (New India Co-Operative Bank) पर बैंक‍िंग कामकाज को लेकर प्रत‍िबंध लगाया गया है. इसके बाद बैंक की ब्रांच के बाहर खाते से पैसे निकालने के लिए ग्राहकों की लंबी लाइन लग गई. कुछ ग्राहकों ने बताया क‍ि बैंक उनके सवाल का जवाब नहीं दे रहा और उसकी कस्‍टमर सर्व‍िस हेल्‍पलाइन और ऐप भी काम नहीं कर रहा. बैन हुआ ये बड़ा बैंक, टेंशन में आए हजारों लोग डूब गए पैसे ! दहशत में लोग RBI imposed restrictions on cooperative banks

अगर आप भी बैंक में रखते हैं अपना पैसा तो, यह खबर आपके लिए है ,आज भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एक और बड़े बैंक को किया गया बन बैंकिंग कामकाज को लेकर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक (RBI Imposes Restrictions On New India Co-operative Bank ) पर अगर आपका भी पैसा यहां जमा है तो, यह खबर आपके लिए है।

अब जमा पैसा कैसे मिलेगा 

आईए जानते हैं न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक (RBI Imposes Restrictions On New India Co-operative Bank ) में अगर आपका पैसा जमा है तो, आपको कितने रुपए मिलेंगे बैंक कर के तहत आपको अपना जमा पैसा कैसे मिलेगा और कितना मिलेगा, इस आर्टिकल में हम आपको डिटेल के साथ बांटने वाले हैं।

See also  छत्तीसगढ़ स्वरोजगार योजनांतर्गत मिलेगा 10 हज़ार अनुदान « फॉर्म कैसे जमा करें

कोऑपरेटिव बैंक पर RBI ने लगाया प्रतिबंध

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा आज एक बड़ा एक्शन लेते हुए देश की एक बड़े बैंक पर बैंकिंग कामकाज को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है जिसको लेकर लोगों की प्रतिक्रिया आप देख सकते हैं नीचे दिए गए वीडियो पर किस तरह से अपना गुस्सा और टेंशन लेकर आए हैं लोग।

 केंद्रीय बैंक ने उठाया बड़ा कदम :

ये निर्णय RBI द्वारा वित्तीय स्थिरता और बैंक के लिक्विडिटी पोजीशन की जांच के बाद लिया गया है। सूत्रों की माने तो यदि यह फैसला नहीं लिया जाता तो बैंक की मौजूदा स्थिति में कभी सुभार नहीं होता और बैंक पूरी तरह डूब सकती थी। इसी वजह से ही जमाकर्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बैंक ने यह कदम उठाया है। वहीं दूसरी ओर इस खबर की सुचना मिलते ही मुंबई में अंधेरी के विजयनगर शाखा में भारी भीड़ उमड़ गई।

हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक टच करें
CG रोज़गार ग्रुप 1लिंक 1
CG जॉब्स ग्रुप 2लिंक 2
CG रोज़गार ग्रुप 3लिंक 3

अधिकारियों ने लागू किया कूपन सिस्टम :

अगर आपका पैसा लाकर में है या लॉकर में कोई कीमती चीज है तो आप इसको आसानी से निकाल सकते हैं, इसके लिए बैंक द्वारा कूपन सिस्टम लागू किया गया है ,कूपन सिस्टम के जरिए आप बैंक के अंदर जाकर अपना लॉकर में रखे सारा डॉक्यूमेंट और कीमती जेवरात निकाल सकते हैं, पैसा कब निकलेगा इसके संबंध में जानकारी नहीं दी गईहै।

पैसा कब तक डिपॉजिट रहेगा

लोगों का पैसा कब तक डिपॉजिट रहेगा तो इसकी जानकारी बैंक द्वारा दी जा रही है, जिसके मुताबिक 6 महीने तक आप बैंक से अपना पैसा नहीं निकाल सकते, ग्राहकों को डिपॉजिट इंश्योरेंस कवर मिलेगा 5 लाख रुपए तक इसकी भी जानकारी बैंक द्वारा दी जा रही है।

See also  CG वोटर लिस्ट 2025 कैसे डाउनलोड करें || मतदाता सूची में अपना नाम देखें

PM Kisan 19th Installment Date : कब आएगी पीएम किसान की 19वीं किस्त, देखें लाभार्थियों की लिस्ट?

मात्र 5 लाख रुपए तक का बीमा कवर मिलेगा 

लेकिन डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) के तहत जमाकर्ताओं को राहत देने के लिए 5 लाख रुपए तक का बीमा कवर मिलेगा। दरअसल किसी भी ग्राहक के खाते में अगर 5 लाख या उससे उससे कम रुपये है तो व्यक्ति बीमा क्लेम कर सकेगा। जिसके अब ग्राहकों को DICGC बीमा क्लेम के लिए आवेदन करना पड़ेगा। इस बैंक से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप RBI की वेबसाइट पर जाएं। साथ ही बैंक के अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते है और आगे की प्रक्रिया भी जान पाएंगे। इससे जुड़ी जानकारी के यहां के अधिकारियों से संपर्क बनाएं रखें।

नोट :- आशा करता हूं आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और इसके संबंध में और डिटेल जानकारी चाहिए तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जरूर ज्वाइन कर लें ताजा अपडेट पाने के लिए

10 वीं पास : डाक विभाग पोस्ट ऑफिस में 21413 पदों पर भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

close